एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जिले में मध्यप्रदेश दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने उमंग भवन एनटीपी के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। पुलिस की टुकड़ी ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ दिलाई। कलेक्टर द्वारा दिलाई गई शपथ को दोहराते हुए लोगों ने कहा कि मैं सत्य निष्ठा से यह संकल्प लेता हूँ कि अपने मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूँगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेशवासियों के कड़े परिश्रम और सरकार की विकासमूलक नीतियों