Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

यूपी गोरखपुर में 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज

 रात में यह चेकिंग किस बात की हो रही है। हम लोग क्या आतंकवादी हैं ? सोते हुए इंसान को आप लोग उठाकर डिस्टर्ब कर रहे हैं! जी बस इतना सुनना था कि पुलिस वालों ने इसको मारना शुरू कर दिया और मार-मार कर घसीटते हुए होटल से बाहर लेकर आए और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया जी हां यह कहानी है मृतक मनीष गुप्ता की जिसने पुलिस वालों से सिर्फ यह पूछ लिया कि हम लोग आतंकवादी हैं क्या। सोते हुए इंसान को डिस्टर्ब कर रहे हैं आप लोग। दरअसल यह मामला है यूपी के गोरखपुर का जहां अपने दोस्तों के बुलाने पर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता, प्रदीप चौहान, गोरखपुर आए हुए थे! चंदन के मुताबिक, सभी दोस्त रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस करते हैं। चंदन हमेशा अपने दोस्तों को गोरखपुर में हो रहे विकास के बारे में बताता रहता था। दोस्तों की काफी दिनों से प्लानिंग थी कि एक बार गोरखपुर घूमने आएंगे। और रात को 12:30 बजे पुलिस चेकिंग के लिए होटल में आती है। और सभी से आईडी प्रूफ मांगते हैं दोनों आईडी प्रूफ दिखा देते हैं पर मनीष सो रहा था। जब मनीष को जगा कर पूछा गया तो मनीष ने कहा हम लोग क्या आतंकवादी हैं ज...

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ को दिल का दौरा पड़ा।

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उनके सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक इंजमाम-उल-हक को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. इंजमाम की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई. मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की हालत अभी स्थिर है और डॉक्टर्स उनपर पूरी निगरानी रखे हुए हैं. इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द हो रहा था, जिसके बाद टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में ही इस बात का खुलासा हुआ कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसी के बाद इंजमाम उल हक की एंजियोप्लास्टी की गई.

रायसेन - शिकारियों ने वन रक्षक को मारी गोली। गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार।

*ब्रेकिंग*  *PS उदयपुरा* रायसेन - शिकारियों ने वन रक्षक को मारी गोली। गोली मारने के बाद आरोपी हुए फरार। शिकार करने से वन रक्षक ने  लोगों को था रोका। एक शिकारी से बंदूक छुड़ाते समय दूसरे शिकारी ने वन रक्षक को मारदी गोली। हेल्पर ने घायल वन रक्षक को पहुंचाया अस्पताल। वन रक्षक के हाथ में आई गंभीर चोट, ईलाज जारी। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज।

रास्ते में पड़े घायल युवक को इमरान प्रतापगढ़ी ने पहुंचाया हॉस्पिटल।

इमरान प्रतापगढ़ी ने रास्ते मे पड़े घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर पहुँचाया अस्पताल। मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चैयरमैन हिंदुस्तान के मशहूर शायर व मुरादाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय चैयरमैन बनने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे के लिए मुरादाबाद आए हुए थे उनके जगह जगह कार्यक्रम थे सभी जगहों के कार्यक्रम करने के बाद दूसरे दिन जब इमरान प्रतापगढ़ी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे कि थाना कटघर के ताजपुर माफ़ी में एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़त हो गई थी। जिसके बाद घायल एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ था तभी अचानक वहां से इमरान प्रतापगढ़ी काफ़िला भी निकल रहा था सड़क पर पड़े युवक पर राष्ट्रीय चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी की नज़र पड़ गई तो तुरंत ही इमरान प्रतापगढ़ी ने अपना काफ़िला रुकवाया और सड़क पर पड़े घायल युवक को अपने चार पहिया वाहन में डालकर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुँचकर इमरान प्रतापगढ़ी ने उस युवक का उपचार करवाया और घयल युवक को युवक के घर तक प...

थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया।https://youtu.be/VMXJH097oP8

थाना तलैया क्षेत्र में ससुराल में कैद महिला को सीएसपी बिट्टू शर्मा ने तत्काल प्रभाव से छुड़वाया। बुधवारा क्षेत्र में महिला को ससुराल पक्ष में कैद करके रखा था एक बंद कमरे में। युवती के साथ कई दिन से की जा रही थी मारपीट डर की वजह से पुलिस को नहीं बता पा रही थी अपनी आपबीती। निर्भया महिला स्वधार की संचालक समर ख़ान को पीड़ित युवती बराबर व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए बता रही थी अपनी आपबीती। निर्भया महिला सुधार के संचालक में डीएसपी बिट्टू शर्मा से संपर्क कर टीम के साथ ससुराल में क़ैद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग दो माह पहले शाह फ़ैसल के साथ  हुई थी युवती की शादी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 125 वी जयंती के मौके पर भाजपाइयों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 125 वी जयंती के मौके पर भाजपाइयों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जा रहा है।  आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में विशाल जन समूह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलीम,नितिन दुबे,रविंद्र अवस्थी,राजीव श्रीवास्तव, शरण खटीक,विनोद बघेला,पुष्पेंद्र जैन आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूम धाम से पूरा देश मना रहा हैं। पूर्व विधायक मम्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल सिद्धांत जो है अंतोदय और समाज...

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात शुरू हो चुकी है।

LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात शुरू हो चुकी है। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं।तस्वीरों में नजर आया कि जो बाइडन और पीएम मोदी आस-पास बैठे थे। दोनों ही नेता गंभीर मसले पर चर्चा करते हुए नजर आए। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा है कि इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जलवायु परिवर्तन, कोरोना समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत होगी। व्हाइट हाउस के बाहर भी इस मुलाकात को लेकर यहां लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मुलाकात से पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है। दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुयी है लेकिन उस समय बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरि...

डायल-100 सेवा एक ट्वीट/ फेसबुक मैसेज पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी

प्रेसनोट दिनाँक 24-09-2021  डायल-100 सेवा एक ट्वीट/ फेसबुक मैसेज पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी                     मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा अपनी त्वरित आपातकालीन पुलिस सहायता के लिए देश –विदेश में लोकप्रिय हो चुकी है । दुनिया की प्रथम राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 अभी तक 1.19 करोड़ से अधिक स्थानों पर पहुँचकर पुलिस सहायता उपलब्ध करा चुकी है ।  डायल-100 सेवा में पीड़ित या सूचनाकर्ता द्वारा  किए गए सिर्फ एक फोन कॉल पर ही डायल-100 के प्रदेश भर में तैनात 1000 डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन  लोगों तक मदद पहुँचाते हैं । डायल-100 सेवा के चालू होने से प्रदेश भर में एक सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है तथा पुलिस के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है । महिलाएँ एवं बुजुर्ग जो अपनी परेशानी बताने थाने तक नहीं पहुँच पाते थे वो केवल एक कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर रहे हैं । यद्यपि डायल-100 सेवा एक फोन कॉल आधारित सुविधा है फिर भी जो लोग अपनी व्यथा फोन कॉल के माध्...

भारत में कोरोना वायरस खत्म, तीसरी लहर नहीं आएगी, एम्स के डायरेक्टर का दावा -

भारत में कोरोना वायरस खत्म, तीसरी लहर नहीं आएगी, एम्स के डायरेक्टर का दावा -   भारत के सबसे बड़े और दुनिया भर में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नई दिल्ली (All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोनावायरस खत्म हो गया है।  डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत में तीसरी लहराने की संभावना अब ना के बराबर रह गई है। कोरोनावायरस अब महामारी नहीं रहा बल्कि सिर्फ सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारी की तरह रह गया है। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्तर पर पहली बार किसी ने तीसरी लहर को लेकर इस प्रकार का बयान दिया है।  डॉक्टर गुलेरिया का बयान उस समय आया है जबकि दक्षिण भारत के कुछ राज्य कोरोनावायरस के कारण काफी परेशान हैं और इसी सप्ताह हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बड़ी संख्या में संक्रमण पाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्कूल 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

शहंशाह ए जज़्बात ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार झीलों की नगरी भोपाल में जब आए तब क्या हुआ था

