Skip to main content

Posts

Showing posts from November 27, 2019

महत्त्वपूर्ण जानकारी महत्त्वपूर्ण नंबर

*(मध्य-प्रदेश के जिला व्हीकल कोड )* 🔻M.P -- 01  राज्यपाल 🔻M.P -02  म.प्र. शासन 🔻M.P -- 03  म.प्र पुलिस  🚖 M.P - 04  भोपाल 🚖.M.P - 05  होशंगाबाद 🚖 MP -  06  मुरैना  🚖 M.P - 07.  ग्वालियर 🚖 M.P - 08.  गुना 🚘 M.P - 09.   इन्दौर 🚘 M.P - 10.   खरगौन 🚘 M.P - 11.   धार  🚘 M.P - 12.  खंडवा 🚘 M.P - 13    उज्जैन 🚘 M.P - 14.    मन्दसौर 🚘 M.P - 15.   सागर 🚘 M.P - 16.   छतरपुर 🚘 M.P - 17.    रीवा 🚘 M.P - 18.    शहडोल 🚘 M.P - 19.    सतना 🚘 M.P - 20.    जबलपुर 🚘 M.P - 21.    कटनी 🚘 M.P - 22.   सिवनी 🚘 M.P - 28.    छिन्दवाड़ा 🚘 M.P - 30.    भिन्ड 🚘 M.P - 31.     श्योपुर 🚖 M.P - 32.     दतिया 🚖 M.P - 33.     शिवपुरी 🚖 M.P - 34.     दमोह 🚖 M.P - 35.     पन्ना 🚖 M.P - 36.     टीकमगढ़  🚖 M.P - 37.     सीहोर 🚖 M.P - 38. ...

भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान

भारत के संविधान निर्माता के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पहचाना जाता है। इन्होंने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है। यह दुनिया के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया। इसे विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है, जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं। यह हस्तलिखित संविधान है जिसमें 48 आर्टिकल हैं। इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का वक्त लगा था।

ओशो महोत्सव

महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन जबलपुर द्वारा 11 से 13 दिसम्बर तक तरंग प्रेक्षागृह एवं शहीद स्मारक प्रांगण में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न स्थानों से ओशो अनुयायी भाग लेंगे।      ओशो महोत्सव की तैयारियों के संबंध में 29 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के सभाकक्ष क्रमांक 57 में बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री भरत यादव करेंगे।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए भारत सरकार द्वारा मॉडल के रूप में चयनित भोपाल जिले के दो गांव

    मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए भारत सरकार द्वारा मॉडल के रूप में चयनित भोपाल जिले के दो गांवों में स्वावलंबी और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से आज विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को भारत सरकार के प्रतिनिधि डॉ. मनीष कुमार शर्मा और अपर संचालक कृषि श्री बीएस सहारे ने कृषि के नवाचारों को कृषकों को विस्तार से बताया।      आज बैरसिया के कोलूखेड़ी और फंदा के खारखेड़ी में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। डॉ. मुनीष कुमार द्वारा बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने में किसानों को समन्वित खेती करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन, उद्यानिकी एवं मत्स्यपालन आवश्यक है। मृदा के निर्माण में हजारों साल लगते है अत: उसको क्षरण से बचाने के उपाय जरूरी है। किसानों की आय बढ़ाने में लागत को कम करना महत्वपूर्ण घटक है, इसमें स्वाईल हेल्थ कार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण है जिसे किसानों को समझना बहुत आवश्यक है।    अपर संचालक श्री सहारे द्वारा बताया कि खेती बिना पशुधन के नहीं की जा सकती, पशुओं से प्राप्त गोबर का उपयोग खाद बनाने में किया जाता है। इस खाद क...

