Skip to main content

Posts

Showing posts from November 29, 2019

मिर्ची वाले बाबा बोले मुझे भाजपा दे रही है जान से मारने की धमकी

भोपाल में लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची हवन करने के बाद वैराग्य नंद मिर्ची वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। आज भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर के बताया कि मुझे जान से मारने की 5 हज़ार से ज्यादा धमकी मिल चुकी है। और उन्होंने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हत्यारा और आतंकी ना बता कर उसे क्यों महापुरुष साबित किया जा रहा है। मैं मोदी और अमित शाह से यह पूछना चाहता हूं कि वे देश को बताएं । मोदी जी कहते हैं कि मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करूंगा मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं क्या पार्टी पर आपका अंकुश नहीं रहा।

कृषि आदान गुण नियंत्रण सघन अभियान जारी

कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान अंतर्गत आज कुल 10 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 04 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।      अद्यतन स्थिति तक कुल 161 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 186 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।

समूह से जुड़कर सुनीता आदिवासी को मिल रहा है आगे बढ़ने का मौका

    जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के कस्बा ग्राम गोरस में रहने वाली सहरिया आदिवासी श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी दुर्गा स्वसहायता समूह से जुड़कर आर्थिक दिशा में रफ्तार पकड़ने का मौका प्राप्त हो रहा है। जिसमें वार्षिक रूप से 80 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त कर सहरिया परिवारों में अपनी पहचान बनाने में सहायक बन रही है।      आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम गोरस की श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी उम्र 32 वर्ष कक्षा 12वीं उत्र्तीण कर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। साथ ही दांपत्य जीवन में एक लड़का एवं दो लड़कियां प्राप्त होने के कारण पति श्री रमेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने में असहायत महसूस कर रहे थे। इसी बीच मप्र डे आजीविका मिशन के कर्मचारी ग्राम गोरस में पहुंचे और स्वसहायता समूह गठित करने की दिशा में चैपाल पर चर्चा कर रहे थे।        कराहल विकासखण्ड के गोरस निवासी श्रीमती सुनीता आदिवासी ने बताया कि आजीविका मिशन के कर्मचारियों के बताए अनुसार मेरे द्वारा दुर्गा स्वसहायता समूह का गठन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इस समूह से गांव की अन्य महिलाओं को जोड़ने की कार्यवा

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हो रही है सच्ची जन सेवा

  आम जनता की समस्याओं को मौके पर निराकृत करने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर तहसील परिसर सेमरिया में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने किया। उन्होंने दो दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल तथा तीन बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने समारोह का शुभारंभ करने के बाद कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया।      इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की कठिनाइयों को हल करने के लिए तत्पर है। आम जनता की समस्याएं हल करने तथा शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सच्ची जन सेवा हो रही है। हमारी सरकार के मुखिया विकास पुरूष मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री जी बातें कम करते हैं पर काम बहुत करते हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के समय जो वचन पत्र जारी किया था उसके सौ वचन दस माह की कम अवधि म

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक

कार्य पालन अधिकारी जिला अन्त्यावसाई सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले की बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलाओं जो न्यूनतम कक्षा 10वी उत्तीर्ण है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15.12.2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत: संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता एवं अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत् किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के माप दंडो के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये न

कैंसर रोगियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि विभाग के तत्वावधान में कैंसर पीड़ित, कैंसर उपचार एवं कैंसर रोग थाम हेतु जागरूकता संबंधी कार्यशाला के आयोजन हेतु कैंसर रोग से पीड़ित मारी, चिन्हित व्यक्ति अथवा किसी व्यक्ति के शरीर में कोई गॉठ जो शरीरिक क्षति की है एवं कष्ट प्रद है। ऐसे व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन सहायक आयुक्त कार्यालय में नि:शुल्क किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल मोबाईल नम्बर 7748958445, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर मोबाईल नम्बर 9424955469,7000660165, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार मोबाईल नम्बर 9425181964,9752591942, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोहपारू मोबाईल नम्बर 8349588943, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर मोबाईल नम्बर 9589100162, प्राचार्य समस्त उत्कृष्ट विद्यालय जिला शहडोल, प्राचार्य हाई स्कूल कोटमा जिला शहडोल का मोबाईल नम्बर 9425193248, श्री उमेश सिंह सहायक ग्रेड़ 3 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल 9424634884 से सम्पर्क किया जा सकता है।

आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।             इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों  ने भाग लिया।

मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर को

       भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ईएलसी के संबंध में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर 19 को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनस एमके गूजरे एवं माधव पटैल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।        उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया के तहत पथरिया में उच्च श्रेणी शिक्षक अवधेश बड़गैया, बीएसी बृजेश तिवारी, बटियागढ़ में सहायक शिक्षक आईपी चौरसिया, वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन पटैल, अध्यापक काशीराम ठाकुर, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह में व्याख्याता डॉ आलोक सोनवलकर, वरिष्ठ अध्यापक दिलीप जोशी, मोहन राय, राजेश सोनी, विधानसभा क्षेत्र-56 जबेरा में शिक्षक अनिल तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक अजय सिंघई, सहायक अध्यापक ऋषि शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 57- हटा में प्रधान अध्यापक विजय बहादुर सिंह, माधव पटैल, एमके गु

प्रतियोगिता का समापन 30 को

जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा गुरूनानक देवजी जिला स्तरीय प्रांतीय ओलपिंक खेल 2019-20 का समापन 30 नवम्बर शनिवार को शाम 04 बजे एसपीएम नगर शनि मंदिर के पास मिनी स्टेडियम मे किया जायेगा।        उन्होने कहा कार्यक्रम मे सम्मानीय मीडियाजनों और खेलप्रेमियो तथा गणमान्य नागरिकों से उनकी  गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।

जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित

   आगामी 2 दिसंबर को आयोजित होने वाले म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु रीवा में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।          न्यायाधीश श्री मिश्र ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में 2 दिसंबर 2019 को मतदान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान हेतु चार केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम केन्द्र अधिवक्ता संघ के ग्राउंड फ्लोर के हाल में मतदाता क्रमांक एक से 600 तक, तहसील अधिवक्ता संघ मनगवां से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 71 तक तथा तहसील अधिवक्ता संघ रायपुर से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 35 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि मतदान केन्द्र क्रमांक-दो अधिवक्ता संघ हाल (स्वर्गीय रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार) में मतदाता क्रमांक 601 से 1200 तक एवं कुमारी माडंवी पाण्डेय मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-3 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के ऊपर हाल में मतदाता क्रमांक 1201 से 2000 हजार तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-4 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के नीचे के हाल में मतदात

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की बैठक संपन्न

    प्रदेश के सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह नें बैठक में खनिज मद से स्वीकृत किए गए कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 46 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 26 कार्य प्रगति पर हैं। इन कार्यों हेतु 1664.6 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें से अब तक 880.67 लाख रूपए व्यय किए जा चुके हैं।      बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों हेतु खनिज मद से आवश्यकतानुसार राशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत किए गए कार्यों में निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। विधायकों द्वारा भी खनिज मद से निर्माण कार्य स्वीकृत करने की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि मांग एवं आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाएगें। बैठक में विधायक सर्वश्री सिद्धार्थ कुशवाहा, रामलखन पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख

