Skip to main content

Posts

Showing posts from November 11, 2019

झोपड़ी में रहने वाले शख्स का बिजली बिल आया 46 लाख!

यूपी के बागपत जिले से एक अजीबो-गरीब खबर आयी है। जहां झोपड़ी में रहने वाले एक शख्स का इतना बिजली का बिल आया है कि उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई है। बिजली आज के समय में जीवन का एक अभिन्न अंग है। जिसकी जरुरत हर इंसान को होती है। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते है या अपने कहीं देखा है कि किसी झोपड़ी में एक बल्ब जलाने वाले शख्स का 46 लाख रुपये का बिजली का बिल आया हो। और इतना ही नहीं बिजली विभाग ने उसकी झोपड़ी का पॉवर कनेक्शन भी काट दिया। जब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो उन्होंने इसे लिपिकीय त्रुटि मानते हुए बिलिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा सब डिविजनल ऑफिसर को भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।    बागपत के बरनावां गांव में दैनिक मजदूरी कर अपना गुजर बसर करने वाले यशपाल को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा। यशपाल ने बताया, 'मैंने दो साल सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लिया था जिसमें एक किलोवॉट बिजली मुफ्त थी लेकिन 46 लाख रुपये का बिजली देखकर मैं हैरान रह गया।' उन्होंने आगे बताया, 'यहां तक कि मैं बिजली अधिकारियों के पास भी गया लेकिन मामले में क

इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक, पर भाईचारे की तस्वीरें वायरल

अयोध्या केस पर उच्चतम न्यायालय की 5 जजों की संविधान पीठ का निर्णय आ चुका है. इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर भाईचारा दिखा रहे हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर लोग ऐसे कई फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारा साफ दिख रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है, जिसमें एक कृष्ण की व दूसरा मुस्लिम पोशाख में दिख रहा है. दोनों एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एक अन्य उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. फोटो पर "वो तुम्हें हिंदू व मुसलमान में बांटेंगे, तुम भारतीय पर अड़े रहना" का मैसेज भी लिखा है. एक अन्य उपभोक्ता ने इस तरह से दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. जिसमें हिंदू पोशाख वाला लड़का नमाज अदा करते व मुस्लिम पोशाख वाला लड़का पूजा करते दिख रहा है. इस फोटो पर मैसेज लिखा है, "मंदिर हो या मस्जिद क्या फर्क पड़ता है, देख मुसलमान आरती करतात व वो हिंदू नमाज पड़ता है.&quo

बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस से की शांति की अपील

सारे हिंदुस्तान के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी निर्णय के इंतज़ार में थे स्टार्स ने निर्णय से पहले अपने फैंस से अपील की थी। हाल ही में राइटर,जज, व नामीं शख़्सियत चेतन भगत ने इस मुद्दे पर अपना विचार रखा था, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा था, जो भी हो, कोई भी भगवान शांति खत्म नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, आयोध्या. इसके अतिरिक्त सीनियर एक्टर अनुपम खैर ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से खास संदेश देते हुए पोस्ट शेयर किया था. अनुपम ने निर्णय आने से पहले लिखा, भगवान तेरा नाम, इश्वर तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम, भगवान तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान.

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत की खबर

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, लाखों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं. इस चक्रवात ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों में भारी तबाही मचाई, जिससे पेड़ उखड़ गए और हजारों घर और सैकड़ों फोन टॉवर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया की इस तूफान से उत्तर 24 परगना में 5 लोगों की और दक्षिण 24 परगना में 1 की मौत हो गई है. खान के मुताबिक, करीब 3 लाख लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं. वहीं ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में एक व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी मिली है. चक्रवात के प्रभाव के कारण ओडिशा के चार जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.बांग्लादेश में भी इस तूफान से 3 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. 

डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत

Sanjeevni Today2019-11-11 राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खूनी चौक गांव के पास पारस ईंट भट्ठे पर शाम को चार वर्षीय बालिका खेलती हुई डिग्गी की तरफ गई और उसमें गिर गई। उसे गिरता देख उसका पिता गोविंद ने डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन तैरना नहीं आने से वह भी डूब गया।   हादसे की जानकारी मिलने पर कैंचिया पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामपाल गोदारा मौके पर पहुंचे और दोनों शव बाहर निकलवाये। बाद में दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। परिजन पिता पुत्री के शव अंत्येष्टि के लिए उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले में अपने पैतृक गांव ले गए।