दिलीप कुमार जब भोपाल आए शहंशाह ए जज़्बात ट्रेजेडी किंग  दिलीप कुमार झीलों की नगरी भोपाल में जब आए तब क्या हुआ था दोस्तों हम बात कर रहे हैं युसूफ ख़ान की जिनको को लोग शहंशाह ए जज़्बात ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं जैसा कि आपको पता है कि अब दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे हैं उनका लंबी बीमारी के चलते बुधवार बात जुलाई दो हज़ार इक्कीस को सुबह के वक़्त इंतक़ाल हो गया है और उसी दिन दिलीप कुमार साहब को जुहू के क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ऐ ख़ाक़ किया गया  दिलीप कुमार की बीवी सायरा बानो जो कि दिलीप कुमार साहब से बीस साल छोटी थी सायरा बानो के साथ भी दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में अदाकारी करी है  सायरा बानो दिलीप कुमार साहब को साहब और कोहिनूर कहकर पुकारती थी।  दिलीप कुमार ने एक शादी और की थी लेकिन वह ज्यादा लंबे वक़्त तक निभ नहीं पाई। अब सायरा बानो जी का दिलीप कुमार साहब के बग़ैर जीना बड़ा मुश्किल है अभी हाल ही में ख़बर आई थी कि सायरा बानो भी बीमार हैं ख़ैर दोस्तों मैं बात कर रहा करना चाह रही थी कि जब दिलीप कुमार साहब और ...

मध्यप्रदेश में अगर शराब बंद नहीं हुई तो मैं सड़कों पर आ जाऊंगी । सरकार को उमा भारती की खुली चुनौती

 प्रदेश में बढ़ते शराब के कारोबार पर बंदिश लगाने पर उतारू पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने आज अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुले तौर पर चेतावनी दी कि 15 जनवरी तक का समय दे रही हूं अगर जब तक जागरूकता से शराब बंदी हो गई तो ठीक है वरना सड़क पर उतर जाऊंगी,  उमा भारती की इस बात का कांग्रेस ने समर्थन किया है भारतीय जनता पार्टी का बयान आया है कि कांग्रेस अपनी टांग बीच में ना लाएं अब ऐसा बयान उमा भारती ने क्यों दिया यह बात समझ में नहीं आ रही यह बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से क्यों कहीं यह समझ से परे है यह बात वह शिवराज जी चौहान से अभी विचार-विमर्श करके अपनी बात रख सकती थी और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी बातचीत करके कोई रास्ता निकाल सकती थी अब बीजेपी के अंदर आपसी फूट पड़ रही है या वाकई उमा भारती जी प्रदेश में शराब बंद कराना चाहती हैं यह क्या सियासी ड्रामा होने वाला है अभी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की ट्रैप कार्यवाही ! शोभाराम परमार ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार!

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की ट्रैप कार्यवाही ! *किसान के कुआँ से लिया ज़रूरत पर पानी, बिल भुगतान के बदले माँगी रिश्वत* मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर शोभाराम परमार ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार!!*मुख्य नगर पालिका नगर परिषद जिला मंदसौर के  मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा 5000 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। *//क्या था पूरा मामला//*-- आवेदक  कन्हैया लाल धाकड़ पिता पन्ना लाल धाकड़ निवासी ग्राम नगरी तहसील दलोदा Jila मंदसौर ने दिनांक 15/9/21 को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान से शिकायत की थी कि नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था मेरे द्वारा टेंडर भरा गया जिस पर नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा दिनांक 3 2021 को मेरे नाम से कार्य आदेश जारी कर मुझे प्रतिदिन मोटर चालू कर पानी सप्लाई करने का पत्र प्राप्त हुआ था उक्त मेरे द्वारा अपने कुवे से पानी सप्लाई करने के कार्य हेतु मुझसे नगर परिषद नगर जिला मंदस...