विद्युत प्रदाय देयकों के सुधार हेतु शिविर आयोजित करें, जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने दिये निर्देश

  प्रदेश के सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि शिकायतें प्राप्त हो रहीं कि 3 हार्सपावर के पम्प का बिल 5 हार्सपावर का प्राप्त हो रहा है। इसकी जांच कर 3 हार्सपावर का ही बिल जारी किए जाएं। इस वर्ष अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों को राहत देने एवं उनके हित में कार्य किया जाए। बैठक में विधायक सर्वश्री सिद्धार्थ कुशवाहा, रामलखन पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, महापौर ममता पाण्डेय सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर पालिक निगम अमनवीर सिंह बैस, जिला योजना अधिकारी राजेश कछवाह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।      बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरप्लस में बिजली उपलब्ध है ऐसी स्थिति में विद्यु

गौशाला एवं चारागाह विकास हेतु भूमि आरक्षित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा मझगवां तहसील के मौजा पटना कला की शासकीय आ.नं. 77/1/क रकवा 2.023 हे. में से 0.405 हे. गौशाला निर्माण हेतु तथा शेष भाग 1.618 हे. चारागाह विकास हेतु आरक्षित की गई है। आरक्षित भूमि का इंद्राज शासकीय अभिलेख में कराने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए गए।

गौशाला का लोकार्पण

  रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने दो गौशालाओं का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने सिरमौर विकासखंड के ग्राम पड़री में जिले की प्रथम गौशाला का लोकार्पण किया। इस गौशाला में एक सौ गायों को रखने की व्यवस्था है। इसकी लागत 27 लाख 62 हजार रूपये है। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने ग्राम भमरा में भी गौशाला तथा भूसा संग्रहण भवन का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने गौशाला में गौ माता की पूजा-आरती की तथा सुस्वादु भोजन कराया।       इस अवसर प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाय हमारी माता है। इन्हें अब गौशालाओं में उचित स्थान और देखभाल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश की हर पंचायत में गौशाला निर्माण का संकल्प लिया था। पूरे प्रदेश में गौशालाएं बनायी जा रही हैं। अब निराश्रित और उपेक्षित गौवंश आवारा पशु की तरह नहीं रहेगा। गाय हमारी संस्कृति की प्रतीक और समृद्धि का वरदान है। प्रभारी मंत्री ने तीन माह से भी कम समय में गुणवत्ता पूर्ण गौशाला निर्माण के लिए अधिकारियों को बधाई दी।      प्रभारी

ब्लड ट्रांसफयूजन और नियमित जांच से राजवीर हुआ स्वास्थ

   ग्राम जमारा  तहसील पिपरिया निवासी सुरेंद्र अहिरवार के पुत्र  राजवीर  अहिरवार को सामुदायिक  स्वास्थ केंद्र पिपरिया ने दस्तक अभियान के दौरान एनीमिक बच्चे के रूप में चिन्हित किया था।  उस समय राजवीर में मात्र 4 ग्राम  हीमोग्लोबिन था। राजवीर के माता-पिता राजवीर को खून चढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। आशा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता शर्मा एवं एएनएम श्रीमती संगीता अग्रवाल द्वारा राजवीर के घर जाकर उनके माता पिता को एनीमिया के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं खानपान की सलाह भी उनके द्वारा दी गई। किंतु राजवीर को इस अवस्था में खून चढ़ाना अति आवश्यक था। राजवीर के माता पिता राजवीर को सिविल अस्पताल पिपरिया तक लाने का खर्च  वहन करने में असमर्थ थे। इस तारतम्य में बी ई पिपरिया  द्वारा  राजवीर के माता पिता को  इस तथ्य से अवगत करवाया गया कि  संपूर्ण खर्च का वहन हमारे द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात राजवीर के माता-पिता राजवीर को सिविल अस्पताल पिपरिया के लिए लाने के लिए तैयार हुए।  राजवीर को  20 जून 2019 में पिपरिया लाया गया। इस तिथि में ही बीएमओ द्वारा अन्य बच्चों के साथ राजवीर को ब्लड ट्रांसफ्यूजन हेतु  जिला अस्पता

वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 28 नवम्बर 2019 को वृद्धजनों के लिये वृद्धाश्रम में नालसा वरिष्ठ नागरिको के लिये विधिक सेवाये योजना 2016 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के द्वारा वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा की निःशुल्क योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।      जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री अभय सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को शासकीय योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदाय की गयी

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को राष्ट्रीय स्तर के 5 पुरस्कार

इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पावर अवार्ड्स-2019 के पुरस्कारों के लिए स्थापित जूरी द्वारा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी को बेस्ट ट्रांसमिशन यूटिलिटी-पब्लिक सेक्टर के रनर अप अवार्ड के अलावा बेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी स्थापना पर आटोमेटिक डिमांड साइड मैनेजमेंट, इमरजेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम, डेडिकेटेड वाइड बैंड कम्युनिकेशन सिस्टम तथा टरबाइन/इन्वर्टर वाइज रिन्यूएबल टेलीमेट्री इंटीग्रेशन की अन्य चार केटेगरी में भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। यह पुरस्कार 7 दिसंबर को पणजी, गोवा में 20वें रेगुलेटरी एवं पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट-2019 में दिये जाएंगे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी इंजीनियर्स एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।     उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को अब तक 7 पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसमें सबसे अधिक सब-स्टेशन एवं लाइनों का निर्माण,

कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में 30 नवम्बर को शंकर व्याख्यान माला का आयोजन

    कालिदास अकादमी परिसर उज्जैन में 30 नवम्बर को शंकर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आयोजित इस व्याख्यान माला में शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक काशी के स्वामी प्रणव चैतन्यपुरी का अद्ववैत वेदान्त-वैश्विक एकता का दर्शन विषय पर व्याख्यान होगा। साथ ही पुणे की सुश्री सावनी शेंडे द्वारा शंकराचार्य द्वारा रचित स्तोत्रों का गायन भी होगा।

किसानों को दी गई नरवाई न जलाने की समझाईश

अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर राजस्व विभाग के अमले ने आज कोसमघाट क्षेत्र में किसानों को खेतों में नरवाई न जलाने की समझाईश दी।  खेतों में नरवाई जला रहे किसानों को रोकने अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व विभाग के अमले को वहां भेजा था।      तहसीलदार आर.के. चौरसिया के मुताबिक अपर कलेक्टर के निर्देश्‍पर कोसमघाट पर पहुंचकर दो किसानों को नरवाई जलाने से रोका गया।  उन्होंने बताया कि मौके पर कृषक भगवानदास पिता डेलन पाण्डे एवं संतोष पिता पूरन को नरवाई जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।  इसके साथ ही उन्हें नरवाई जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया गया।      तहसीलदार श्री चौरसिया के मुताबिक नरवाई न जलाने की समझाईश पर किसानों ने सकारात्मक रुख दिखाया और भविष्य में इसे न दोहराने का वादा भी किया। 

