Skip to main content

Posts

Showing posts from December 15, 2019

खाद्य निरीक्षक 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भोपाल।  लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले के खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद उसके भोपाल स्थित निवास पर तलाशी ली। यहां लोकायुक्त पुलिस को 82 हजार रुपए की नकद राशि मिली। तलाशी में लोकायुक्त पुलिस को तीन बैंक खाते व एक लोन खाता मिला। खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को आष्टा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल स्थित शक्ति नगर के निवास पर तलाशी शुरू की।

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे  नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शर...

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो  से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको  को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान  राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई            कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की  14.4 45 हेक्टेयर   शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का  अतिक्रमण होना मौके पर...