राहुल गांधी के हिन्दू देवी-देवताओं पर बयान पर मचा सियासी बवाल

आदाब न्यूज़ ट्वेंटी प्लस में आपका स्वागत है राहुल गांधी के हिन्दू देवी-देवताओं पर बयान पर मचा सियासी बवाल- मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान.. राहुल गांधी इच्छाधारी है.. धार्मिक पर्यटन पर जाते है.. ऐसा बयान उनके बालपन को दिखाता है.. संघ के बारे में बोला तो मन को पीड़ा हुई.. वो संघ को नहीं समझ पाएंगे.. मूल विदेशी होगा तो ऐसा होगा.. कानून विशेष से राय लूंगा फिर FIR दर्ज कराएंगे. भोपाल से faraz khan की रिपोर्ट

मैं अपनी पूरी क्षमता से भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की सेवा करता रहूंगा : विराट कोहली

 विराट कोहली मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं।  मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया।  मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था - लड़के, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय जिन्होंने हमारे जीतने के लिए प्रार्थना की।  कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 वर्षों में सभी 3 प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 वर्षों से नियमित रूप से कप्तानी करने पर मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्थान देने की आवश्यकता है।  टेस्ट और वनडे क्रिकेट में।  मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ते हुए एक बल्लेबाज के तौर पर टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा.  बेशक, इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत समय लगा।  अपने करीबी लोगों, रवि भाई और रो...

भारत की आजादी के लिए मुस्लिम उलेमाओं ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी है उनका मक़सद आपसी भाईचारा और वतन से मोहब्बत था : हाफ़िज़ इस्माइल बैग

भारत की आजादी के लिए मुस्लिम उलेमाओं ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी है उनका मक़सद आपसी भाईचारा और वतन से मोहब्बत था : हाफ़िज़ इस्माइल बैग मध्य प्रदेश जमीयत उलेमा ए हिंद मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष हाफिज इस्माइल ने कहा है कि जमीयत उलेमा ए हिंद की स्थापना भारत के संविधान और भाईचारे को कायम रखने की है इसी उद्देश्य से जंगे आजादी में मुस्लिम उलेमाओं ने अपनी जान की कुर्बानी देश के लिए इस तरह से पेश की है कि वह स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है उनका मक़सद वतन से मोहब्बत और संविधान की सुरक्षा जिसमें सब को सम्मान और सब की सुरक्षा सभी धर्मों सभी वर्गों को संविधान के अनुसार अपना धर्म मानने की आजादी और भारतीय परंपरा अनुसार भाईचारा कायम रखने की दुनिया जमीयत उलेमा ए हिंद के दस्तूर में मौजूद है जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माइल का कहना है कि इतिहास बताता है कि जितनी शिद्दत से लोग नफरत फैलाते हैं उतनी ही शिद्दत से लोगौ में मोहब्बत भी हो जाती है थोड़ा देर लगती है लेकिन सच्चाई और ईमानदारी के आगे एक दिन झूठ और बनावटी लोगों को जोड़ना पड़ता है और महान देश की खूबसूरती है आपसी भाईचारा और स...

रिवाल्वर गर्ल का इस्तीफ़ा हुआ मंजूर। सोशल मीडिया से सुर्खियों में आई थीं

कानपुर, सोशल मीडिया से सुर्खियों में आई रिवाल्वर गर्ल जिसने सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ वीडियो अपलोड किया था । कानपुर की आगरा में तैनात रही महिला सिपाही का इस्तीफ़ा स्वीकार हो गया।मूलरूप से औरैया के बेला की रहने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का कानपुर नगर के कल्याणपुर में भी घर है। कानपुर में रहकर उसने पुलिस भर्ती की तैयारी की थी और वर्ष 2020 में पुलिस आरक्षी पद पर भर्ती हुई थी। झांसी में ट्रेनिंग के बाद इसी वर्ष आगरा के एमएम गेट थाने में पहली तैनाती मिली थी। इस्तीफ़ा स्वीकार होने की वजह से अब वे बेरोजगारी की कागार पर है और नौकरी जाने से अब वह बहुत दुखी हैं। और उन्होंने कहा कि मैंने भावुक होकर इस्तीफा दिया था मैं एक ट्रेनिंग सिपाही थी और मुझे सही जानकारी नहीं थी क्या ग़लत है और सही क्या है। मुझे उम्मीद थी कि मुझे समझा जाएगा और मैं मान जाऊंगी। फिलहाल समझ नहीं पा रही हूं कि आगे क्या करूंगी।प्रियंका ने बताया कि इस्तीफा स्वीकार होने का विभाग ने कागज थमा दिया है। इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि ट्रेनिंग का डेढ़ लाख रुपया देना होगा। यह भी लिखा है कि उसके पर...