बेचिंग प्लांट सीज रेत और गिट्टी भी जप्त

राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अमले द्वारा आज संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बरेला रोड पर ग्राम पिपरिया के पास रेत, गिट्टी और सीमेंट को मिक्स कर कांक्रीट तैयार करने के लिए लगाये गये बेचिंग प्लांट को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मौके पर संग्रहीत 200 घनमीटर रेत और 175 घनमीटर गिट्टी को भी जप्त कर लिया गया है।      खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले के मुताबिक बेचिंग प्लांट को सीज करने और रेत-गिट्टी जप्त करने की यह कार्यवाही अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर की गई।  उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज बरेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पिपरिया मण्डला रोड पर टोल प्लाजा के समीप रेत एवं गिट्टी के भण्डारण को देखकर जाँच के निर्देश दिये थे।      श्री पटले ने बताया कि खनिज एवं राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर जाँच करने पर पाया कि बेचिंग प्लांट श्री सुधीर दत्त द्वारा लगाया गया है और इसमें रेत, गिट्टी एवं सीमेंट मिक्स कर कांक्रीट तैयार किया जाता है। जाँच के दौरान साइट इंचार्ज द्वारा रेत-गिट्टी के स्टॉक की अनुमति संबंधी कोई भी दसतावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके थे।  खनिज रायल्टी की रसीदें भी

बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को जेल भेजा गया

एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे ने बंध पत्र का उल्लंघन करने पर दो आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत तीन माह के लिए कारावास में निरूद्ध रखने के आदेश दिये हैं।       श्री पाण्डे ने बताया कि गोरखपुर थाना के अंतर्गत सेठी नगर के गोल्डी उर्फ प्रदीप सोनकर एवं जोगी मोहल्ला के राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जा ठाकुर के विरूद्ध पुलिस द्वारा इश्तगासा के तहत धारा 110 जा.फौ. के बंध पत्र का उल्लंघन करने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों प्रकरणों में आरोपियों को तीन माह के कारावास की सजा का आदेश जारी किया गया और उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया है। 

जार्ज टाउन स्कूल में लगाये गये शिविर में 78 दिव्यांगों का परीक्षण

   कृत्रिम उपकरण प्रदान करने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में आज जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जार्ज टाउन स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में कुल 78 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया।      संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के अनुसार शिविर में आये दिव्यांगों को परीक्षण के बाद 275 कृत्रिम उपकरण हेतु चिन्हित किया गया है। इनमें चार ट्राइसाइकिल, ग्यारह व्हीलचेयर, एक मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, पांच रोलेटर, सात डेजी व्हील, चौबीस कान की मशीन, नौ केलिपर, चार कृत्रिम अंग, बारह स्मार्ट फोन, दस स्मार्ट कैन, सोलह एमएसआईईडी किट, बारह ब्रेल किट शामिल हैं।  शिविर में 28 दिव्यांगों का यूडीआईडी हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के मुताबिक कृत्रिम उपकरण हेतु दिव्यांगों के चयन हेतु शुक्रवार 29 नवंबर को केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ रांझी में शिविर लगाया जायेगा।

तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे

हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोट व गुड़ीखेड़ा में गुरूवार को निरोगी काया अभियान के तहत् तम्बाकू नोडल अधिकारी डॉ. जीएस छाबड़ा द्वारा तम्बाकू एंव तम्बाकू से बने पदार्थ के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणमों की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू जानलेवा है। तम्बाकू निकोटिन खाने से व्यक्ति को नशे का आदि बना देता है। तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को कैसर से खतरा होता है जिसमें गले, मुह, फेफड़े, आहार नली, गुर्दा, रक्त, पेट, मूत्रालय, स्तन, लिवर और गर्भास्य जैसे कैंसर से प्रभावित होते है । डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।  डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू सेवन अधिनयम की धारा 4 के तहत् समस्त सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय, अर्ध्दषासकीय कार्यालयो, शालाओ, अस्पतालो, मनोरंजन केन्द्र, सभागृह, न्यायालय परिसर, पुस्तकालय, लोक परिवहन रेल्वे स्टेशन रेस्टोरेंट, प्रतिक्षालय व अन्य कार्य स्थल मे धूम्रपान करना एवं सेवन करना प्रतिबंधित है। ऐसे स्थानों पर ध्रूमपान करते पाये जाने पर रू. 200 क

बालश्रम उन्मूलन के संबंध में बुधवार को हरसूद ब्लॉक के छनेरा में कार्यवाही की गई

बालश्रम उन्मूलन के संबंध में बुधवार को हरसूद ब्लॉक के छनेरा में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक श्री अमित कुमार डोडवे, श्रम निरीक्षक खुशबु मण्डलोई तथा महिला बाल विकास हरसूद से पर्यवेक्षक रमा डौंगरे मौजूद थे। कार्यवाही के दौरान नगर के प्रमुख संस्थानों व होटलों में बाल श्रम न कराये जाने की समझाइश दी गई तथा कुछ संस्थानों सांई स्वीट, सोनी चाट भण्डार, संत सिंगाजी होटल, मॉं दुर्गा होटल में बाल श्रमिक प्रतिबंधित स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही सभी संस्थान नियोजनों को बाल श्रम अधिनियम 1986 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। कार्यवाही के दौरान कोई बाल श्रमिक कार्यरत नही पाया गया।

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह गुरूवार को श्री आर.के. सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा एवं श्री बी.के. सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबधंक, की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों के कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर श्री मनोज रावत, प्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला खण्डवा, संस्थान के निदेषक श्री नसीम खान, संकाय कुमारी पल्लवी राजोरिया, अतिथि संकाय श्रीमति मोनिका चतुर्वेदी, श्रीमति प्रतिभा देषपाण्डे एवं कार्यालय सहायक भावेष शर्मा उपस्थित रहे।   

अडवाड़ एवं चकासन उपकेन्द्रो पर आज बंद रहेगी बिजली

33 केव्ही ढोटी लाइन का मेंटेनंेस कार्य होने के कारण आज 29 नवंबर 2019 को 33/11 केव्ही उपकेन्द्र अड़वाड़, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र चकासन एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र प्रेमसर के आस-पास के ग्रामों में सुबह 10 बजे से शायं 05 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।     वितरण केन्द्र ढोटी के सहायक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि आवश्यकतानुसार मेंटनेंस के समय के परिर्वतन किया जा सकता है।

किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे

  प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे। केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में यह जानकारी दी गयी।सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री केन्टीन व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, सर्वेयर की नियुक्ति, कम खरीदी पर व्ययों की प्रतिपूर्ति, परिवहन में विलंब होने पर सूखत के लिये सोसायटी को प्रतिपूर्ति प्रावधान, अमानक स्कंध का निराकरण, उपार्जन की आर्थिकी आदि विषयों पर चर्चा की गई।     मंत्रि-मण्डल उप समिति के सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव तथा वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, अपेक्स बै