अब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया

    हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली जनसुनवाई आम लोगो के समस्याओं का त्वारित निराकरण करने का शसंक्त माध्यम है। जनसुनवाई के दौरान आम लोग अपनी समस्याओं से सीधे कलेक्टर को अवगत कराते है। तथा जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है।      आज की जन सुनवाई के दौरान जिले के जनपद पंचायत चितरंगी अतर्गत ग्राम सोलन सें आये हुये 65 वर्षीय श्याम लाल ने जन सुनवाई कर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज को अपना आवेंदन देते हुयें कहा कि साहब मुझे कम सुनाई देता है। मुझ एक सुनाई देनी वाली मशीन दिलावा दीजिये पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा तत्काल जनसुनवाई में उपस्थित निःक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि तत्काल अब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाये। जनसुनवाई के दौरान ही कुछ ही समय पश्चात अंब्दुल कादिर को श्रवण यंत्र मुहैया कराया गया। श्रवण यंत्र मिलते ही अंब्दुल कादिर के चेहरे में मुस्कुराहट लौटी आई। उन्होनें ने कहा कि अब मुझे सुनने में परेशानी...

पवार का शातिर खेल बीजेपी हो गई फेल,, वीडियो देखें

अवैध शराब की बडी खेप और बाइक के साथ पकडा शातिर तस्कर को

इंदौर,26 नवम्बर 2019 । इंदौर जिलाधीश श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल" बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 27.11.2019 को के कंट्रोलर संतोष सिंह कुशवाहा एवं एडीओ वीके वर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी मीरा सिंह, उपनिरीक्षक की  टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय और संग्रह के विरुद्ध बडी कार्रवाई की गई।   यह कार्यवाही मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विशनौदा मोड पर शातिर तस्कर राजकुमार सोनगरा पिता रामचंद्र 45 वर्ष निवासी विशनौदा को मोटरसाइकिल से अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी   के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की  धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के आधिपत्य से 150 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 9000 हजार रुपये,175 पाव लाल मशाला कीमती 14000 रुपये और जप्त वाहन हीरो स्प्लेंडर प्रो (एमपी09एनवी 5746) कीमती 40000 हजार रुपए= क...

15 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम

  उज्जैन S.P.श्री अतुलकर ने 8 थानों के 15 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की उद्घोषणा की  5000/- के इनामी बदमाश थाना माधवनगर मैं 307 एवं अन्य गंभीर धाराओं में फरार (1)आनंद (2)चंदन पिता दयाराम गोमे नि. किशनपुरा  *थाना कोतवाली 307 एवं अन्य गंभीर धाराओं में (3)मोनू उर्फ चिड़िया उर्फ नितिन पिता राजू राव नि.दुग्‍गड परिसर  3000/- के ईनामी बदमाश  थाना महाकाल 307 अन्य गंभीर धाराओं में फरार  (1)सत्तू उर्फ सत्‍यनारायण पिता रामेश्वर पटेल (2)दीपक (3) मन्‍नु उर्फ मनोज पिता सत्‍यनारायण पटेल  नि. ग्राम टकवासा(4)विकास पिता पदमसिह आंजना नि.चिंतामण जवासिया थाना खाराकुआ 353 एवं अन्य धाराओं में फरार  (5)सेवाराम (6)नाथू पिता लक्ष्मीनारायण गहलोत नि. बुधवारिया एवं अकंपात*।थाना नीलगंगा 420 मैं फरार (7)सचिन पिता मिश्रीलाल पटेल नि.ग्राम कछालिया (इंदौर)  2000/- के इनामी बदमाश  थाना महाकाल 452 एवं अन्य धाराए (1)मुनव्वर पिता उस्मान गनी नि.बेगमबाग, थाना नीलगंगा 307 एवं अन्य धाराओं में(2) धर्मेंद्र उर्फ नाना पिता पर्वत जागीरदार नि. जयसिंहपूरा  थाना चिमनगंज...

