जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शर...