एकदम सटीक पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

पनीर बटर मसाला बनाने कि सामग्री तेल - 1 बड़ा चम्मच मक्खन- 2 बड़ा चम्मच जीरा -1 चम्मच दालचीनी-1 इंच छोटी इलायची-2 बड़ी इलायची-1 तेज पत्ता -1 प्याज-4-5 बारीक कटा अदरक लहसुन पेस्ट-1 चम्मच हरी मिर्च-1 लाल मिर्च-1चम्मच धनिया पाउडर-1चम्मच टमाटर-6-7 नमक स्वादअनुसार चीनी -1 छोटा चम्मच पानी-200ml पनीर -500gm कटे हुए पीस ताजा क्रीम-2 कप कसूरी मेथी-1 चम्मच गरम मसाला-1 चम्मचह रीधनिया-गार्निश के लिए विधि एक कड़ाई में तेल गर्म कर लें इसमें मक्खन मिला लें।मक्खन को तेल के साथ गर्म करने से यह चिपता नही है। जब यह अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें जीरा,दालचीनी,छोटी इलायची,बड़ी इलायची,तेज पत्ता डाल कर अच्छे से भूनें। अब इसमें बारीक कटा प्याज डाल कर ब्राउन होने तक भूने ,जब प्याज सुनेहरा हो जाएँ तो इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,हरी मिर्च,लाल मिर्च,धनिया पाउडर मिलाएं। इन सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कर के भूने,जब यह ठीक तरह से भून जाए तो अब इसमें टमाटर डालें। टमाटर के बाद इसमें स्वाद अनुसार नमक और छोटा चम्मच चीनी मिक्स करें। नमक की सहायता से टमाटर जल्दी पक जायेगा। इसे अच्छे से मैश करते हुए पकाएं। जब टमाटर ठीक से अन्य मस

केवल एक सप्ताह सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से खत्म हो जाते हैं ये रोग

जाने अपना भविष्य2019-11-10 16:59:11 तो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल "जाने अपने भविष्य" पर आज हम आपको बताएंगे सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से खत्म हो जाते हैं ये रोगl काली मिर्च के पौष्टिक से आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जिससे आप कभी भी बीमार नहीं पढ़ोगे और आपको किसी भी प्रकार की बीमारी की समस्या नहीं रहेगी इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है l इसके सेवन से आपको शुगर जैसी गंभीर बीमारी होने की समस्या नहीं रहेगी और किडनी अभी सही रूप से काम करेगी जिससे आपको कैंसर होने की समस्या भी नहीं आएगी और आप एक स्वस्थ जीवन जी पाएंगे जी पाएंगे l

कच्चा केला खाने से शरीर को मिलता है ये लाभ

Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:04 कच्चा केला इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. ये शरीर को दिनभर एक्टिव भी बनाए रखता है. इसमें स्वास्थ्य वर्धक स्टार्च होता है व एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी. एक कच्चा केला नियमित खाना लाभकारी साबित होने कि सम्भावना है. आइए जानते हैं इसके फायदाें के बारे में :- कब्ज से राहत   : कच्चे केले में फाइबर व हैल्दी स्टार्च कब्ज में अच्छा है. इसमें उपस्थित फाइबर व दूसरे कई पोषक तत्व भूख को नियंत्रित करते हैं. यह डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है. इसमें उपस्थित कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करने में सहायक है. साथ ही ये मूड स्विंग की समस्या में भी लाभकारी है. पौष्टिक तत्त्व : केले में पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी1, बी2 व विटामिन सी पाया जाता है. इसमें पानी की मात्रा कम होती है. केले में डेढ़ प्रतिशत प्रोटीन, तीन प्रतिशत विटामिन व 20 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है. आयरन, तांबा, कैल्शियम, फास्फोरस भी मिलता है. सावधानी : ठंडी तासीर, लो ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक होने कि सम्भावना है. जुकाम, खांसी व कब्ज की परेशानी है तो इस्तेमाल नहीं करें. एलर्जी

सलमान खान पर भड़कीं यह टीवी एक्ट्रेस, जानिए ये है वजह

Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:07 टीवी के बहुत ही शानदार शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड के वॉर में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर से कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई व इसी के साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का स्टैंड लिया ऐसे में इस दौरान सलमान ने माहिरा से बोला कि, ''वो छोटी-छोटी बातों को लेकर सिद्धार्थ को टारगेट कर रही हैं। '' इसी के साथ अब सलमान ने जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। जी हाँ, आपने देखा होगा पिछले दिनों एक टास्क के दौरान माहिरा व सिद्धार्थ के बीच बहुत ज्यादा बहस हुई व शो में सिद्धार्थ अभी तक बेहद आक्रमक देखे गए हैं। वहीं बीते वीकेंड का वॉर में जब माहिरा अपनी बात रखते हुए रोने लगती हैं तो सलमान उनसे कहते हैं कि ये नौटंकी बंद करें व सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने सिद्धार्थ के लिए बोला कि 'खेल के दौरान आक्रमक होना जायज है ऐसे में माहिरा को ध्यान रखना चाहिए था। ' इस एपिसोड के होने के बाद 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर खान ट्वीट कर नाराजगी जताई व वह

अयोध्या फैसले पर लिखे लेख पर नैशनल हेरल्ड ने मांगी माफी

Udaipur Kiran.2019-11-10 20:54:00 नई दिल्ली . अयोध्या फैसले को लेकर कांग्रेस समर्थित नैशनल हेरल्ड ने अपने उस लेख को लेकर माफी मांग ली है,इसमें कहा गया था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है. नैशनल हेरल्ड ने कहा, यदि हमारे आर्टिकल से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची है, हम उसके लिए माफी मांगते हैं. आर्टिकल में लिखी गई भावनाएं लेखक की व्यक्तिगत भावनाएं थी. इसका नैशनल हेरल्ड के रुख से कोई लेना-देना नहीं है.' बात दे कि रविवार को नैशनल हेरल्ड के उस लेख को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि कांग्रेस समर्थित अखबार का वह लेख, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असम्मान है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था,अखबार कहता है कि सुप्रीम कोर्ट ने वहीं फैसला लिया जैसा विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी चाहते हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय प्रणाली से अच्छी जुडिशरी कहीं नहीं है, लेकिन जिस तरह से सवाल उठाए गए उस पर धिक्कार है.' लेखक आकार पटेल के इस लेख में अप्रत्यक्ष तौर पर मोदी सरकार पर न