मैं गिरा नहीं हूं यह तो मेरा स्टाइल है,, कादर खान की कॉमेडी वीडियो

ठाकरे की ताजपोशी की तैयारी

मौलाना साद साहब की भोपाल इज्तिमा में दुआ

3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस

 प्रति वर्ष की भांति 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। दिव्यांगजनों के लिए कुर्सी दौड़ 100 मीटर दौड़, बर्तन में बॉल डालना, रस्साकशी, रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक संगीत, गान वादन सहित अन्य प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

कीर्ति शर्मा की सुधारी माली हालत

    ग्राम सेमई निवासी श्रीमती कीर्ति शर्मा पत्नि जितेन्द्र पाठक को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने किराना दुकान मालिक बना दिया। यह सब जिला उद्योग केन्द्र मुरैना के सहयोग से हुआ है। अब कीर्ति की माली हालत सुधर गई है।      कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सेमई निवासी श्रीमती कीर्ति शर्मा बी.एस.सी. उत्तीर्ण होने के बाबजूद कहीं कोई रोजगार नहीं मिला। श्रीमती कीर्ति शर्मा आये दिन अपने पति को कोसती थी कि मैं बी.एस.सी. पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी आपका कोई सहयोग नहीं कर पाती। श्रीमती शर्मा के पति जितेन्द्र पाठक एक दिन समाचार पत्र पढ़ रहे थे, समाचार पत्र में जिला उद्योग केन्द्र का स्वरोजगार संबंधी समाचार प्रकाशित हुआ, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करने के लिये 7 लाख से 10 लाख रूपये तक का ऋण किराना दुकान या अन्य लघु उद्योग खोलने के लिये दिये जाने का था। श्रीमती कीर्ति शर्मा ने पति के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र पहुंचकर किराना दुकान के लिये आवेदन प्रस्तुत कर दिया। कुछ समय बाद आवेदन स्वीकृत हुआ। जिसमें 7 लाख रूपये का ...

युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिये आयकरदाता होना आवश्यक नहीं

  अब युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिये आयकरदाता होना आवश्यक नहीं होगा। आयकर न देने वाले नौजवान भी इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत उद्योग विभाग द्वारा 2 करोड़ रूपये तक का ऋण देने का प्रावधान है। सरकार द्वारा इस नियम को शिथिल करने के बाद अब युवाओं को काफी सुविधा होगी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवा उद्यमी योजना में लोगों को स्वरोजगार देने के लिये ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत युवाओं को 10 लाख रूपये से लेकर 2 करोड़ रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। इसके साथ ही इस योजना में सरकार ब्याज में छूट देने के साथ ही सब्सिडी भी देती है। इस योजना का लाभ लेने के लिये पूर्व में आयकरदाता होने की शर्त थी। योजना के तहत ऋण स्वीकृत करता था जो आयकरदाता होते थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने अब इस शर्त को हटा दिया है। सरकार द्वारा जारी की गई नई नीति में अब आयकरदाता न होने पर भी युवा इस योजना का लाभ ले सकते है। इसके कारण अभी कई युवा योजना से वंचित हो रहे थें। मिलेगी राहत     पूर्व में आयकरदाता की शर्त होने के कारण वह लोग ही योजना का लाभ ले पाते थे, जो पहले से संपन्न...

लोगों को ठगे जाने से बचाएगा संपदा साफ्टवेयर

  जमीन  की कीमतों में 20 फीसदी की कटौती के बाद अब पंजीयन विभाग अपने कामकाज में पब्लिक व विभाग के हित में कई बदलाव करने जा रहा है। दस्तावेज पंजीयन कराने वाले पक्षकार, विभागीय अफसर व सर्विस प्रोवाइडर रास्ता चलते कहीं से भी जमीन की कीमत, स्लॉट बुकिंग की स्थिति व अन्य तरह की जानकारी ले सकें, इसके लिए एप तैयार किया जा रहा है। एक ही संपत्ति की कई बार बिक्री न हो, इसके लिए आधार नंबर हर दस्तावेज से लिंक रहेगा। इसी तहर के 10 से ज्यादा बदलाव बहुत जल्द होंगे। इनको लेकर भोपाल में प्रदेश भर के पंजीयन अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। पंजीयन विभाग का मानना है कि गाइड लाइन में 20 फीसदी कटौती से दस्तावेज पंजीयन बढ़ेगा।  इस तरह के बदलाव से मिलेगी मदद     सैटेलाइट इमेज: गूगल की मदद से दस्तावेज पंजीयन के ऐन पहले इमेज ऑनलाइन दिखेगी। इससे यह आसानी से पता चलेगा कि मकान, प्लॉट कहां है, कितने मंजिल का है और उसका एरिया कितना है। ऐसे ही जमीन सिंचित है अथवा असिंचित, इसका पता लगाने में आयुक्त भू-अभिलेख का रिकॉर्ड मदद करेगा।     क्यू मैनेजमेंट: स्लॉट बुकिंग की संख्या अब जिला...