शिशुपाल यादव द्वारा अपना धरना समाप्त

    मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय श्रीवास्‍तव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद प्रशन्न शिशुपाल सिंह यादव द्वारा पिपरोदा रोड पर सड़क पर लगातार पानी भरने के कारण उसी स्थान पर धरना दिया गया। मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री श्रीवास्‍तव द्वारा मौके पर जाकर पिपरोदा रोड पर नाला बनाने का आश्वासन दिया। श्री श्रीवास्तव ने पार्षद श्री यादव को 2 या 3 दिन में नाले का कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात श्री शिशुपाल यादव द्वारा अपना धरना समाप्त कर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

“मिशन इन्द्रधनुष” के तहत 2 दिसम्बर से टीकाकरण का कार्य किया जायेगा

    बच्चों के टीकाकरण हेतु शासन द्वारा “मिशन इन्द्रधनुष” के तहत 2 दिसम्बर से टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। टीकाकरण अभियान से पूर्व प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों के चिन्हांकन हेतु सर्वेक्षण का कार्य किया गया। ग्वालियर जिले में सर्वेक्षण में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता को एक – एक माह का अवैतनिक करने के आदेश पारित किए हैं। इसके साथ ही तीन एएनएम का 10 – 10 दिन का वेतन काटने, 26 आशा कार्यकर्ताओं का 10 – 10 दिन का वेतन काटने तथा सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 3 चिकित्सक डॉ. गोविंद सिंह, डॉ. के पी अग्रवाल तथा डॉ. सचिन गुप्ता का भी 10 – 10 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।      कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। आगामी 2 दिसम्बर से मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ करने के निर्देश स्वास्थ्य,

3052 डे-केयर सेन्टर खोले जाएंगे

    प्रदेश में कुपोषण के शिकार अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 3052 डे-केयर सेन्टर ''''''''आँगन'''''''' खोले जाएंगे। आँगन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर ऐसे बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा। इस व्यवस्था पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी।    डे-केयर सेन्टर ''''''''आँगन'''''''' प्रदेश के उन आँगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिसमें अति कम वजन के कुल 5 अथवा उससे अधिक बच्चे है। आँगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से 3 माह तक शिविर लगाए जाएंगे। तीन माह के दौरान प्रत्येक 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। यह गतिविधि लक्षित गांव में तीन माह तक सघन रूप से और तीन माह तक पाक्षिक फॉलोअप के रूप में जारी रहेगी।    प्रत्येक ग्राम में ''''''''आँगन'''''''' केन्द्र में सहयोग के लिए पोषण सेविका का चिन्हांकन किया जाएग

हर घर पहुँचेगा नल से जल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में हर घर तक नल से जल पहुँचाने के लिये 68 हजार करोड़ रूपये की विस्तृत कार्य-योजना बनाई गई है। अभी तक 19 समूह जल योजनाएँ पूर्ण कर 802 गाँव की लगभग साढ़े 11 लाख से अधिक जनसंख्या को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा जल-प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 6672 करोड़ रूपये लागत की 39 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जो अगले दो साल में पूरा हो जाएगा। इससे 6091 गाँव की लगभग 64 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। श्री पांसे ने जानकारी दी कि 14 हजार 510 गाँव के लिये 22 हजार 484 करोड़ रूपये की 45 समूह जल-प्रदाय योजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लगभग एक करोड़ ग्रामीण आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा।    मंत्री श्री पांसे ने कहा कि प्रदेश में 5 करोड़ 88 लाख आबादी 1 लाख 28 हजार 231 ग्रामीण बसाहटों में निवास करती है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में इन क्षेत्रों में मात्र 12 फीसदी आबादी को ही पेयजल प्रदाय किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस भीषण स्थिति से ग्रामीणों को उबारने के लिये राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को उस

मिशन 10 अभियान

     कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि ''''''''आप सभी को विदित ही है कि जिले को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए इन दिनों मिशन 10 अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य है कि हमारा जिला प्रदेश भर में 38वे नंबर से उठकर प्रथम 10 साफ जिलों में शामिल हो सके''''''''।      उन्‍होंने कहा है कि- ''''''''इसके लिए विगत एक माह से जिला प्रशासन, नगरपालिका और आम लोगों के सहयोग से सफाई के लिए विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसकी शुरुआती परिणाम भी हमें बेहतर देखने को मिले हैं। एक माह पूर्व तक नगरपालिका का यही अमला और संसाधन जहां प्रतिदिन 40-45 टन कचरा एकत्रित कर के ट्रेन्चिंग ग्राउंड भेजता था। वहीं अब एक माह के प्रयासों के बाद वही अमला और वही संसाधन प्रतिदिन लगभग 125 टन कचरा शहर से निकलकर ट्रेन्चिंग ग्राउंड तक भेज रहा है। यह भी नगरपालिका के प्रयासों एवं जनसहयोग से ही संभव हो सका है''''''''।      उन्‍होंने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि- 

तानसेन समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से होगा

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग का प्रतिष्ठापूर्ण तानसेन समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से होगा। जिसके लिए शासन द्वारा स्थानीय समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति की बैठक संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे कमिश्नर कार्यालय के मानसभागार में आयोजित की गई है। समिति के सभी सदस्यों से उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। 

जिला अस्पताल एवं महिला प्रसूतिगृह में मरीजों के लिये 40 एयर कंडीशनर लगाया जाना प्रस्तावित

    विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने गुरूवार को जिला हॉस्पीटल मुरार का दौरा किया। इस दौरे में वे सबसे पहले निर्माणाधीन पी.एम.हाउस पहुंचे और पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को दिसम्बर माह तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।  इसके बाद आयुष विंग सेंटर पहुंचे जो कि पर्याप्त स्थान न होने के कारण ठीक ढग से संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में आयुष विंग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसके निर्माण कार्य के लिये पहली किश्त के रूप में 40 लाख रूपया पास हो चुका है निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद 30 लाख रूपया दूसरी किश्त में ओर प्राप्त हो जायेगा। विधायक ने पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को आयुष विंग के ऊपर प्रथम तल पर हॉल निर्माण किये जाने हेतु शीघ्र एस्टीमेट तैयार किये जाने के निर्देश प्रदान किये। श्री गोयल ने सिविल सर्जन को रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल के अंदर सेन्ट्रल ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। यह कार्य तत्काल प्रारंभ कराये जाने के निर्देश प्रदान किये।    इस दौरे में अस्पताल के मुख्य गेट के पास जहां से मरीज एन्ट्री करते हैं मरीजों को संपूर्ण जानकारी प्रदान

ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम

   प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया 29 नवंबर 2019 को दोपहर बाद 02:00 बजे मिशन-10 स्‍वच्‍छता अभियान अंतर्गत सुगन चौराहा नई सडक के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 06:00 बजे ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात 08:00 बजे ग्राम किलामपुर से गुना के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

    सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।      प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महिला औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 3 दिसंबर को प्रात 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाला फेक, गोला फेक, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, फेन्सी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता, 100 मीटर की दौड़, एकल गायन सहित दिव्यांगजनों द्वारा बनाई कलाकृति एवं चित्रकला, हस्तकला आदि का स्टाल लगाया जाएगा। 

“ज्ञान के बिना जीवन बेकार है। शिक्षा 21 वीं सदी का आधार है॥“

 विश्व एक परिवार है, हम इस विचार में विश्वास करते हैं। वैश्वीकरण के वर्तमान युग में, यह ध्यान से समझना होगा कि वे कौन से विषय हैं, जिन पर हमें काम करना है, ध्यान देना है और ध्यान केंद्रित करना है। नई पीढ़ी और विशेष रूप से युवा पृथ्वी की रीढ़ हैं। हमारे जीवन की कुछ जीवन रेखाएँ हैं जो जीवन जीने के लिए अविभाजित भाग हैं। हम उन्हें अच्छे और पर्यावरण के अनुकूल पर्यावरण, जल, शिक्षा, संरक्षित समाज और प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि के रूप में उल्लेख कर सकते हैं। आज हम शिक्षा के बारे में चर्चा कर रहे हैं आइए इसके बारे में और जानें।  “किं कुलेन विशालेन विद्याहीनस्य देहिन:। अकुलीनोऽपि विद्यावान् देवैरपि सपूज्यते॥”     शिक्षा (वास्तविक अर्थ) -एक साधारण भाषा में, शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसमें हम ज्ञान, कौशल, पेशेवर जीवन जीने के तरीके, जीवन जीने की कला और कार्य करना सीखते हैं। शिक्षा का वास्तविक अर्थ यह है कि मानव अपना जीवन मानवता के साथ जिएं। वर्तमान समय में, शिक्षा को व्यवसाय और आय का स्रोत बना दिया गया है। शिक्षा के वास्तविक मूल्य और उसकी उत्पादकता ने सीमाएँ बना दी हैं। व्यावहारिक ज्ञान लेना और वास्तवि

गांधी संवाद’’ कार्यक्रम

    चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गांधी जी की 150 वीं जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में 'गांधी संवाद'' कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।      सर्वप्रथम समस्त अतिथियो द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्रा उमा वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य महोदया द्वारा सभी अतिर्थियों का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार तुलसी का पोधा देकर किया गया। डॉ नीरजा कोष्टा ने जिले से आमंत्रित सभी महाविद्यालयों के समन्वयकों का स्वागत करते हुये व्यक्तित्व को परिभाषित कर, सरल एवं सटीक प्रभावशाली शब्दों से कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। श्री ओम जी राठौर वरिष्ठ समाजसेवी ने गांधी जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं उनकी परवरिश भारत की स्वतंत्रता में योगदान एवं आर्थिक स्थिति पर उनकी विचारधारा एवं सदैव अपने सरल, सहज, निडर व्यक्तित्व का परिचय देते हुये बुद्धि और विवेक से सत्यता व अहिंसा के रास्ते

बच्चों की टॉफी, चाकलेट , जैली आदि के नमूने जाँच के लिए भेजे

    स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर  जिले में " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान युद्ध स्तर पर जारी है । भोपाल जिले मे आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से बच्चों के द्वारा उपयोग में ली जाने वाली चॉकलेट, जैम, च्युइंग गम, जैली, टॉफ़ी, चॉकलेट केक टोमैटो केचप  के  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि शहर में बच्चों के लिए कई प्रकार के खाद्य वस्तुये बिक रही है । कलकेटर श्री तरुण कुमार पितोड़े ने निर्देश जारी कर कहा था कि बच्चों के लिए बेचे जाने वाले वस्तुओ कि लगातार जाँच हो विशेषकर यह देखे की एक्सपायरी डेट की वस्तुये और मिसब्राण्ड का सामान नही बिके।  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए है।

विदिशा जिले को प्राप्त होने वाली तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि

भोपाल सम्भाग के विदिशा जिले में नीति आयोग के मापदण्डों पर  हुए सुधार कार्यो के फलस्वरूप आयोग द्वारा जिले को तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है।      कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन सम्बन्धी  पत्र नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत के द्वारा जारी किया गया है। विदिशा जिले को प्राप्त होने वाली तीन करोड़ की प्रोत्साहन राशि का उपयोग शिक्षा, कृषि और जल संसाधन के क्रियान्वित कार्यो पर व्यय की जाएगी।     ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग द्वारा जारी देश के 117 आकांक्षी जिलों की सूची में विदिशा जिला भी शामिल है। नीति आयोग के इंडिकेटरों पर लगातार कार्यो के सम्पादन फलस्वरूप  करने के फलस्वरूव अब संबंधित हितग्राही सीधे लाभांवित हो रहे है। आयोग द्वारा जारी अक्टूबर माह की डेल्टा रैकिंग में विदिशा जिला देश में 11वें स्थान पर है, वही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में 13वें रैंक पर है।

ट्रायसायकल प्राप्त होने के बाद अब रचना बहुत खुश नजर आ रही है

    जिले की आष्टा तहसील के ग्राम अरिनयागाजी की दिव्यांग रचना को अस्थि बाधिता से चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रचना के पिता श्री दशरथ सिंह द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी गुहार लगाई। प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए दिए गए।      कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र के पी एंड ओ श्री दुर्गादास नागले द्वारा ग्राम सचिव के माध्यम से दिव्यांग रचना को ट्रायसायकल उपलब्ध कराई गई।      शासकीय माध्यमिक शाला अरनियागाजी में कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाली रचना का कहना है कि उसे पहले स्कूल जाने में काफी परेशानी होती थी, क्योंकि परिवार वाले रचना को छोड़ने जाते थे। जिससे रचना के पिताजी को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। कभी-कभी घर पर किसी के नहीं होने से स्कूल भी अक्सर छूट जाता था जिससे उसकी पढ़ाई में भी परेशानी उठानी पड़ती थी।      रचाना बताती है कि अब ट्रायसायकल मिलने से वह स्वयं ही समय पर स्कूल पहुंच जाती है और वापस लौट आती है। अब

गेहूँ फसल में जड़ माहू कीट का प्रकोप होने की संभावना

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि वर्तमान समय में मौसम की प्रतिकूलता के कारण गेहूँ फसल में जड़ माहू कीट का प्रकोप होने की संभावना है। अतः किसान अपने खेतों की सतत् निगरानी करें।      जड़ माहू कीट की पहचान -यह कीट हल्के पीले रंग से गहरे पीले रंग का होता है जो जड़ों का रस चूसता है। गेहूँ के पौधों को जड़ से उखाड़ कर देखने पर यह कीट जड़ों में आसानी से दिखाई देता है। इसके लक्षण है कि यह कीट गेहूँ के पौधों की जड़ों से रस चूसता है, जिसके कारण पौधा पीला पड़ने लगता है और धीरे-धीरे सूखने लगता है। शुरूआत में खेतों में जगह-जगह पीले पड़े हुए पौधें दिखाई देते हैं। धीरे-धीरे पूरे में में इस कीट का प्रकोप फैल जाता है और खेत सूखने की संभावना रहती है।     जड़ माहू कीट से बचाव हेतु किसानों को सलाह दी जाती है कि वे इस कीट के प्रबंधन हेतु इमीडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 70 एम.एल. मात्रा 150 ली से 250 ली. पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें या थायोमिथक्जाम 25 प्रतिशत डब्ल्यू.जी. की 50 ग्राम मात्रा 150 ली से 250 ली. पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।      जड़ माहू कीट व्याधि के फ