शादी से आधे घंटे पहले इंजीनियर दूल्हे ने फांसी लगाई

News Express 242019-11-10 21:06:03 तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विवाह के बंधन में बंधने से आधा घंटा पहले हैदराबाद के बाहरी हिस्से में एक समारोह हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बोला कि एन। एस। संदीप ने मेडचल जिले के कोमपल्ली में समारोह कक्ष में फांसी लगा ली. यह घटना उस समय घटी, जब वर व वधू पक्ष के मेहमान समारोह प्रारम्भ होने का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा मेक-अप के लिए एक कमरे में अकेले था. जब दुल्हा कमरे से बाहर नहीं आया, तब उसके संबंधियों ने दरवाजे पर कई बार दस्तक दी. लेकिन जब अंदर से कोई रिएक्शन नहीं मिली तब दरवाजे को तोड़ा गया व वहां संदीप को छत के पंखे से लटका पाया गया. इस घटना से वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए व समारोह मातम में बदल गया. हैदराबाद शहर के दिलखुशनगर इलाके के निवासी संदीप प्रातः काल 11.35 बजे विवाह के बंधन में बंधने वाले थे. आत्महत्या के कारणों के बारे में पता वैसे नहीं चल पाया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के भीतर आने वाले पेट बशीराबाद पुलिस थाने में एक मुद्दा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बोला कि संदीप के आत्महत्या के कारणों की जाँच क

युवक को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, दबंगों ने घर में चाकू मारकर की हत्या

पंजाब केसरी2019-11-11 08:32:01 नोएडा:  ग्रेटर नोएडा  में अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन यहां पर लूटपाट, धोखेबाजी और हत्या की वारदोतों ने तूल पकड़ ली है। दरअसल एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां ग्रेटर नोएडा  के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित पाटड़ी गांव में एक युवक को बीच बचाव करना उस वक्त  भारी पड़ गया, जब दबंगों ने घर में घुसकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।   बता दें कि जारचा थाना क्षेत्र के पाटड़ी गांव में रहने वाला मोहित के दोस्त का विवाद गांव के कुछ दबंगों से बाइक खड़ी करने को लेकर हो गया था। मोहित ने अपने दोस्त और दबंगों के बीच हुए मारपीट को बीच-बचाव कर इस झगड़े को रफा दफा कर दिया था। लेकिन यह बात  दबंगों को नागवार गुजरी और कुछ देर बाद आधा दर्जन के करीब दबंग मोहित के घर जा पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर मोहित को घायल कर दिया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मोहित के घर वालों ने उसे दादरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।   सूचना मिलने के बाद जारचा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उ

बिहार में दर्दनाक हादसा : कार-ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

Uttam Hindu Hindi 10th November, 2019 09:53 IST बेतिया (उत्तम हिन्दू न्यूज) -  बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य एक घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले गणेश मांझी अपने ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों सहित बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान बेतिया-मोतिहारी पथ पर जौकटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। मझौलिया के थाना प्रभारी केएन गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

रेलवे में कई पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सरकारी नौकरी:  भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर ने विभिन्न डिविजनों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।  ऑनलाइन आवेदन 08 नवंबर, 2019 से शुरू होगा और 08 दिसंबर, 2019 को शाम के 17.00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।    पदों की संख्या : अजमेर डिविजन में 434 पद,  बीकानेर डिविजन में 422 पद,  जयपुर डिविजन में 487 पद,  जोधपुर डिविजन में 374 पद,  बीटीसी कैरिज, अजमेर में 150 पद,    बीटीसी लोको, अजमेर में 52 पद,    कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 33 पद  कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर में 77 पद।   आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।    आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। 

हम अहल-ए-मोहब्बत हैं फ़ना हो नहीं सकते,, ,,"असद भोपाली,,

  कुछ भी हो वो अब दिल से जुदा हो नहीं सकते हम मुजरिम-ए-तौहीन-ए-वफ़ा हो नहीं सकते ऐ मौज-ए-हवादिस तुझे मालूम नहीं क्या हम अहल-ए-मोहब्बत हैं फ़ना हो नहीं सकते इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते इक आप का दर है मिरी दुनिया-ए-अक़ीदत ये सज्दे कहीं और अदा हो नहीं सकते अहबाब पे दीवाने 'असद' कैसा भरोसा ये ज़हर भरे घूँट रवा हो नहीं सकते     जब अपने पैरहन से ख़ुशबू तुम्हारी आई घबरा के भूल बैठे हम शिकवा-ए-जुदाई फ़ितरत को ज़िद है शायद दुनिया-ए-रंग-ओ-बू से काँटों की उम्र आख़िर कलियों ने क्यूँ न पाई अल्लाह क्या हुआ है ज़ोम-ए-ख़ुद-एतमादी कुछ लोग दे रहे हैं हालात की दुहाई ग़ुंचों के दिल बजाए खिलने के शक़ हुए हैं अब के बरस न जाने कैसी बहार आई इस ज़िंदगी का अब तुम जो चाहो नाम रख दो जो ज़िंदगी तुम्हारे जाने के बाद आई