हर दल एक जैसी सोच रखें, नफरतें खत्म हो जाएंगी: दिग्विजय सिंह

हर दल एक जैसी सोच रखें, नफरतें खत्म हो जाएंगी: दिग्विजय सिंह भोपाल, (आरएनएन)। राजधानी में रविवार को मौसम और माहौल बदला-बदला था। बड़े तालाब से वीआईपी रोड पर झांकती लहरें भी इठला रहीं थीं। मौजों में भी रवानगी पहले से कहीं ज्यादा थी। यहां मौजूद हर शख्स खुद पर गर्व कर रहा था। दरअसल शहर की ऐसी शख्सियतों का आज एजाज किया जा रहा था, जो पिछले कई दशक से अपने क्षेत्र में ना सिर्फ खिदमत कर रही थीं बल्कि भोपाल शहर का नाम दुनिया में रोशन कर चुकी हैं। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मुल्क के मशहूर शायर मौजूद थे। संस्था हम एक हैं ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। इनका हुआ सम्मान... इस दौरान शिक्षाविद प्रो शकूर खान, फिल्म और टीवी कलाकार राजीव वर्मा, ओलंपियन ईनाम उर रहमान, पत्रकार आरिफ अजीज के अलावा शायर मंजर भोपाली एवम जफर सेहबाई को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए सम्मानित शख्सियतों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर हो...

रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र में पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त 03 घायल व्यक्तियों को, डायल-100 सेवा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी मे भर्ती कराया।         जिला रायसेन के थाना सिलवानी क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पम्प के पास गैरतगंज रोड पर मोटर साईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है।घटना की सूचना कॉलर ने दिनाँक 11-09-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल रायसेन जिले की डायल-100 वाहन क्र.06 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि तुलसीराम लोधी और पायलेट अबरार खान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मेन रोड पर पालतू पशु सामने आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने तत्काल एफ.आर.व्ही. वाह...

यंग्स थिएटर का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर। अपने अभिनय जोहर को दिखाएं।

यंग्स थिएटर का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर किसी भी उम्र के नए लोग अगर यंग्स थिएटर का हिस्सा बनकर मैरे निर्देशन में नवंबर माह में प्रस्तावित 5 दिवसीय नाट्य समारोह में होने वाले नाटकों में अभिनय व नेपथ्य में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं तो आज ही अपनी डिटेल्स और फ़ोटो इस वाट्सअप नम्बर 94251 85830 पर भेजें। faraz khan

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न---

Bandhavgarh सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न --- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी में 9 से 10 सितंबर तक दो दिवसीय एआईटीई प्रशिक्षण और विभागीय समीक्षा बैठक संपन्‍न। इसमें पीएस वन, पीसीसीएफ और एचओएफएफ, पीसीसीएफ वन्यजीव, एमडी एमपी वन विकास निगम और निदेशक एसएफआरआई भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ वाई झाला, डीन और कमर कुरैशी के साथ-साथ सभी वन प्रभागों के छह मास्टर ट्रेनर और वन रक्षक थे। Bandhavgarh

आम भारतीयों की आवाज बनेगी आम भारतीय पार्टी

प्रेसवार्ता  आम भारतीयों की आवाज बनेगी आम भारतीय पार्टी भोपाल। आम भारतीय पार्टी अब मध्यप्रदेश में कदम रखने जा रही है विगत 70 वर्षो से मध्यप्रदेश में कई पार्टीयों ने राज किया लेकिन आर्थिक परिस्थितियों मंें आज भी मध्यप्रदेश बहुत पिछडा हुआ है। यह बात आज किसी से छीपी नही है। लेकिन अब हमारा मध्यप्रदेश उन बुलंदियों को छुयेगा जिसका सपना मध्यप्रदेश की जनता ने देखा था आम भारतीय पार्टी मध्यप्रदेश में 12 सिंतबर 2021 को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मध्यप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर आम जनता के बीच में पहुचेगी। आम भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिलावट ने कहा कि मैं कई पार्टीयों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुका हूॅ लेकिन हर पार्टी ने मध्यप्रदेष की जनता का सिर्फ शोषण किया है यह सब मुझसे देखा नही गया चूकि में मध्यप्रदेष का निवासी हूॅं। मध्यप्रदेष के ऐसे हालात में देख नही सकता हूॅ इसलिए कई वरिष्ठजनों से विचार विमर्श कर आम जनता की लडाई लडने के लिए आम भारतीय पार्टी का गठन किया। आम भारतीय पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी। तथा लोकसभा चुनाव, विभिन्न राज्यों ...

मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेड बॉडी मिली ! 1 की तलाश जारी

मिनी पचमढ़ी में डूबने से भोपाल के 3 युवकों की मौत, 2 की डेडबॉडी मिली 1 की तलाश जारी भोपाल से घूमने आए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत। ख़ामखेड़ा पुलिस चौकी देहात थाना विदिशा जिले के हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास के कुंड में लगभग 100 फीट ऊपर से गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। घटना सुबह 6:00 बजे की वताई जा रही है। मृतक भोपाल के निवासी वताऐ जा रहे है।  विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने  बताया कि डूबने वालो में दो की डेड बॉडी मिल गई है एक कि तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। अमित पटेल ,अभय शर्मा ,मोहित शर्मा दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गए पेर फिसलने हुआ हादसा।

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ्तार  जोन 12 में नगर निगम कर्मचारी ड्यूटी के दौरान खेल रहे थे जुआ पुलिस ने किया नगर निगम कर्मचारियों को जुआ खेलते गिरफ्तार  जोन 12 में शराब के बाद जुआ खेलने का मामला आया सामने जुआ और शराब के लिए मशहूर हुआ  जोन 12  नगर निगम कार्यालय सरकारी तंखा ़़़ लेकर जुआ  में उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी गिरफ़्तार वार्ड 44 के थाना ऐशबाग क्षेत्र का मामला पुलिस को देखते ही जुआरियों के बीच मची भगदड़  1 आरोपी को डायल हंड्रेड पुलिस ने मौक़े से किया गिरफ़्तार अन्य पुलिस को देखते ही हुए फ़रार

रतलाम में यात्रियों से भरी बस रपटे पर लटकी

रतलाम रतलाम में यात्रियों से भरी बस रपटे पर लटकी:कुडैल नदी में पानी के तेज बहाव के बीच ड्राइवर ने उतारी बस; बीच पुलिया में लटक गई, चीख-पुकार मचने पर गांव वालों ने बचा https://youtube.com/shorts/g1hpliELnUA? रतलाम में शुक्रवार को कुडैल नदी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस पुलिया पार करते समय रपट पर लटक गई। बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। दरअसल देर रात हुई बारिश के बाद कुडैल नदी पर बनी रपट पर पानी बह रहा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण

रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण  🌟 रातापानी अभयारण्य स्थित देलाबाडी विश्राम गृह मे 3 दिवसीय रातापानी वन्य जीव अभयारण्य मे तितली सर्वेक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री असीम श्रीवास्तव आई.एफ.एस. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) द्वारा सर्वप्रथम रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया। 🌟  रातापानी वन्य जीव अभयारण्य का यह प्रतीक चिन्ह न केवल रातापानी क्षेत्र के 10000 वर्षों के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है, साथ ही रातापानी क्षेत्र की विशिष्टताओ को भी अपने अंदर समाहित किये हुये है। प्रतीक चिन्ह का आकार भीमबैठका की गुफाओ की प्रसिद्ध जू रॉक्स से प्रेरित है। प्रतीक चिन्ह में दर्शाये गये वन्य प्राणियों की आकृतियाँ भीमबैठका के प्रसिद्ध शैल चित्रो से प्रेरित है, जो इस क्षेत्र में मानव एवं वन्य प्राणियों के सदियों से चले आ रहे सहअस्तिव को दर्शाता है। 🌟 प्रतीक चिन्ह में मुख्य स्थान बाघ को दिया गया है, जो रातापानी वन्य जीव अभयारण्य का मुख्य आकर्षण है। अभयारण्य मे बाघों की संख्या 40 से अधिक है जो कई राष्ट...