BHOPAL EYE" ऐप्प,"अतिथि वेब एप्लीकेशन" व "eproCOP" का शुभारंभ डीआईजी शहर, श्री इरशाद वली, द्वारा किया गया ।

अपराधियों,असामाजिक तत्वों की निगरानी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों, संस्थानों, व्यापारियों के सहयोग से भोपाल पुलिस द्वारा बनाये गये "BHOPAL EYE" ऐप्प,"अतिथि वेब एप्लीकेशन" व "eproCOP" का शुभारंभ डीआईजी शहर, श्री इरशाद वली, द्वारा किया गया ।

वन विभाग की कार्यवाही में दो शिकारी गिरफ्तार

विदिशा :- सिरोंज वन विभाग की बड़ी कार्रवाई नीलगाय के शिकार के साथ दो  आरोपी 1. आमिर पुत्र अख्तर खा 2. मुख्तार पुत्र शेर अली खां गिरफ्तार  हुए हैं ग्रामवासियों की सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई नीलगाय के मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार फोर व्हीलर में नीलगाय को रख कर ले जा रहे थे आरोपी सिरोंज वन परिक्षेत्र का मामला वन विभाग की टीम सुमेर सिंह राजपूत  वनपाल ,अभिलाष अहिरवार वनरक्षक, गौरव सिंघल वनरक्षक राजवीर जाट, वनरक्षक  एवं ड्राइवर परवेज खा मौजूद थे वन विभाग  की टीम जाांच में जुटी।

जबलपुर में एक अधेड़ की लाश मिलने से फैली सनसनी

"स्वच्छता की सवारी"

@BMCBhopal  द्वारा "स्वच्छता की सवारी" में नगर में घूम घूम कर स्वच्छता का सन्देश प्रसारित किया जायेगा। माननीय महापौर श्री अलोक शर्मा एवं आयुक्त नगर पालिक निगम श्री विजय दत्ता द्वारा हरी झंडी दिखा कर स्वच्छता की सवारी को रवाना किया गया।

भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता

भोपाल में 9 से 13 दिसम्बर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसे लेकर  म.प्र.बालिका हॉकी टीम की खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसम्बर को टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा।

आज मंत्रालय में "आयुष्मान मध्यप्रदेश" की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आयुष्मान मध्यप्रदेश का प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबको बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। श्री नाथ आज मंत्रालय में "आयुष्मान मध्यप्रदेश" की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को इलाज मिले इसलिए आयुष्मान योजना की पहुँच बढ़ाई जाना चाहिए। श्री नाथ ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।   मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी चिकित्सालयों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता की प्राथमिकता दी जाए और इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को रजिस्टर्ड किया गया है उन पर सतत् निगरानी रखी जाए जिससे कोई गड़बड़ी न हो, गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को गोल्डन का

यातायात पुलिस ने 64 चालान बनाकर ₹38750 शमन शुल्क वसूला

अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यातायात पुलिस नीमच द्वारा भी सतत वाहनों की चेकिंग जारी है यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्रवाई जारी है यातायात पुलिस नीमच द्वारा निंबाहेड़ा नीमच मार्ग पर कनावटी के पास आज दिनांक 29 नवंबर को वाहनों की चेकिंग कर 64 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर ₹38750 शमन शुल्क वसूला गया साथ ही महू नीमच मार्ग पर दुकानदारों का सामान आम रोड आम रोड पर रखा होने से यातायात अवरुद्ध हो रहा था उनके विरुद्ध 34 /3 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 12 दुकानदारों के चालान किए गए यातायात पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अपने वाहन के वैध दस्तावेज अपने साथ रखें शराब पीकर वाहन ना चलाएं अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे हेलमेट अवश्य लगाएं एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी

आवारा कुत्तों पर ध्यान देने के निर्देश

        स्वच्छता अभियान के तहत जिले की सभी 14 नगरीय निकाय क्षेत्र के आवारा कुत्तो की समस्या पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए है। यह जानकारी पी.ओ. डूडा श्री नायक ने दी।

चौपाटी में लोग ले रहे है चाट पकौड़ी का आनंद-

        जिले के राजगढ़ शहर में स्वच्छता अभियान के दौरन हटाए गए अतिक्रमण के बाद शहर को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुराने बस स्टेण्ड के पास पार्क में फूड जोन विकसित किया गया है। यहां पर दुकान दार चाय, समोसे, कचोड़ी के अलावा चाट पकौडे, पालक बड़े, भजिया आदि गरम गरम सेक रहे है। जिसका यहां आने वाले लोग चटकारा लेकर खाते हुए आनंद ले रहे है।     ऐसा ही एक नजारा था राजकुमार पुष्पद की चाट-पकोडे की दुकान पर जहॉ उन्होंने भजिया सेकी। देखते ही देखते उनकी गरमा गरम भजिया लोंगो ने हाथों हाथ ली। श्री पुष्पद ने बताया कि सडक किनारे हमें इस प्रकार की स्टाल लगाने में काफी परेशानी होती थी लोग नास्ता पानी करना चाहते थे किंतु स्थान सकरा होने के कारण वह वहाँ खडे नही हो पाते थे। आज जब यहॉ व्यवस्थित तरीके से फूडजोन बनाकर हमें बैठाया तो अब हम व्यवस्थित तरीके से लोगो को चाट पकोडी खिला पा रहे है। पुष्पद ने बताया कि अभी केवल 05 मिनिट में मेरी 80 रूपये की बिक्री हुई जबकि चलते रस्ते में बिक्री नहीं हो पाती थी। लोग आराम से खडे होकर चाट खाना पसंद करते है जो कि यहां पर सभंव है। वह बताते है कि फूडजोन बनने  से दुकान

