Skip to main content

Posts

Showing posts from April 1, 2020

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष नूरुल हसन बैग ने दिल्ली मरकज पर अपना बयान दिया

इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन।

इंदौर। इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन। नगर निगम उन पत्रकारों के लिए भी भोजन सामग्री की व्यवस्था कर रहा है जो कोरोना संक्रमण के दौरान  अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह व्यवस्था निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त संदीप सोनी ने 1अप्रैल से की है।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में गए हुए जायरीन दिल्ली में ही कोरेनटाइन-भोपाल के सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,नागरिकों से पैनिक नही होने की अपील -

कलेक्टर  श्री तरुण पिथोड़े ने बताया है कि निजामुद्दीन,नई दिल्ली मरकज में गए हुए भोपाल के सभी 32 व्यक्ति दिल्ली में ही कोरेनटाइन किए गए हैं । कोई व्यक्ति भोपाल नहीं आया इसके साथ ही विदेशों से आए 55 और अन्य  जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले है,फिर भी सतर्कता के दृष्टिगत  उनके सैंपल लिए गए हैं । उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बिल्कुल भी पैनिक नहीं हों,प्रशासन सजग और सतर्क है।     कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जमातियों के साथ रहने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए है। यह भी सुखद है कि सभी जमातियों ने 21 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा  कर लिया है।किसी भी जमाती में  अन्य किसी प्रकार का कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। भोपाल की जनता को पैनिक होने की कोई जरूरत नही है।सभी लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भी भेज दिये गए हैं।