मध्यप्रदेश में बिजली कटौती 2025: कब, क्यों और क्या हल है? --- गर्मी का मौसम आते ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली कटौती एक आम समस्या बन चुकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में 6-8 घंटे की लोड शेडिंग आम हो गई है। लोग परेशान हैं, व्यापारी नाराज हैं, और छात्र परीक्षा की तैयारी तक नहीं कर पा रहे। --- किन जिलों में सबसे ज्यादा बिजली कटौती? भोपाल: सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कटौती इंदौर: औद्योगिक क्षेत्रों में रात की शिफ्ट में परेशानी रायसेन और विदिशा: ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित --- बिजली कटौती के पीछे कारण क्या हैं? 1. बढ़ता तापमान और बिजली की मांग 2. पुराने ट्रांसफॉर्मर और लोड बैलेंसिंग की समस्या 3. कोयले की सप्लाई में रुकावट --- सरकार का क्या कहना है? ऊर्जा विभाग का कहना है कि मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और इमरजेंसी प्लानिंग की जा रही है। अगले 15 दिनों में 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया जाएगा। --- जनता क्या कर सकती है? जरूरी उपकरणों के लिए इन्वर्टर और सोलर विकल्प अपनाएं शाम के समय बिजली की खपत को सीमित रखें बिजली विभाग के ऐप या वेबसाइट ...