समाचार पत्रों में नाबालिक विधि विरूद्ध बालकों के नाम प्रकाशित करना निषेध

किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 अन्तर्गत किसी भी ऐसे किशोर का जिसके द्वारा विधि के विरूद्ध कार्य किया गया हो या किसी अपराध का शिकार हुआ हो के नाम का प्रगटन किसी भी मीडिया हाउस द्वारा नही किया जाना है, जे जी एक्ट 2015 के अघ्याय 9 की धारा 74 बालक की पहचान प्रगटन का प्रतिषेध करती है। इसका उलंघन करने पर धारा 74(3) की उपधारा(1) उपबन्धों का उल्‍लंघन करने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसे कारावास से जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी या जुर्माने से जो 2 लाख रूपये तक का हो सकेगा या दोनों से दण्डनीय होगा।     बालक की पहचान प्रकटन का प्रतिषेध-(1) किशोर न्याय अधिनियम, 2015 किसी जॉच या अन्वेषण या न्यायिक प्रक्रिया के बारे में किसी समाचार पत्र, पत्रिका या समाचार पृष्ट या दृष्य- श्रव्य माध्यम या संचार के किसी अन्य रूप में की किसी रिर्पोट में ऐसे नाम, पते या विद्यालय या किसी अन्य विशिष्टि को प्रकट नही किया जाएगा। जिससे विधि का उल्लंघन करने वाले बालक या देखरेख और संरक्षण के जरूरतमन्द बालक  या किसी बाल पीडित या किसी अपराध के साक्षी की, जो तत्समय प्रवृत किसी विधि के अधीन ऐसे मामले में अन्तर्वलित है, पहचान हो सक

टेक्सटाईल्स केमिकल निर्माण ईकाई स्थापित कर देसाई बने एक सफल उद्यमी

   उद्योग विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक श्री रमाकांत पलोहिया द्वारा अपने विभाग के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में बताते है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना उद्योग विभाग की एक ऐसी योजना है जिसके तहत व्यक्ति अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकता है।     उन्होंने बताया कि बुरहानपुर निवासी कीर्ति शैलेस देसाई द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी विभाग द्वारा संचालित जागरूकता एवं मार्गदर्शी शिविर के माध्यम से ली गई। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक द्वारा विभाग में निर्धारित प्रारूप एवं दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया। यह आवेदन देसाई द्वारा टेक्सटाईल्स केमिकल निर्माण ईकाई की स्थापना के लिए किया गया एक प्रयास है।     संबंधित प्रकरण विभाग द्वारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बुरहानपुर शाखा के माध्यम से श्री देसाई को 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसके बाद उद्यमी ईकाई की स्थापना की गई। श्री देसाई ने बताया कि वह वर्तमान में ईकाई का सफलतापूर्वक संचालन बेहतर तरीके से कर रहा है। जिससे मेरी सामाजिक, आर्थिक एवं वित्तीय स्थिति में सु

मां-बाप का मुकाम ,, मौलाना तारिक जमील साहब

तृतीय चरण में 30 युवा गये सेना रैली में भाग लेने हेतु गये उज्जैन

  उज्जैन में 30 नवंबर शनिवार को आयोजित सेना भर्ती रैली में अनुसूचित जनजाति के भाग लेने वाले जिले के 30 युवाओं को बस के माध्यम से शुक्रवार को बड़वानी से रवाना किया गया। इन युवाओं के साथ पीटीआई भी गये है जो युवाओं को समय पर मार्गदर्शन एवं खाने-पीने-रहने, वापस बस से लौटने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।          आदिवासी वित्त विकास निगम के प्रबंधक श्री जेपी मेहरा से प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन में आयोजित इस भर्ती रैली में बड़वानी जिले के अनुसूचित जनजाति के युवाओं का अधिक से अधिक चयन हो इसके लिये उन्हें सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण बड़वानी में दिलवाया गया है। साथ ही इन युवाओं को उज्जैन तक आने-जाने एवं रहने-खाने-पीने की भी समस्त व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। 

दादा-दादी, नाना-नानी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

   केंद्रीय विद्यालय मलांजखण्ड में गत दिवस दादा-दादी, नाना-नानी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय में बहुतायत में पितामह-पितामही ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे समूह गायन, लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं दादा-दादी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी । विजेता दादा-दादी, नाना-नानी को विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया के हाथो पुरुस्कार  वितरित किये गये । दादाओं में डिम्पल तुरकर के दादा श्री युवराज सिह तुरकर ने पहला स्थान प्राप्त किया वही दादियो और नानियों में पूर्वी ठाकरे की नानी हेमलता चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया । अंत में केंद्रीय विद्यालय मलांजखण्ड के प्राचार्य श्री अमित दाहिया ने बच्चो को पितामह-पितामही के संस्कारो पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं पारिवारिक जीवन में उनकी उपयोगिता एवं महत्त्व को बताया।

खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने गोपाल पुरूस्कार का किया वितरण

    देशी नस्ल के दुधारू पशुओं के पालन को प्रोत्साहन देने की गोपाल पुरूस्कार योजना मध्यप्रदेश शासन की एक अच्छी योजना है। इस योजना से पशुपालकों में दुग्ध उत्पादन की प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन मिल रहा है और जिले में दुग्ध उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है। लेकिन हमें दुग्ध उत्पादन के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा। दूध की क्वांटिटी के साथ क्वालिटी भी बनाये रखना पशुपालकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 28 नवंबर को बालाघाट में जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम में पशुपालकों को संबोधित करते हुए कही।      कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मेघा किशोर बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री भीम फूलसूंघे, श्री विक्की एड़े, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ विनोद वाजपेयी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निःशुल्क मेडीकल कैंप,

  दिनांक 27 नवंबर को बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के. पी. वेंकाटेश्वर राव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.एस. डहेरिया के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देशन में चौकी कसंगी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निःशुल्क मेडीकल कैंप, सामुहिक भोज, सामग्री वितरण एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।      चौकी कसंगी परिसर में आयोजित खेलकूद में कबडडी प्रतियोगिता में 07 ग्राम चालीसबोडी, कुल्पा, पालागोंदी, मोहनपुर, कान्हाटोला की टीम ने भाग लिया। जिसमें ग्राम कान्हाटोला की टीम विजेता व ग्राम चालिसबोड़ी की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता को शील्ड एवं ट्रेकशूट से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में इन ग्रामों से महिला, बच्चो एवं पुरूषो को मिलाकर लगभग 500 ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत सामग्री वितरण कैंप के माध्यम से विजेताओ को स्कूल बैग, कंबल, ट्रेकशूट, टी-शर्ट, पेन कापी आदि सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणजनों एवं पुलिस के बीच सोहार्द्र स्थापित करने हेतु सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। ग्रामीण इस आयोजन बहुत खुश हुए।

न्यायालय परिसर में तम्बाकू एवं बीडी का सेवन करते हुये पाये जाने पर पटवारी समेत चार लोगों को अर्थदंड से दंडित किया

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के द्वारा न्यायालय परिसर को धूम्रपान मुक्त करने संबंधी निर्देश के अनुक्रम में जिला रजिस्ट्रार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया के द्वारा न्यायालयीन परिसर का निरीक्षण करने के दौरान न्यायालय परिसर में तम्बाकू एवं बीडी का सेवन करते हुये पाये जाने पर पटवारी समेत चार लोगों को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 (कोटपा एक्ट) की धारा 4 के अंतर्गत दोषी पाते हुये अर्थदंड से दंडित किया।      न्यायालय परिसर में तंबाकू एवं गुटखा का सेवन करते हुये पकडे जाने पर पटवारी कैलाश नारायण शर्मा पुत्र गैंदालाल शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 24 रूठियाई तहसील राधौगढ़ पर सौ रूपये का अर्थदण्ड तथा बीडी का सेवन करते हुये पाये जाने पर पप्पू उर्फ रूपसिंह कुशवाह, संतोष पुत्र दौलतराम कुशवाह निवासी खिरिया थाना बदरवास, तौरन पुत्र कन्ना नायर निवासी फतेहगढ पर पचास-पचास रूपये का अर्थदण्ड जिला रजिस्ट्रार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया ह

