Skip to main content

Posts

Showing posts from November 20, 2019

घुसपैठिए ड्रोन को रोकने के 6 रास्ते वीडियो देखें

आलमी इज्तिमा 22, 23, 24, 25, नवंबर भोपाल ईटखेड़ी में

भोपाल इज्तिमा 22 23 24 25 नवंबर  इंशाअल्लाह भोपाल ईटखेड़ी में होगा। जिसमें तमाम आलम के लोग  शिरकत फरमायेंगे। इज्तिमा में आए हुए तमाम अहबाब का "अवाम का ख़त" परिवार की तरफ़ से दिल से इस्तक़बाल करते है। और सभी हजरात से दुआओं की दरखास्त है।

धान पर बवाल, कांग्रेस ने किया बैक आउट

इस वीडियो में देखिए

भोपाल के खूबसूरत नज़ारे

इस वीडियो मेें देखिए  भोपाल 

सऊदी अरब और अमेरिका ने दिया बड़ा ऐलान

 

बालक के गुम हो जाने पर उनके परिवार में एकदम अंधेरा छा गया था

     सीहोर जिले के बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत ग्राम ईटखेडा निवासी जब्बार खान का 12 वर्षीय बालक मदरसे में अध्ययनरत था। बालक मदरसे की छुट्टियों के अवसर पर अपने घर आ रहा था परंतु गलत ट्रेन में बैठने के कारण छत्तीसगढ राज्य के राजनांदगांव में पहुंच गया था। जिसे की छत्तीसगढ़ की जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बाल कल्याण समिति, राजनांदगाव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा तात्कालिक संरक्षण के तौर पर बाल गृह दुर्ग में रखा गया। बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सीहोर जिले के ग्राम ईटखेडा का रहने वाला है और मदरसे से घर जाने के लिए वह ट्रेन में बैठा था। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि ट्रेन कहां जा रही है। जिला बाल संरक्षण इकाई, राजनांदगाव द्वारा बालक के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सीहोर से संपर्क किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सीहोर द्वारा बालक के परिवार से संपर्क कर गृह अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर जिला बाल संरक्षण इकाई राजनांदगाव को उपलब्ध कराई गई एवं बालक सीहोर जिले का निवासी होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति जिला सीहोर के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पत्र लि...

न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा। इसके लिये न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया जा रहा है। इन्हीं शहरों की तर्ज पर प्रदेश के 34 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं। इन शहरों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट, मिक्स लैण्ड यूज, जोनिंग प्लान और ट्रेफिक इन्पेक्ट स्टडी आदि को प्रदेश के इन 34 शहरों के नियोजन में अपनाया जायेगा। लैण्ड पूलिंग एण्ड रियल इस्टेट पॉलिसी     श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बहुत जल्द लैण्ड पूलिंग पॉलिसी बनायी जायेगी। इसमें भू-धारकों को स्टेक होल्डर बनाकर भूमि का विकास किया जायेगा। पॉलिसी में हाउसिंग बोर्ड, टूरिज्म और स्थानीय निकाय को भी शामिल किया जायेगा। रियल इस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से वन स्टेट-वन रजिस्ट्रेशन का फार्मूला ला रहे हैं। सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को भी आवासीय योजना बनाने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री आवास मिशन में एक लाख से अधिक...

बेटियां शिक्षित होंगी तो अपने साथ-साथ परिवार का भला करेंगी

कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं का लाभ जिले में बालिकाओं को प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है। बेटियों के चेहरे में खिलती मुस्कान बता रही है कि शासन की योजनाओं की मदद से पढाई में अब गरीबी आडे नहीं आएगी। शासन द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा प्रोत्साहन राशि से बालिकाएं पढ-लिखकर अपना और देश का भविष्य संवार रही है। सतना जिले में वर्ष 2008-09 में लाड़ली लक्ष्मी योजना में शामिल हुंई 3 हजार 6 सौ 9 बालिकाओं के वर्ष 2019-20 में कक्षा 6वीं में प्रवेश करने पर 2 हजार रूपए प्रति बालिका के मान से कुल 72 लाख 18 हजार रूपए शिक्षा प्रोत्साहन राशि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के खाते में पहुंचा दिया गया है।      इसके अलावा कक्षा 9वीं में प्रवेश कर चुकी 409 बालिकाओं को भी 4 हजार रूपए प्रति बालिका के मान से कुल 16 लाख 36 हजार रूपए उनके खाते में भेजा जा चुका है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष कक्षा 10वीं तथा 12वीं की प्रवीणता सूची में शामिल 20 बच्चियों क...