स्कूल के बच्चों ने खेल विधाओं में जिले का नाम रोशन किया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खारा तहसील किरनापुर जिला बालाघाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेकर जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। कक्षा 11वीं में अध्यनरत छात्रा कुमारी दिव्या हेमराज नागपुरे निवासी नेवरगांव कला तहसील किरनापुर ने पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में दिनांक 4 नवंबर से 8 नवंबर 2019 तक आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया एवं छात्रा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्रा कुमारी रिसिका ओमकार भगत निवासी बोडुंदाकला ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।     इसी तरह कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र ललित छोटेलाल रिनायत निवासी मंगोली खुर्द तहसील किरनापुर ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स (5000 मीटर दौड़) प्रतियोगिता भोपाल में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर...

भाप्रसे के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना

    राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाडे अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा पदेन अपर सचिव लोक निर्माण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल पदस्थ किया है। डॉ. खाडे के शेष प्रभार यथावत रखे गये हैं। डॉ. खाडे द्वारा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मलय श्रीवास्तव उक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री श्रीवास्तव प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल तथा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं पर्यावरण विभाग तथा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं पर्यावरण विभाग तथा पर्यावरण आयुक्त एवं महानिदेशक एप्को (अतिरिक्त प्रभार) पूर्ववत् रहेंगे। श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को अपर कलेक्टर गुना त...

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी

   आपकी सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज लहार के करियावली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम निसार, करियावली एवं सिकरी में जिला अधिकारियों के साथ पहुंच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी।      इस अवसर पर एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने लहार के करियावली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम निसार, करियावली एवं सिकरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं जानी एवं उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण जिला अधिकारियों से कराया।     कलेक्टर ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनको प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही ग्रामीणों के समक्ष बुलाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि ग्राम में कोई भी फौती, नामांतरण, बटवारा किया जाना हो, तो वे अपने आवेदन मौके पर ही दे सकते है, जिससे उनका तत्काल निराकरण किया जा सके।     ...

हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्‍बर 2019 तक

मध्‍यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्‍द्र चंदेरी को वर्ष 2019-20 में हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत वार्षिक बजट आवंटन सामान्‍य वर्ग के लिए राशि रूपये 05 लाख एवं अनुसूचित वर्ग के लिए राशि 05.83 लाख प्राप्‍त हुआ है। पंजीकृ‍त हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियां (सहकारी समितियां अधिनियम 1960 के अतंगर्त पंजी‍क़ृत है) हाथकरघा उधमियों, स्‍व सहायता समूहो जो हाथकरधा गतिविधियां संचालित करती हों मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं जो हाथकरघा  गतिविधियां संचालित करती हों।  विपणन प्रोत्‍साहन मेले में आयोजन,हाथकरघा प्रशिक्षण,उन्‍नत उपकरण एवं जाग्रति शिविर हेतु योजना में प्रावधानों के अनुसार सहायता स्‍वीक़ृत की जाती है। अशोकनगर जिले के इच्छुक हाथकरघा बुनकर समितियों, हाथकरघा उधमी, मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं एवं हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्‍बर 2019 तक डाक अथवा कार्यालयीन समय 10:30 बजे से 05:30 बजे तक स्‍वीकार किये जावेगें। चयन का मापदण्‍ड पहले आओ पहले पाओं सिद्धांत पर लागू होगा ।

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल

जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल पर शेष प्रकरणों की डाटा इन्ट्री करने के लिए शासन द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी द्वारा पोर्टल सात दिसम्बर तक खोले जाने का आदेश जारी किया है।     जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत पोर्टल पर इन्ट्री से शेष रहे  प्रकरणों को अंतिम तिथि के पूर्व दर्ज कराना सुनिश्चित करें। प्रकार के निर्देश जिले के समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि पोर्टल पर 25 नवम्बर से सात दिसम्बर तक कार्यवाही करने हेतु क्रियाशील किया गया है। 

