न्यूज़ ट्वेन्टी प्लस में आपका स्वागत है हर ख़बर पर है आपकी नज़र भोपाल ब्रेकिंग.. बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सख्त हुआ जिला प्रशासन.. मास्क न लगाने वालों के खिलाफ भोपाल में चला बड़ा अभियान.. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने के दिये है निर्देश भोपाल के चौक बाज़ार में एसडीएम जमील खान के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई.. भोपाल के सभी क्षेत्रों में एक साथ शुरू हुआ अभियान.. मास्क चैकिंग के दौरान लोग अधिकारियों से बहस करते भी आये नज़र.. कल प्रातः 9 बजे से पुलिस का मास्क चैकिंग का 30 दिन का अभियान चलेगा सभी भाई मास्क का प्रयोग करके चालान की कार्यवाही से बचें सभी हमेशा स्वस्थ रहे साथ ही 10 घंटे की अस्थाई जेल भी भोपाल से संवाददाता : फ़राज़ ख़ान