94 रुपये का बिजली बिल मिला तो सावित्री की खुशी का ठिकाना ना रहा

   म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गृह ज्योति योजना जिसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर उपभोक्ता को सिर्फ 100 रुपया बिजली का बिल देना बिजली उपभोक्ताओं के लिये खुशियों की सौगात लेकर आई है।        सतना नगर की सिद्धार्थ नगर निवासी सावित्री गुप्ता पति लालमन गुप्ता को हर महीने भारी भरकम बिजली बिल जमा कराने की चिंता लगी रहती थी। लेकिन जब अक्टूबर माह का मात्र 94 रुपये का बिजली बिल मिला तो सावित्री की खुशी का ठिकाना ना रहा। सावित्री का कहना है कि सरकार ने बिजली का बिल कम करके हमारी परेशानी को दूर कर दिया। पहले हर महीने पाँच सौ से एक हजार रुपये तक बिजली बिल आता था। गरीबी में घर खर्च चलाने के साथ बिजली के भारी भरकम बिल को जमा करने में बड़ी मुश्किल होती थी। सावित्री गुप्ता प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहती है कि सरकार ने गरीबों की सुध ली है और बिजली का बिल कम करके हर माह होने वाली परेशानी से उबार लिया है।       विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री जी.पी. द्विवेदी ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना स...

मधुमेह का नियंत्रण एवं उपचार

 कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज कमिश्नर कार्यालय रीवा के सभाकक्ष में डॉक्टर अशोक कुमार अवधिया द्वारा लिखी गई पुस्तक डायबिटीज का विमोचन किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस पुस्तक का विमोचन निरोगी काया अभियान की संभागीय समीक्षा बैठक के उपरांत किया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, उपसंचालक डॉ. एनपी पाठक सहित विभिन्न विकासखण्डों के बीएमओ उपस्थित थे।     कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार अवधिया द्वारा पुस्तक लिखकर सराहनीय कार्य किया गया है। इस तरह की पुस्तकें लिखने के लिए अन्य डॉक्टर भी प्रयास करें जिससे लोगों को बीमारियों से दूर रहने के लिए उपयोगी पुस्तकें आसानी से पढ़ने के लिए मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, स्वास्थ्य के बिना सब कुछ अधूरा है। इसलिए सभी चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर मानव सेवा में कार्य करें। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अवधिया जिला चिकित्सालय सतना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस पुस्तक में मधुमेह क्या है, मधुमेह के कारण एवं ल...

विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा

प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 11 के.व्‍ही. लाईन पर नवीन अधोसंरचना कार्य एवं 5 प्रतिशत सुपरविजन योजना अंतर्गत कार्य हेतु गोपालपुरा फीडर अंतर्गत नानाखेडी, भगतसिंह कालोनी, दशहरा मैदान, गोपालपुरा, 11 के.व्‍ही. उच्‍च दाब उपभोक्‍ता सामरसिंगा होटल एवं पुलिस कंट्रोल रूम गोपालपुरा क्षेत्र में 21 नवंबर 2019 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा तथा उक्‍त समायावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया एवं बढाया भी जा सकता है। 

भोपाल की पुकार, विषमुक्त जैविक भारत

*भोपाल की पुकार, विषमुक्त जैविक भारत* भोपाल गैस त्रासदी के 35 वर्ष पूरे होने के साथ ही यह समय है कि हम अपने जीवन में रासायनिक से जैविक की ओर कदम बढ़ाएं।  हमारे साथ कृषि वैज्ञानिक *डॉ. वंदना शिवा* उपस्थित होंगी।  इस अवसर पर जैविक बाज़ार का आयोजन किया जाएगा, इस बाज़ार में जैविक खाद पदार्थ तथा दैनिक उपभोग की वस्तुओं का समागम होगा।  *स्थान: गाँधी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल*  *24 नवंबर,  सुबह 10 से शाम 5*  आप आमंत्रित हैं।

वाटरशेड विकास निधि परियोजना

   वाटरशेड विकास निधि परियोजना अंतर्गत ग्राम तिंदनी, रामतलैया, गर्रेह, बुडवार, बिछुआछक्का, महुआखेड़ा तथा कचनारी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. द्वारा गत दिनों बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल चले हम थीम पर स्कूल शिक्षा महत्व के बारे में स्कूली बच्चो को बताया गया तथा बच्चों के अभिभावको के नाम संदेश प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी द्वारा जारी किया गया था पढ़कर सुनाया गया। संदेश की कापी बच्चों को दी गई।    कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये तथा बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. एवं जलग्रहण विकास समिति गर्रेह महुआखेड़ा, कचनारी एवं तिंदनी रामतलैया के अध्यक्ष सचिव सदस्य, स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामवासियो की सराहनीय भागीदारी रही।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भोपाल के इंद्रपुरी कम्युनिटी हॉल में नगर निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया भोपाल के गोविंदपुरा बिजली घर पर इंजीनियर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को प्रदर्शन किया भोपाल के चिनार फॉर्च्यूनर सिटी में काल भैरव की प्रतिमा की स्थापना समारोह का आयोजन किया गया  

राज्य संग्रहालय में पुरातत्वविद डॉ. रहमान अली का व्याख्यान

    विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान राज्य संग्रहालय में 20 से 26 नवम्बर तक मध्यप्रदेश की पुरातत्वीय धरोहर प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी विषय पर 22 नवम्बर को राज्य संग्रहालय में पुरातत्वविद डॉ. रहमान अली का व्याख्यान होगा। शाम 4 बजे से होने वाले व्याख्यान में इतिहास और पुरातत्व प्रेमी हिस्सा ले सकेंगे।

