Skip to main content

Posts

Showing posts from January 2, 2020

एक मृत व्यक्ति के नाम पर जारी किए गए नोटिस से सवाल उठने लगे हैं

पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल: गौरतलब है कि यूपी पुलिस की सख्ती के बाद हिंसक प्रदर्शनों पर लगाम लग गई, लेकिन एक मृत व्यक्ति के नाम पर जारी किए गए नोटिस से सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि क्या पुलिस वाकई संदिग्धों की पहचान कर रही है या किसी के भी नाम पर नोटिस जारी कर दे रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

यूपी पुलिस की हैरान करने वाली कार्रवाई, 6 साल पहले मृत व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने का नोटिस जारी

यूपी पुलिस की हैरान करने वाली कार्रवाई, 6 साल पहले मृत व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने का नोटिस जारी 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद ऐसे 200 लोगों की पहचान की गई जिनसे फिरोजाबाद की शांति को खतरा है. इन 200 लोगों में बन्ने खां का नाम भी शामिल हैं. लखनऊः  नागिरकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से शांति भंग होने का खतरा ना हो इसके लिए यूपी की फिरोजाबाद पुलिस ने दो सौ लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने एक मृतक व्यक्ति के खिलाफ नोटिस भेज दिया है. बन्ने खां नाम के एक व्यक्ति की मौत करीब 6 साल पहले हो गई थी.   फिरोजाबाद पुलिस की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक मृतक बन्ने खां को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना है. नोटिस के मुताबिक बन्ने खां को 10 लाख रुपये भरकर जमानत लेनी है. बता दें कि 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद ऐसे 200 लोगों की पहचान की गई जिनसे फिरोजाबाद की शांति को खतरा है. इन 200 लोगों में बन्ने खां का नाम ...