Skip to main content

Posts

Showing posts from July 12, 2025

जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भोपाल ज़िला में जारी

*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भो पाल ज़िला में जारी जमीअत उलमा जिला भोपाल ऑफिस भोपाल व जिले की तीनो तहसील में किया जा रहा लगातार *जमियत उलमा ए हिंद* का सदस्यता अभियान *जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माईल बैग ने बताया के जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की सरपरस्ती में पूरे प्रदेश में मेंबर साज़ी का काम किया जा रहा हे इसी सिलसिले की कड़ी में भोपाल ज़िले में भी मेंबर साज़ी का काम जोर शोर से जारी हे ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की सबसे बडी ओर देश की सबसे पूरानी संस्था जमिअत उलमा ए हिंद* की सदस्यता ग्रहण कर मुस्लिम समाज की सबसे बडी जमात से जुड कर खुद को और *जमीअत उलमा ए हिन्द को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिला जमीअत के मेंबरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी तादाद में अपनी अपनी तहसील व वार्डों में जमीअत उलमा के मेंबर बनाए और मेंबर साज़ी का काम गली गली और घर घर पहुंच कर जारी रखे हुए हैं संपादक महोदय इस खबर को अपने अखबार में लगाने की कृपा करें*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भोपाल ज़िला में जारी जमीअत ...

मध्यप्रदेश में बिजली कटौती 2025: कब, क्यों और क्या हल है?

मध्यप्रदेश में बिजली कटौती 2025: कब, क्यों और क्या हल है? --- गर्मी का मौसम आते ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली कटौती एक आम समस्या बन चुकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में 6-8 घंटे की लोड शेडिंग आम हो गई है। लोग परेशान हैं, व्यापारी नाराज हैं, और छात्र परीक्षा की तैयारी तक नहीं कर पा रहे। --- किन जिलों में सबसे ज्यादा बिजली कटौती? भोपाल: सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कटौती इंदौर: औद्योगिक क्षेत्रों में रात की शिफ्ट में परेशानी रायसेन और विदिशा: ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित --- बिजली कटौती के पीछे कारण क्या हैं? 1. बढ़ता तापमान और बिजली की मांग 2. पुराने ट्रांसफॉर्मर और लोड बैलेंसिंग की समस्या 3. कोयले की सप्लाई में रुकावट --- सरकार का क्या कहना है? ऊर्जा विभाग का कहना है कि मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और इमरजेंसी प्लानिंग की जा रही है। अगले 15 दिनों में 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया जाएगा। --- जनता क्या कर सकती है? जरूरी उपकरणों के लिए इन्वर्टर और सोलर विकल्प अपनाएं शाम के समय बिजली की खपत को सीमित रखें बिजली विभाग के ऐप या वेबसाइट ...