मुरादाबाद का पैतीस हज़ार करोड़ का पीतल कारोबार तबाही के मुहाने पर

Janta ki Awaz2019-11-10 21:33:05 लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने मंडलायुक्त के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन मुरादाबाद:लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त के द्वारा भेजा! ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद का पीतल हस्तशिल्प कला से जुड़ा कारोबार देश एवं विदेश में अपनी चमक कायम किये हुए है और देश को पैंतीस हज़ार करोड़ का कारोबार उपलब्ध करा रहा है इस उद्योग से जहां देश एवं विदेश में लाखों लोग जुड़े है वही मुरादाबाद के बीस लाख लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं लेकिन प्रदूषण विभाग की अनैतिक कार्यवाही के कारण आज यह बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है महामहिम राष्ट्रपति महोदय से हस्तशिल्पियों ने अपने कारोबार को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रदूषण विभाग भय का माहौल बनाकर असंवैधानिक कार्यवाही कर पीतल भट्टियों को बंद करवा रहा है व गैर कानूनी तरीके से एकपक्षीय कार्यवाही कर भट्टियों को सील कर रहा है जो हमारी कार्यशाला है वही हमारा आवास है हमे कोई नोटिस व प्रपत्र भी नही दिया जा रहा सदियों से हम इस कारोबार को अपने घरों में कर रहे हैं गैस मुक्त कोयला हम अपनी भट्टियों मे

भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर में होने वाले टेस्ट को लेकर दर्शकों में उत्साह

भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर से शुरू होने वाला है। भारत-बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह कम है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तीन नवंबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी, लेकिन छह दिन में 16 हजार में से साढ़े सात हजार टिकट ही ऑनलाइन बिके हैं। आज शाम छह बजे के बाद ऑनलाइन टिकट बिक्री बंद हो जाएगी।  शनिवार को दिव्यांग वर्ग की 60 सीटों के लिए टिकट बिक्री शुरू हुई। शुरुआती एक घंटे में सिर्फ एक ही दर्शक टिकट खिड़की तक पहुंचा। दिनभर में मात्र 15 टिकट ही बिके। अब दिव्यांग वर्ग के बचे टिकट रविवार सुबह 11 बजे से बेचे जाएंगे।  भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के मैदानी अंपायर रविवार शाम इंदौर पहुंचेंगे। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन मैदानी अंपायर हैं। इरास्मस, विल्सन और ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर रविवार शाम इंदौर पहुंचेंगे। टकर तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगे। अनिल चौधरी चौथे अंपायर और श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।

युवक ने अपनी दादी के घर फांसी लगाकर की खुदकुशी

Hindustan Khabar2019-11-10 17:09:04 आजकल क्राइम के मुद्दे सभी को दंग कर रहे हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है उस मुद्दे में राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी दादी के घर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मुद्दे में पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने बोला कि युवक पढ़ाई छोड़ चुका था व बेरोजगार था। वह अपनी दादी के साथ रहता था व उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। आगे पुलिस ने बोला कि, ''युवक कि मां दूसरी विवाह करने के बाद में अलग रहती है। बीती रात करीब नो बजे मृतक ने अपने कमरे मे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली व बाद मे दादी ने उसके शरीर को फंदे पर झूलते देख आसपास के लोगो की मदद से उसे फंदे से उतारकर तुरत ही इलाज के लिय1250 अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरो ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। '' इस मुद्दे में आगे उन्होंने कहा- 'खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि ऐसा लग रहा है पारिवारि स्थित के तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। ' इस मुद्दे में जाँच टीम का बोलना है कि, 'घटना स्थल से पुलिस को

तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ ,अल्लामा इक़बाल

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है     सितारों से आगे जहाँ और भी हैं अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं   माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख   हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा   तिरे इश्क़ की इंतिहा चाहता हूँ मिरी सादगी देख क्या चाहता हूँ

आसमान से गिरी चौंकाने वाली चीज ने छत में कर डाला छेद, देखने के लिए जुटे लोग

मुकुल शर्मा बुलंदशहर,  10 November, 2019 उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आसमान से बर्फ के टुकड़े के गिरने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिकारपुर के चिखल गांव में शिव कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के घर शनिवार शाम आसमान से एक बर्फ का बड़ा टुकड़ा मकान की छत को तोड़ता हुआ अंदर जा गिरा.     बुलंदशहर में आसमान से गिरी चीज ने छत में किया छेद पुलिस ने चौकाने वाली चीज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आसमान से बर्फ के टुकड़े के गिरने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिकारपुर के चिखल गांव में शिव कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के घर शनिवार शाम आसमान से एक बर्फ का बड़ा टुकड़ा मकान की छत को तोड़ता हुआ अंदर जा गिरा. इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इस अजीबो-गरीब घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्फ के टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. गनीमत रही मकान के अंदर उस समय कमरे में कोई नहीं था जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. लेकिन बर्फ का टुकड़ा गिर

