जार्ज टाउन स्कूल में लगाये गये शिविर में 78 दिव्यांगों का परीक्षण


   कृत्रिम उपकरण प्रदान करने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में आज जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जार्ज टाउन स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में कुल 78 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। 
    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के अनुसार शिविर में आये दिव्यांगों को परीक्षण के बाद 275 कृत्रिम उपकरण हेतु चिन्हित किया गया है। इनमें चार ट्राइसाइकिल, ग्यारह व्हीलचेयर, एक मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, पांच रोलेटर, सात डेजी व्हील, चौबीस कान की मशीन, नौ केलिपर, चार कृत्रिम अंग, बारह स्मार्ट फोन, दस स्मार्ट कैन, सोलह एमएसआईईडी किट, बारह ब्रेल किट शामिल हैं।  शिविर में 28 दिव्यांगों का यूडीआईडी हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के मुताबिक कृत्रिम उपकरण हेतु दिव्यांगों के चयन हेतु शुक्रवार 29 नवंबर को केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ रांझी में शिविर लगाया जायेगा।


Comments