टी टी नगर स्टेडियम का निरीक्षण किया गया

    कलेक्टर श्री तरुण पितोड़े ,डीआईजी श्री ईरशाद वली,और नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने टी टी नगर स्टेडियम का निरीक्षण किया और आने वाले दिनों में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चल रही तैयारी के सम्बंध में जानकरी ली। साथ ही खिलाड़ियों के खाना खाने की व्यवस्था, पीने के पानी, साफ- सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर एफआईआर दर्ज

अनुविभागीय अधिकरी हुजूर ने कूटरचित फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोहेफिजा थाने को भेज दिया है।       एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग से नन्दकुमार नंदबार जाति हल्बा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जाँच के लिये प्राप्त हुआ था। जाँच करने पर पाया गया कि उक्त जाति प्रमाण पत्र का रिकार्ड रजिस्टर में संधारित नही है। यह गलत तरीके से कूटरचित कर बनाया गया है। नंदकुमार नंदबार निवासी नया बसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद का मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में चयन हुआ था। जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिये अनुबिभागीय अधिकारी हुजूर के नाम से जाति प्रमाण पत्र  जारी हुआ बताया गया था। जिसकी जाँच में कूटरचित पाए जाने पर एसडीएम हुजूर ने कोहेफिजा थाने को  अभियुक्त नन्दकुमार नंदबार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए  प्रकरण भेजा है।

डीबी मॉल से हबीबगंज गणेश मंदिर तक बनने बाले एलिवेटेड रोड के लिये  स्थल का निरीक्षण किया गया

     कलेक्टर, डीआईजी और एमपीआरडीसी के डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से डीबी मॉल से हबीबगंज गणेश मंदिर तक बनने बाले एलिवेटेड रोड के लिये  स्थल का निरीक्षण किया गया।     यह एलिबेटेड रोड मेट्रो के समानांतर प्रस्तावित है और वर्तमान रोड के ऊपर से यह रोड बनाया जाना है।      आज कलेक्टर श्री तरुण पितोड़े, डीआईजी श्री ईरशाद वली और एमपीआरडीसी के डारेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने  हबीबगंज  स्टेशन स्थित गणेश मंदिर से डीबी मॉल के बीच प्रस्तावित एलिबेटेड रोड के लिये स्थल  निरीक्षण किया, उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता,ट्राफिक इंचार्ज, और अन्य अधिकारी भी  उपस्थित थे।

आरोपीयों पर ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत द्वारा विभिन्‍न अपराधों के आरोपियों को बंदी बनवाने या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्‍यक्ति को पुरूस्‍कार की राशि से पुरूस्‍कृत किए जाने हेतु इनाम की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिला अशोकनगर के थाना ईसागढ अंतर्गत अपराध क्रमांक 28/19 के संदेही आरोपी लल्‍लू उर्फ राजकुमार रघुवंशी पर 01 हजार रूपये का ईनाम, थाना मुंगावली अंतर्गत अपराध क्रमांक 250/19 धारा 363 के संदेही आरोपी जीतू उर्फ जितेन्‍द्र लोधी निवासी सलेतरा पर 02 हजार रूपये तथा थाना देहात अशोकनगर अंतर्गत अपराध क्रमांक 105/19 धारा 363 भादवि के अज्ञात आरोपी पर 02 हजार रूपये की राशि का ईनाम घोषित किया गया है।

न्यू मार्केट और प्रोफेसर कॉलोनी के  नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिए गए है और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

    खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्व अभियान के अंतर्गत अब तक दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 500 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर भोपाल बना हुआ है।       खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने न्यू मार्केट और प्रोफेसर कॉलोनी  की 2 दुकानों से दूध, मलाई, दलिया, चना, मैदा, धनिया पाउडर, ढोकला, सहित पनीर  के नमूने जाँच हेतु लिए गए। उक्त सभी नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिए गए है और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