भोपाल का इतिहास

भोपाल का प्राचीन नाम भूपाल है अर्थात् भूपाल, भू-पाल भू = भूमि, पाल=दूध। एक दूसरा मत यह है कि इस शहर का नाम एक अन्य राजा भूपाल शाही के नाम पर पड़ा। भोपाल की स्थापना परमार राजा भोज ने १०००-१०५५ ईस्वी में की थी। उनके राज्य की राजधानी धार थी, जो अब मध्य प्रदेश का एक जिला है। शहर का पूर्व नाम 'भोजपाल' था जो भोज और पाल के संधि से बना था। परमार राजाओं के अस्त के बाद यह शहर कई बार लूट का शिकार बना। परमारों के बाद भोपाल शहर में अफ़गान सिपाही दोस्त मोहम्मद (1708-1740) का शासन रहा; इसलिये भोपाल को नवाबी शहर माना जाता है,आज भी यहाँ मुगल संस्कृति देखी जा सकती है। मुगल साम्रज्य के विघटन का फ़ायदा उठाते हुए खान ने बेरासिया तहसील हड़प ली। कुछ समय बाद  गोण्ड  रानी कमलापती की मदद करने के लिए खान को भोपाल गाँव भेंट किया गया। रानी की मौत के बाद खान ने छोटे से गोण्ड राज्य पर कब्ज़ा जमा लिया। 1720-1726 दौरान दोस्त मुहम्मद खान ने भोपाल गाँव की किलाबन्दी कर इसे एक शहर में तब्दील किया। साथ ही उन्होंने नवाब  की पदवी अपना ली और इस तरह से भोपाल राज्य की स्थापना हुई। मुगल दरबार के सिद्दीकी बन्धुओं से दोस्त

सुरक्षा के बीच भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंचीं, क्रिकेटर्स को देखने उमड़ी भीड़

भारत औरबांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें सोमवार दोपहर इंदौर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश की टीम एयरपोर्ट से सीधे बस में सवार होकर होटल मैरियट और भारतीय टीम होटल रेडिसन पहुंचीं। टीम इंडिया के आने को लेकर उत्साहित फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए एयरपाेर्ट और होटल के बाहर घंटों पहले पहुंच गए थे। दोनों टीमों की सुरक्षा में लगी गाड़ियों को पुलिस ने पहले चेक किया और फिर सभी को रवाना किया। डेली टिकट की बिक्री 12 नवंबर से मैच के सीजन टिकट अब 13 नवंबर तक ऑनलाइन बिकेंगे। विद्यार्थी छूट के ईस्ट और वेस्ट लोअर स्टैंड के टिकट 11 नवंबर से सुबह 9 बजे से बिकेंगे। डेली टिकट की बिक्री 12 नवंबर को नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। दर्शक 14 व 15 नवंबर दोनों दिनों के टिकट खरीद सकते हैं। ईस्ट, वेस्ट अपर स्टैंड के टिकट 150 रुपए, साउथ पैवेलियन अपर स्टैंड के टिकट 400 आैर लोअर स्टैंड के टिकट 300 रुपए के होंगे। एक व्यक्ति केवल चार टिकट खरीद सकेगा। दो दिन अभ्यास करेंगी दोनों टीमें दोनों टीमें 12 और 13 नवंबर को अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। 12 नवंब

पीछे हटी बीजेपी तो राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता

महाराष्ट्र के बीजेपी द्वारा सरकार बनाने से साफ इंकार किए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज महाराष्ट्र में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के एकनाथ शिंदे से सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी की इच्छा और क्षमता का संकेत देने के लिए कहा। राज्यपाल ने जवाब देने के लिए पार्टी को सोमवार शाम 7:30 बजे तक का समय दिया है। इसके बाद से आदित्य ठाकरे और शिवसेना के अन्य नेता ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे हैं। इससे पहले आज ही, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर उनके नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी का ही कोई व्यक्ति महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनेगा, तो किसी भी स्थिति में शिवसेना का सीएम होगा। बताते चलें कि हाल ही में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करके कहा था कि कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी-कांग्रेस को आमंत्रित करना चाहिए क्योंकि वह दूसरा सबसे बड़ा गठबंधन है। इसके ठीक बाद कांग्रेस के ही नेता संजय निरूपम ने कहा था कि- महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार केवल एक कल्पना है। अगर हम उस कल्पना को वास्तविकता में बदलना चाहते हैं, तो शिवसेना के समर्थन के बिना यह संभव नहीं

अक्षय कुमार अयोध्या परिणाम के बाद हो रहे है ट्रोल

आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर ऐतिहासिक परिणाम दे दिया है. कई सालों से चले आ रहे इस विवाद का निपटारा करते हुए अदालत ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाया जाना चाहिए और मस्जिद के लिए कसी महत्वपूर्ण स्थान पर 5 एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी. इसी बीच लोगों ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले कई सालों से देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों वाली फिल्में बना रहे हैं.यही वजह है कि देश में एक महत्वपूर्ण घटना यह है कि अक्षय कुमार ने अगली फिल्म की कहानी कैसे बनाई, इस बारे में ट्वीट किया. इससे पहले भी इसरो के चंद्रयान 7 अभियान के दौरान भी अक्षय को ट्रोल होना पड़ा था. जब उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिशन मंगल आई थी. अब यह अयोध्या परिणाम के बाद भी दिखाई दे रहा है. वैसे भी अक्षय को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपने काम से काम रखते है. इस समय वो अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी है. अक्षय के फैंस लाइक और शेयर करे.

