बच्चों की टॉफी, चाकलेट , जैली आदि के नमूने जाँच के लिए भेजे


    स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर  जिले में " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान युद्ध स्तर पर जारी है । भोपाल जिले मे आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से बच्चों के द्वारा उपयोग में ली जाने वाली चॉकलेट, जैम, च्युइंग गम, जैली, टॉफ़ी, चॉकलेट केक टोमैटो केचप  के  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि शहर में बच्चों के लिए कई प्रकार के खाद्य वस्तुये बिक रही है । कलकेटर श्री तरुण कुमार पितोड़े ने निर्देश जारी कर कहा था कि बच्चों के लिए बेचे जाने वाले वस्तुओ कि लगातार जाँच हो विशेषकर यह देखे की एक्सपायरी डेट की वस्तुये और मिसब्राण्ड का सामान नही बिके।  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए है।


Comments