विकास कार्य का भूमि पूजन  

वार्ड क्रमांक  20 घोड़ा निकास   मैं विकास कार्य का भूमि पूजन मध्य क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विवेक  साहू भाजपा चौक मंडल के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ठाकुर श्री फूल सिंह माली श्री प्रमोद मालवी श्री सेलू खंडेलवाल श्री मुकेश साहू श्री नफीस भाई श्री राकेश कृपलानी श्री मनोज जैन आदि जन उपस्थित थे

एक साल तक चलने वाले टीवी शो के पूरे 260 एपिसोड भोपाल में ही होंगे शूट

सोनी टीवी के शो एक दूजे के वास्ते का मुहूर्त शॉट सम्पन्न पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया फिल्मांकन एक साल तक चलने वाले टीवी शो के पूरे 260 एपिसोड भोपाल में ही होंगे शूट मध्यप्रदेश में और भी शूटिंग के लिए सरकार उपलब्ध कराएगी सभी संसाधन  इस तरह की शूटिंग से मध्यप्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर  पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल का बयान  आगे से मध्य प्रदेश सरकार विचार कर रही है कि मध्य प्रदेश के संसाधन का उपयोग होगा तो फिल्म या एपिसोड में नाम भी वास्तविक उसी जगह का प्रदर्शित होना चाहिए

8 लाख 96 हजार रुपए की 145 क्विंटल प्याज जप्त

   प्याज के क्रय और विक्रय के रिकार्ड का संधारण नही करने भाव सूची और स्टॉक को प्रदर्शित नहीं करने पर करोंद मंडी के तीन व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।     जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह ने बताया कि आज करोंद मंडी में थोक प्याज व्यापारियों के यहाँ अचानक जाँच की गई प्याज के थोक व्यापारी बालाजी ट्रेडिंग,  वसीम ट्रेडिंग,  रमजान, फारुख ट्रेडिंग कम्पनी के यहाँ प्याज क्रय और विक्रय का रिकार्ड नही पाया गया। इसके साथ ही साप्ताहिक रिपोर्ट भी अघतन नही थी। उक्त तीनों फर्म के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्याज व्यापारी अधिनियम में स्टॉक सीमा और जमाखोरी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 लाख 96 हजार रुपए की 145 क्विंटल प्याज जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षित बेरोजगार युवा जो रोजगार के इच्छुक है

    प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा vacancy होने पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल jobsinmp.mpmsme.gov.in तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।      पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कराएं उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा जो रोजगार के इच्छुक है वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावा सकते हैं।...

3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस

    प्रति वर्ष की भांति 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर  दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।  दिव्यांगजनों के लिए कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, बर्तन में बॉल डालना, रस्साकशी, रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक संगीत, गान वादन सहित अन्य प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी विवाह सम्मेलन में हेलमेट गिफ्ट दिये।

अगर आप किसी के विवाह में जाते हैं तो आमतौर पर क्या गिफ्ट देते हैं कुछ लोग फूल लेकर जाते हैं तो कुछ डेकोरेटिव आइटम्स या फिर कोई फोटो फ्रेम जैसी चीजें, लेकिन इंदौर के सांसद शंकर लालवानी विवाह सम्मेलन में हेलमेट गिफ्ट दे रहे हैं। उनका मानना है कि हेलमेट को लेकर देश में जागृति लाना जरूरी है क्योंकि हेलमेट आपकी जान बचा सकता है। लालवानी का कहना है कि कई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते और हादसों का शिकार हो जाते हैं ऐसे में जब एक नवविवाहित जोड़े को हम नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हैं तो मैंने हेलमेट देते हुए कहा जुग जुग जियो। इंदौर सांसद के इस अनूठी गिफ्ट की हर कोई तारीफ कर रहा है शंकर लालवानी पिछले दिनों कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में पहुंचे और वहां पर हेलमेट बांटा जिसके बाद लोग रोड पर ज्यादा सुरक्षित होने की बात कह रहे हैं और सांसद से वादा भी कर रहे हैं कि वह हेलमेट जरूर पहनेंगे और सुरक्षित रहेंगे।