4 बजे सोनिया ही तय करेंगी महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार

कांग्रेस ने दिल्ली में शाम 4 बजे एक बैठक बुलाई है, जिसमें समर्थन को लेकर फैसला हो जाएगा. इस बैठक में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं का बुलाया गया है. इन नेताओं में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, केसी पाड़वी और विजय वडेट्टीवार शामिल हैं. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर छाए असमंजस के बादल छंटते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देकर एनडीए से रिश्ता टूटने का सबूत दे दिया है. वहीं, अपनी शर्त मंजूर होने के बाद एनसीपी ने भी साफ कर दिया है कि वह शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार देने को राजी है, लेकिन एनसीपी का अंतिम निर्णय कांग्रेस पर निर्भर करेगा. ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार के ताले की चाबी अब सबसे कम सीटें जीतने वाली कांग्रेस और उसकी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों में आ गई है. इस मसले पर कांग्रेस ने दिल्ली में शाम 4 बजे एक बैठक बुलाई है, जिसमें समर्थन को लेकर फैसला हो जाएगा. इस बैठक में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है. इन नेताओं में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कुछ वक्त बाद तस्वीर साफ हो जाएगी

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कुछ वक्त बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक जारी है जिसमें महाराष्ट्र के तमाम पार्टी नेता पहुंच चुके हैं. इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला किया जाएगा. कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी अपना निर्णय लेगी. अगर दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो जाती हैं तो आज शाम तक ही महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पिक्चर स्पष्ट हो जाएगी. इस बीच कांग्रेस की तरफ से सरकार का फॉर्मूला भी सामने आया है.

शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति की जगह अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने पर विवाद

भोपाल:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जिस तिराहे पर अर्जुन सिंह की मूर्ति लगाई गई है वहां पर पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति थी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर तीन साल पहले चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया था. इस मामले में पूर्व मंत्री और नरेला से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि हम भोपाल में टीटी नगर चौराहे पर स्वर्गीय चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने का घोर विरोध करते हैं और आपत्ति दर्ज कराते हैं.   सारंग ने कहा है कि यहां हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमें स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा की स्थापना पर कोई आपत्ति नहीं है, किंतु पूर्व से स्थापित क्रांतिकारी स्वर्गीय चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा के स्थान पर लगाई गई प्रतिमा का विरोध करते हैं. विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सीएम आज़ाद की प्रतिमा फिर से स्थापित करने संबंधी निर्देश जारी करें. इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्

हैदराबाद के कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर दो यात्री ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर

हैदराबाद के कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर दो यात्री ट्रेनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना सुबह 10:30 मिनट पर हुई जिसमें में एक ट्रेन चालक सहित कम से कम 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को ओसमानिया जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जिनमें दो यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.   जांच में पाया गया है कि सिग्नल में हुई खराबी के कारण यह घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आई तो अलर्ट करने वाला साउंड नही बजा. गनीमत इस बात की थी कि घटना के वक्त दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार काफी कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना में हैदराबाद मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ट्रेन और हुंड्री ट्रेन के कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं.

रेस्ट हाउस में टीटीई की तबीयत बिगड़ने से मौत

भोपाल।  भोपाल रेलवे स्टेशन के रेस्ट हाउस में आराम कर रहे एक टीटीई की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बजरिया पुलिस के मुताबिक विशाल सक्सेना पुत्र डीके सक्सेना (50) रेलवे में टीटीई थे और लखनऊ जंक्शन में पदस्थ थे। लखनऊ-गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी के दौरान वह भोपाल पहुंचे और रेस्ट हाउस में रेस्ट कर रहे थे। दोपहर को उनके सीने में दर्द उठा। तुरंत ही एम्बुलेंस से उन्हें कोच फैक्टरी स्थित रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस्लामी सभ्यता पर मुंशी प्रेमचंद का वह लेख जिसे हर हिंदुस्तानी को पढ़ना चाहिए

पुण्यतिथि इस्लामी सभ्यता पर मुंशी प्रेमचंद का वह लेख जिसे हर हिंदुस्तानी को पढ़ना चाहिए इस्लामी सभ्यता पर मुंशी प्रेमचंद का यह लेख सबसे पहले 1925 में 'प्रताप' में प्रकाशित हुआ था सत्याग्रह ब्यूरो 08 अक्टूबर 2019 हिंदू और मुसलमान दोनों एक हज़ार वर्षों से हिंदुस्तान में रहते चले आये हैं. लेकिन अभी तक एक-दूसरे को समझ नहीं सके. हिंदू के लिए मुसलमान एक रहस्य है और मुसलमान के लिये हिंदू एक मुअम्मा (पहेली). न हिंदू को इतनी फुर्सत है कि इस्लाम के तत्वों की छानबीन करे, न मुसलमान को इतना अवकाश है कि हिंदू-धर्म-तत्वों के सागर में गोते लगाये. दोनों एक दूसरे में बेसिर-पैर की बातों की कल्पना करके सिर-फुटौव्वल करने में आमादा रहते हैं. हिंदू समझता है कि दुनियाभर की बुराइयां मुसलमानों में भरी हुई हैं : इनमें न दया है, न धर्म, न सदाचार, न संयम. मुसलमान समझता है कि हिंदू, पत्थरों को पूजने वाला, गर्दन में धागा डालने वाला, माथा रंगने वाला पशु है. दोनों बड़े दलों में जो बड़े धर्माचार्य हैं, मानो द्वेष और विरोध ही उनके धर्म का प्रधान लक्षण है. हम इस समय हिंदू-मुस्लिम-वैमनस्य पर कुछ नहीं कहना चाहते. केवल

