Skip to main content

Posts

Showing posts from October 7, 2020

शाइस्ता जमाल भोपाल व हिंदुस्तान की मशहूर शायरा

शाइस्ता जमाल मशहूर शायरा जिनका कलाम सुनकर हम उम्र शायरो के साथ उस्ताद शायरों ने भी शाइस्ता जमाल का कलाम बहुत पसंद किया है शाइस्ता जमाल जो पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना योगदान रखती थी वह "शाइस्ता टाइम्स" समाचार पत्र की संपादक भी थे शाइस्ता जमाल शाहिद जमाल की बेटी थी शाहिद जमाल साहब भी सामाजिक कार्यकर्ता है। शाइस्ता जमाल ने कई बड़े-बड़े मुशायरा में हिस्सा लिया और कई टीवी प्रोग्राम्स में भी हिस्सा लिया। 7 साल की लंबी बीमारी के बाद अभी हाल ही में 42 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। हम भोपाल की मशहूर शायरा और भोपाल की बेटी को ख़िराजे अकीदत  पेश करते हैं