Skip to main content

Posts

Showing posts from March 31, 2020

दिल्ली मरकज में छुपे नहीं थे लोग बल्कि फंसे थे।

तबलीगी जमात को हम मुसलमान ‘अल्लाह मियाँ की गाय’ कहते आए हैं दशकों से। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग, वो भी इतना सीधा सादा की पूछिए मत। एकदम से गैरराजनीतिक। सिर्फ मस्जिद में रहना। अल्लाह-अल्लाह करना और घरों को चले जाना। आपस में ही इस्लाम की बातें करना, सबको अपना मानना। पैजामे टखनों से ऊपर, लंबी दाढ़ी, सर पर टोपी, ईमानदारी ऐसी की गैरमुस्लिम भी उनकी मिसाल दें। अब आपको गाय से भी दिक्कत हो गई। आपदाएं जब आती हैं तो फासीवाद को मजबूत करके जाती हैं। कल से टीवी पर देख रहा हूं। किसी ने भी सच्चाई नहीं दिखाई। दिल्ली के निज़ामउद्दीन इलाके में बंगले वाली मस्जिद को तबलीगी जमात का वैश्विक मुख्यालय कहते हैं। सबसे पहले तो हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे देश में इस्लाम धर्म के एक प्रमुख वैचारिक धड़े का मुख्यालय है जहां हर साल लाखों की तादाद में दुनिया के हर देश से मुसलमान आते हैं और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की मस्जिदों में जाकर इस्लाम-कुरान और हजरत मोहम्मद साहब की बातें बताते हैं। इसी को तबलीग कहते हैं। तबलीग करना मतलब मुसलमानों को कुरान-हदीस की बातें बताना। हमारे देश में जब कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की हेल

इंदौर अपडेट्स । रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे

इंदौर अपडेट्स रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे 1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल  2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच  3 एम टी एच अस्पताल  4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल ----------------------------------------  यलो ज़ोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा*  1 प्रशांति अस्पताल महू  2 गोकुलदास अस्पताल 3 मयूर अस्पताल  4 सुयश अस्पताल  5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज  6 श्री अरिहंत अस्पताल  7 सिनर्जी अस्पताल  8 विशेष अस्पताल, पालदा –-----–--–--------------------------  ग्रीन ज़ोन वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा   1 मिलिट्री अस्पताल महू  2 एम वाय अस्पताल  3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी  4 अपोलो राजश्री, विजयनगर  5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर  6 मेदांता अस्पताल  7 लाइफ केयर अस्पताल  8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल  9 चोइथराम अस्पताल 10 ग्रेटर कैलाश  11 गुर्जर अस्पताल  12 बॉम्बे अस्पताल  13  एप्पल अस्पताल  14 शेल्बी अस्पताल  15 विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर 16 क्योरवेल अस्पताल  17 सिटी नर्सिंग होम  18 यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर  19 लाहोटी मेडिकेयर  2

कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया- भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े व एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज दोपहर शहर में लगे विभिन्न चेकिंग पॉइंट व नाकों का भ्रमण किया व सम्पूर्ण शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। उपरांत भोपाल जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न पॉइंट/नाकों पर चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर कोरोना से बचाव के सभी उपायों एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर संवेदनशीलता व गहनता से वाहनों/लोगों की चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भारत सरकार की एडवायजरी अनुसार लॉकडाउन के सभी नियमों का सख्ती से अनिवार्यत पालन करवाने एवं बगैर अनुमति/इमरजेंसी बाहरी वाहनों शहर बिल्कुल भी प्रवेश न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।

गोदी मीडिया मुसलमानों को कर रही है बदनाम शब्दों के हेरफेर से

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वही हमारी गोदी मीडिया  शब्दों का हेरफेर कर मुस्लिम संस्थाओं को और मुस्लिम समाज को बदनाम कर रही है शब्दों के हेरफेर से।

उज्जैन । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी सीधी गिरफ्तारी उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी पार्टी की तैयार शहर की सड़कों पर घूमेगी पुलिस की वैन बगैर वजह घूमते हुए पाए गए तो पुलिस कर लेगी गिरफ्तार ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बहुत ही जबरदस्त निर्णय । सारे राज्यो के मुख्यमंत्रीयो को भी एसा ही कदम उठाने की जरूरत।