मुनक्का खाने से होते है इतने फायदे

मुनक्का में ढेरों ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं, मुनक्का खाने से शरीर को ये सभी तत्व प्राप्त होते हैं, जिनसे बहुत से फायदे मिलते हैं, लेकिन मुनक्के के बेमिसाल फायदों से अधिकतर लोग अंजान हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि मुनक्का दिलाता है इन बीमारियों से छुटकारा, किसी दवा की जरूरत ही नही, बस ऐसे करें सेवन। मुनक्का आयरन से भरपूर होता है, इसीलिए मुनक्का खाने पर शरीर को खूब सारा आयरन मिलता है और शरीर में खून की कमी दूर होती है। मुनक्का विटामिन और प्रोटीन से समृद्ध होता है, इसलिए रोजाना मुनक्का खाने से शरीर को पोषण मिलता है, और शरीर की कमजोरी दूर होती है तथा धीरे धीरे शरीर मजबूत और ताकतवर बनने लगता है। मुनक्का आँखों की कमजोरी दूर कर रोशनी बढ़ाने में मददगार होता है, मुनक्के में बीटा कैरोटिन होते हैं, जो आँखों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। मुनक्के कैल्शियम से भरपूर होते हैं, जो आपकी कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं, इससे जोड़ों और कमर का दर्द भी दूर होता है। मुनक्का खाने से कब्ज, एसिडिटी और पेट से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर होती हैं, क्योंकि मुनक्के फाइबर के ग

नवरतन करी ,स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी

पौष्टिक सब्जी में प्रोटीन, विटामिन ए, सी, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, सोडियम, पौटेशियम व आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों, त्वचा, हाइ बीपी व पाचन में लाभकारी है. सामग्री:  5 काजू, 5 बादाम, 1 बड़े चम्मच खरबूजे के बीज, 1-1/2 कप मौसमी सब्जियां, 1 कप टमाटर प्यूरी, 1/2 कप दही, 2 चम्मच क्रीम, 1/2 कप पनीर के टुकड़े, 1/2 कप मिक्स फू्रट, 1/2 चम्मच लाल मिर्च , 1 चम्मच गरम मसाला, नमक स्वादानुसार. 2 बड़े चम्मच घी या तेल. 2 बड़े चम्मच अनार, 1 बड़ा चम्मच काजू, किशमिश, 1 बड़ा चम्मच घी. ऐसे बनाएं :  काजू, बादाम, खरबूजे के बीज को 30 मिनट पानी में भिगोएं. इसके बाद बादाम का छिलका उतारकर सारी सामग्री का पेस्ट बनाएं. गाजर, बीनस और मटर को गरम पानी में ब्लांच करेंं. आलू और पनीर तल लें. शिमला मिर्च बारीक काट लें. छोटी कढ़ाई में गर्म घी में टमाटर की प्यूरी डालकर थोड़ी देर पकाएं. कढ़ाई में ब्लांच सब्जियां, तला पनीर, आलू, काजू का पेस्ट, ताजा मीठा दही व फू्रट कॉकटेल, गरम मसाला और नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स करें. इसके बाद क्रीम डालकर मिक्स करें. काजू, किशमिश और अनार से गार्निश करें.नवरतन कोरमा सर्व क

सरसों का साग, जानिए इसके फायदे

सरसों का साग खाने से क्या क्या फायदे होते हैं। (1) जिन लोगो को खून की कमी या फिर एनीमिया की समस्या हो उन्हें सरसों के साग का सेवन जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद मात्रा में आयरन मौजूद होता है। जो खून की कमी को दूर करता है। (2) सरसों के साग का सेवन करने से हड्डियों की कमजोरी दूर होती हैं। और साथ ही हड्डियां मजबूत होती हैं। क्योंकि इसमें कैल्शियम और पोटैशियम मौजूद होते हैं। जो हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ साथ हड्डियों को स्वस्थ भी रखते है। (3) जो लोग मोटापे की वजह से परेशान हैं। और अपना वजन कम करना चाहते हैं। तो उनके लिए सरसों का साग बहुफायदेमंद होता है। क्योंकि इसके रोजाना इस्तेमाल से आसानी से वजन कम किया जा सकता है। (4) सरसों के साग को खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। क्योंकि इसमें पाएं जानें वाले विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखते हैं। और कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाते हैं। (5) अगर रोजाना सरसों के साग का सेवन किया जाए तो तनाव दूर होता है। और साथ ही दिमाग तेजी से काम करता हैं। इसलिए सरसों के साग का सेवन जरूर करना चाहिए

बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता

मुंबई: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता भेजा है। गवर्नर ने 11 नवंबर तक भाजपा को सरकार बनाने को लेकर राजमवन को सूचित करने का वक्त दिया है। एनसीपी ने गवर्नर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बोला कि राजभवन को पहले इस बात की जानकारी ले लेनी चाहिए थी कि क्या भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत हैं या नहीं है। प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) ना हो, इसका ख्याल गवर्नर रखें। एनसीपी ने आगे बोला कि अगर भाजपा सरकार स्थापित करती हैं लेकिन सदन में वह बहुमत नहीं साबित कर पाए तो एनसीपी वैकल्पिक सरकार देने पर विचार करेगी जपा सबसे ज्यादा विधायकों के साथ प्रदेश की नंबर एक पार्टी है। लिहाज़ा राजभवन भाजपा को सरकार बनाने का आमंत्रण भेजा है। फिलहाल, भाजपा प्रदेश मे अल्पमत की सरकार बनाने के हक मे नहीं नजर आ रही। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बोला कि गवर्नर के सरकार बनाने के न्योते पर पार्टी जल्द निर्णय लेगी। भाजपा ने रविवार को पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है जिसमें गवर्नर के सरकार बनाने के न्योते पर पार्टी कपना रुख तय करेगी।

इंस्टाग्राम बना पैसा कमाने का जरिया

आज कल है कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, हर कोई इस तरह कुछ कुछ न कर रहा है. तो कही कोई अपने फॉलोवर्स बढ़ने में जुटा है. तो कोई उसके जरिये पैसे कामना चाहता है. वही भारत में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स का उपयोग किया  जा रहा है. जंहा लोग इन प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों पता है कि इंस्टाग्राम से पैसा भी कमाया जा सकता है. तो आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे पैसे कामएंगे... मिली जानकारी के मुताबिक आपके पास इंस्टाग्राम पर पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो आप पोस्ट स्पॉनसर कर पैसा कमा सकेंगे. स्पॉनसर के लिए आपको ब्रांड के साथ जुड़ना होगा. इसके बाद प्रोडक्ट्स की वीडियो के साथ फोटो शेयर करनी होगी. वही मिली जानकारी के अनुसार किसी भी ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए आपको iFluenz.com वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना पड़ेगा. इसके अलावा आप जिस ब्रांड का स्पॉनसर करना चाहते है, तो उसे रिक्वेस्ट करें. एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी हजारों रुपये कमाए जा रहा है. वही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट एफिलिए

कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में बैटरी एवं बिजली से चलने वाली बाइक कार बनाने की जल्दी ही फैक्ट्री लगाए जाने की घोषणा की

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा मैं आने वाले समय में मध्यप्रदेश को प्रदूषण से बचाने के लिए एवं मध्य प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक नया फैसला लिया है कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में बैटरी एवं बिजली से चलने वाली बाइक कार बनाने की जल्दी ही फैक्ट्री लगाए जाने की घोषणा की है यह बात जिले के प्रभारी और जनसंपर्क मंत्रीपीसी शर्मा ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले के मांदला मैं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान की दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए उन्होंने भविष्य में मध्य प्रदेश को इस भीषण प्रदूषण जैसी समस्या से बचाने के लिए यह फैसला लिया है एवं कमलनाथ सरकार ने इस फैसले के लिए नीति भी तैयार करना है आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण गाड़ियों से निकलने वाला धुआं होता है इस धुए से वायु अत्यधिक प्रभावित होती है मध्य प्रदेश सरकार का प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए जाने वाला यह कदम काफी सराहनीय है वही बैटरी से चलने वाली गाड़ियां एवं कारों की फैक्ट्री लगने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा हालांकि अभी तक इस बारे में कोई

मानसी राजपूत ने अमेरिका के सेंटियागो में चल रही विश्व कराटे चैंपियनशिप में बांग्लादेश की खिलाड़ी को हराकर फाइनल जीत लिया।

अजीतमल विकास खंड के हजरतपुर की रहने मानसी राजपूत ने अमेरिका के सेंटियागो में चल रही विश्व कराटे चैंपियनशिप में बांग्लादेश की खिलाड़ी को हराकर फाइनल जीत लिया। देश का नाम रोशन करने पर मानसी को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है। हजरतपुर में रहने वाले हरपाल राजपूत की पुत्री मानसी राजपूत ने प्राारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर में ग्रहण की। उनकी मां शशि प्रभा एक कुशल गृहणी हैं। कुछ समय बाद पिता की रेलवे में इंजीनियर के पद पर नौकरी लग गई। और उनको तैनाती बड़ौदा में मिली। वह अपने परिवार के साथ बड़ौदा शिफ्ट हो गए। उनके दो बेटी और एक बेटा है। जिसमें मानसी दूसरे नंबर की है। उसे बचपन से खेलकूद में ही रुचि थी। जिसके चलते उसके पिता ने तैयारी के लिए एक कोच लगा दिया। घर पर प्रशिक्षण देने का फायदा यह मिला कि उनकी बड़ी बेटी नैंसी और बेटा आयुष को भी कराटे का जुनून चढ़ने लगा। मानसी की बड़ी बहन नैंसी गुजरात राज्य से प्रदेश स्तर की चैंपियन विजेता है। और छोटा भाई आयुष कराटे की जूनियर वर्ग में जनपदीय चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट है। अमेरिका के सेंटगायो में आयोजित विश्व कराटे चैंपियनशिप में भारत की तरफ से मानस