Skip to main content

Posts

Showing posts from September 12, 2019

2 लाख 5 सौ रुपये का चालान

  नए मोटर व्हीकल एक्ट के चलते लोगों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं. ताजा मामले में एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया है. जिसने चालान के पिछले सारे रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. मामला दिल्ली का है जहां राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान भरना पड़ा. ट्रक का यह चालान बुधवार की रात को किया गया. बीती रात दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय हरियाणा नंबर के उस ट्रक का चालान दिल्ली पुलिस ने किया जिसमें रेत भरा हुआ था. इसके बाद ओवरलोडिंग के कारण ये चालान किया गया जिसे गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में जमा किया गया. माना जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह अब तक का काटा गया सबसे बड़ा चालान है ओवरलोडिंग के लिए जिस ट्रक का चालान हुआ है  उसका नंबर HR 69C7473 है. ट्रक के मालिक का कहना था कि उनकी गाड़ी की लोडिंग 25 टन पर पास है, उनकी गाड़ी में 43 टन रेत था. उनकी गाड़ी में 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया गया. उन्हें खुद नहीं पता कि इतना चालान कैसे हुआ. बढ़े हुए चालान को लेकर ट्रक मालिक का कहना है कि चालान के रूप में इतनी बड़ी रकम को वसूलना उनक

भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत से सुलझाएं कश्मीर मुद्दा : UN

भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत से सुलझाएं कश्मीर मुद्दा : UN -- भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व से संपर्क करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को लेकर काफी चिंतित हैं. गुतारेस ने दोनों देशों से वार्ता के जरिए मुद्दा सुलझाने की अपील की है. --संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा है कि उनका कार्यालय केवल तब उपलब्ध होगा जब दोनों पक्ष इस बारे में कहेंगे. हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से साफ कर दिया है कि कश्मीर एक आंतरिक मामला है और तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है.

सलमान खान करेंगे पहला एलिमिनेशन!

बंटेंगे सेलेब्स, सलमान खान करेंगे पहला एलिमिनेशन! नई दिल्ली,  12 September, 2019 बिग बॉस 13 इस महीने से शुरू होने वाला है. सीजन 13 की थीम हॉरर बताई जा रही है. मेकर्स ने शो को शुरुआत से ही एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स प्लान कर लिए हैं. खबर है कि शो में आने वाले सेलेब्रिटीज को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा.

चैम्पियन

851 सरकारी स्कूलों ने हासिल किया स्वर्ण पदक चैम्पियन स्तर   भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 12, 2019, 16:18 IST राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों में संचालित दक्षता उन्नयन कार्यक्रम में 851 स्कूलों ने स्वर्ण पदक चैम्पियन स्तर हासिल किया है। इन स्कूलों के नाम राज्य शिक्षा केन्द्र की वॉल ऑफ फेम पर प्रदर्शित किये जायेंगे। इन स्कूलों की जिलावार सूची राज्य शिक्षा केन्द्र के 'विमर्श' पोर्टल पर उपलब्ध है। इन स्कूलों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इन स्कूलों में भोपाल संभाग के 82, इन्दौर के 107, उज्जैन के 119, रीवा के 34, सागर के 72, होशंगाबाद के 104, ग्वालियर के 52, शहडोल के 47, मुरैना (चंबल) के 49 और जबलपुर संभाग के 186 स्कूल शामिल हैं। दक्षता उन्नयन कार्यक्रम दक्षता उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं को राज्य स्तर से 'वॉल ऑफ फेम' पर सम्मानित किये जाने के लिये तीन स्तर निर्धारित किये गये हैं। स्कूल के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों के भाषा और गणित की मूलभूत दक्षताओं के उच्चतम स्तर को प्राप्त करने पर स्कूल को स्वर्ण पदक चैम्पियन स्तर प्रमाण-पत्र, 75 प्रतिशत विद्यार्थियों द्वार

कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस भी है कन्फ्यूज

केंद्र सरकार की ओर से तय ट्रैफिक जुर्माने की दरों को हुबहू लागू करने से कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. इसमें बीजेपी शासित राज्य भी शामिल हैं. गुजरात और उत्तराखंड ने तो केंद्र सरकार की ओर से तय दरें घटा दी हैं. उधर उहापोह की स्थिति में अधिसूचना जारी न होने के कारण अधिकांश राज्यों में पुराने रेट से जुर्माना वसूला जा रहा है.

भारी बारिश से जान-माल और फसल नुकसान का प्रारंभिक आकलन करें

जिलों में जवाबदेही का वातावरण बनायें मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जनाधिकार कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को दिए निर्देश   भोपाल : बुधवार, सितम्बर 11, 2019, 22:30 IST मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सभी जिला कलेक्टर्स को भारी बारिश से जान-माल और फसल के नुकसान का प्रारंभिक आकलन करने के निर्देश दिए हैं ताकि बिना किसी विलम्ब के क्षतिपूर्ति राशि दी जा सके। उन्होंने रबी फसलों के लिए खाद की आवश्यकता का आकलन करने के भी निर्देश दिए। आज यहाँ मंत्रालय में जनाधिकार कार्यक्रम में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि किसानों की ऋण माफी के संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट भिजवायें। हर जिले में ऋण-माफी से संबंधित समस्या का स्वरूप अलग-अलग है। उन्होंने बिजली बिलों को लेकर आने वाली शिकायतों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि आम उपभोक्ताओं की शिकायतें अत्यधिक बिल आने से संबंधित हैं। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में ऐसे प्रकरणों का समाधान प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि वे अपने जिलों में जवाबदेही का वाता

राज्यपाल से मिले अटल बिहारी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक

राज्यपाल श्री लालजी टंडन से अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने राजभवन में भेंट कर विश्वविद्यालय के वर्तमान परिदृश्य और समस्याओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद भी मिले राज्यपाल श्री टंडन से उत्तराखंड राज्य के पूर्व मंत्री एवं सभापति विधायक श्री हरबंस कपूर, भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. की महिला मोर्चा की सुश्री अरूणा यादव और पूर्व सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने भी मुलाकात की। पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने रेल बजट में स्वीकृत भिण्ड-महोबा रेल लाईन निर्माण और चंबल बीहड़ विकास कार्य पर चर्चा की।