रायसेन नगर में पांच सड़क मार्गो के निर्माण कार्य

रायसेन नगर में पांच सड़क मार्गो के निर्माण कार्य का नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन ने भूमिपूजन किया। रायसेन के वार्ड क्रमांक-10, वार्ड क्रमांक-14 तथा वार्ड क्रमांक-15 में  पेबर ब्लाक कार्य का एवं वार्ड क्रं 04 में सीसीरोड कार्य का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं नपाकर्मी उपस्थित थे। 

बकरी पालन का सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय स्थापित कर लिया

स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र बुरहानपुर द्वारा विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुरहानपुर जिले के नेपानगर निवासी श्री योगेश नामदेव बरडे ने आरसेटी के माध्यम से बकरी पालन का सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय स्थापित कर लिया है। आरसेटी के प्रबंधक ने बताया कि योगेश ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर अतिथि शिक्षक की नौकरी की। जिसके बाद उसने स्वयं का व्यवसाय करने का मन बनाया।      आरसेटी प्रबंधक ने बताया कि योगेश ने पशुपालन का कार्य सिखने के लिए आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन किया। आरसेटी में उसके द्वारा बकरी पालन का बेहतर प्रशिक्षण एवं गुर सीखकर अब उसने स्वयं का पशुपालन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। योगेश को बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 1 लाख 80 हजार रूपये ऋण प्रदाय किया गया। योगेश बकरी पालन से अब 30 हजार रूपये प्रतिमाह कमा लेता है और वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हो गया है।

मेहनत रंग लाई अब बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्र स्वयं आते है।

    जिले बुरहानपुर के ग्राम लोनी में अवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-3 लोनी को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में चुना गया है। यह बुरहानपुर जिले के लिए गौरान्वित विषय है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित एवं शुभकामनाएँ दी गई है।      आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उज्जवला चौधरी ने बताया कि यह प्रमाण पत्र बहुत मेहनत करने के बाद मिला है। इसके लिए हम घर-घर जाकर बच्चों को तैयार करके आंगनवाड़ी केन्द्र लाते थे। आज यह स्थिति है कि हमारी मेहनत रंग लाई अब बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्र स्वयं आते है। उन्हें बुलाने नहीं जाना पड़ता है।      अभिभावक खुद अपने बच्चों को छोड़ने आते है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेते है। आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-3 लोनी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना साथ ही अन्य सभी योजनाओं के हितग्राही जो कि पात्र है वह दर्ज है। जो बच्चें कमजोर है उन पर वि...

सीहोर में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार

   सीहोर में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार महिला एवं बाल विकास के सहयोग से चाईल्ड लाईन द्वारा किया जा रहा है। जो 20 नवंबर तक किया जायेगा, इसी कढी में गत दिवस हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया गया न्यायाधीश द्वारा चाईल्ड लाईन को बच्चों के मामले में संवेदनशील होकर सजगता से कार्य करने हेतु कहा गया, एवं अभियान अंतर्गत बाल संरक्षण अधिकारी, श्री ​अनिल पोलाया, द्वारा संबंधित विभागों से बच्चों के मामलों में सहायोग किये जाने हेतु अग्रह किया गया, जिससे की बालक के सर्वोत्तम हित में त्वरित एवं उचित कार्यवाहीं की जा सकें।    महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाईन द्वारा कन्या छात्रावास सीहोर में चाईल्ड लाईन से दौस्ती विषय पर रंगोली छात्राओं द्वारा बनाई गई,  बाल संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।    प्रचार प्रसार के दौरान श्रीमति सुस्मीता बिल्लोरे सहायक संचालक, ICPS , महिला एवं बाल विकास एवं चाईल्ड लाईन जिला ...

करणसिंह की परेशानियां दूर हुई

    सीहोर जिले के ग्राम बमूलिया में रहने वाले 80 वर्षीय श्री करणसिंह परमार को अपने बुढ़ापे में ऊपरी खर्च के लिए काफी परेशानी होती थी। करण सिंह को पहले 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलती थी, वह नाकाफी थी। इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता था।      करणसिंह की परेशानियां दूर हुई जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगुनी कर दी गई है। अब करणसिंह को 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है। वह अपनी जिंदगी सुखमय व्यतीत कर रहे हैं।      करणसिंह बताते हैं कि उनकी पत्नि का 15 वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया है और उनके बच्चे भी नहीं हैं। वह पूरी तरह से अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। बड़ती उम्र के कारण अब वह कामकाज भी नहीं कर सकते है। वह अपने दैनिक खर्च के लिए पूरी तरह पेंशन पर ही निर्भर हैं।      करणसिंह का कहना है कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन दुगनी न करती तो उन्हें खर्च की परेशानी बनी रहती। अब वह निश्चिंत हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने बुढ़ापे के खर्चों के लिए कोई परेशानी नहीं होती है। बमूलिया नि...