सशस्त्र सेना झण्डा निधि 2019 के लिए दिए गए लक्ष्य की राशि शीघ्र जमा कराएं

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मनोज गर्ग ने सभी शासकीय विभागो, महाविद्यालयो, विद्यालयो से अनुरोध किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा निधि 2019 के लिए दिए गए लक्ष्य की राशि शीघ्र जमा कराएं।     श्री गर्ग ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा निधि शुरू करने का उद्देश्य सैनिको के बलिदान और शौर्य के प्रति नागरिको को अपना आभार व्यक्त करने तथा सैनिको के आश्रितो को सहायता पहुंचाना है। सभी शासकीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन व्यक्तिगत रूप से सशस्त्र झण्डा निधि में राशि जमा करा सकते हैं। निधि में प्राप्त दान की राशि से सैनिको के आश्रितो को मदद की जाती है।

बाछड़ा, बेड़िया, एवं कंजर जाति की युवतियां को एफ.टी.सी. प्रशिक्षण दिया जाएगा

    जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. अनूपपुर के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिलें की बाछड़ा, बेडिया एवं कंजर जाति की युवतियां जो न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो, जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत एफ.टी.सी. (फिल्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटिंग एण्ड पेरिफेरल) ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र 15 दिसम्बर 2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण-पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण-पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आऊट) होना चाहिए। इनके माता-पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो, या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के मापदण्डों

केज कल्चर विधि से मछली पालन की सफल गतिविधि का प्रभारी सचिव शिवशेखर शुक्ल द्वारा अवलोकन किया गया

  जिले के अनूपपुर विकासखंड के ग्राम डोला में कोयले की बंद पड़ी खदान में मत्स्य पालन विभाग द्वारा केज कल्चर विधि से मछली पालन की सफल गतिविधि का प्रभारी सचिव शिवशेखर शुक्ल द्वारा अवलोकन किया गया। उक्त गतिविधि का संचालन मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ज्योति स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा विगत एक वर्ष से सफलता पूर्वक किया जा रहा है।      प्रभारी सचिव केज कल्चर विधि से किये जा रहे मत्स्य पालन गतिविधि के तकनीकी पहलुओं से अवगत हुए तथा गतिविधि की विभिन्न प्रक्रियाओं को समूह सदस्यों एवं सहायक संचालक मत्स्योद्योग  शिवेंद्र सिंह परिहार से जाना। आपने कहा बंद पड़ी खदानो पर केज कल्चर के माध्यम से मत्स्योत्पादन संसाधनों के उचित प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण है। इस दौरान समूह की महिलाओं ने प्रभारी सचिव को अवगत कराया कि मत्स्यपालन विभाग द्वारा नियमित रूप से मार्गदर्शन एवं समय समय पर तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसकी वजह से हमारे विश्वास एवं उत्साह में वृद्धि हुई और हम अच्छा उत्पादन प्राप्त करने में सफल रहे। उल्लेखनीय है कि अब तक समूह 5 टन मछलियाँ बेच चुका है तथा लगभग इतनी ही मछलियों का और उत

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जाने-माने कार्टूनिस्ट श्री सुधीर दर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जाने-माने कार्टूनिस्ट श्री सुधीर दर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री दर के निधन से हमने कार्टून कला का सशक्त हस्ताक्षर खो दिया है।        मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सुधीर दर सामाजिक कार्टूनिस्ट थे। वे सुधारवादी दृष्टिकोंण से कार्टून बनाते थे। वे बौद्धिक आयामों वाले तीखे कार्टून बनाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दर के निधन से कार्टून विधा को अपूरणीय क्षति पहुंची है।     श्री कमल नाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक-संतप्त परिवार को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

16वें मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रविष्टि शामिल कराने के इच्छुक निर्माता/निर्देशक 4 दिसम्बर 2019 तक अपनी प्रविष्टियाँ ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म्स डिविज़न काम्पलेक्स मुम्बई में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2020 तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। फेस्टिवल संबंधी नियमों एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.miff.in से प्राप्त की जा सकती है।

पहले पक्षी सर्वेक्षण में लगभग 200 प्रजाति के पक्षी मिले हैं

 कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पहले पक्षी सर्वेक्षण में लगभग 200 प्रजाति के पक्षी मिले हैं। उद्यान में 22 से 24 नवम्बर के बीच हुए सर्वेक्षण में देश भर के 65 वन्य प्राणी विशेषज्ञ और प्रकृति प्रेमी तथा 80 से अधिक वन अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। पक्षी गणना के परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे।     वन मंडल अधिकारी श्री ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोगों की 45 टीमें बनाई जाकर गणना करने का प्रशिक्षण दिया गया था। इन टीमों ने पूरे उद्यान में 22 रूट्स पर सर्वेक्षण किया। वन विभाग की टीम में मुख्य वन संरक्षक से लेकर चौकीदार स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।     सर्वेक्षण के दौरान राज्य पक्षी दूधराज, फ्लाईकेचर, पैराकीट, नाईटजार, बारबलर्स, वुड पेकर, किंगफिशर आदि के साथ गिद्धों की पांच प्रजातियाँ भी मिलीं। उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आना भी शुरू हो रहा है।

ऑनलाइन प्लेटफार्म “सुगम्य पुस्तकालय” प्रारम्भ किया

राज्य शिक्षा केन्द्र एवं साईट सेवर्स संस्था ने संयुक्त रूप से दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म “सुगम्य पुस्तकालय” प्रारम्भ किया है। इस पर बच्चें नि:शुल्क पंजीयन कराकर उपलब्ध पाठ्य-पुस्तकों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।      सुगम्य पुस्तकालय पर उपलब्ध 15 हजार से अधिक पुस्तकें मोबाइल/कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर बच्चों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस नवाचार द्वारा दृष्टि-बाधित एवं अल्प दृष्टि-बाधित स्कूली बच्चों के लिये आइकफ आश्रम में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के मोबाइल स्रोत सलाहकार को ऑनलाइन संचालन के लिये प्रशिक्षित किया गया। मोबाइल स्रोत सलाहकार शाला स्तर पर बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराएंगे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। योजना के तहत कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कन्या के लिये 18 वर्ष तथा पुरूष के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु हितग्राही कन्या को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर एवं विवाह करने वाले वर संयुक्त रूप से पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित निकाय को 15 दिवस पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा।     सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता की राशि 51 हजार रूपये का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा में बंधन समाप्त किया गया है। कन्या के खाते में 48 हजार रूपये और आयोजन व्यय हेतु 3 हजार रूपये निर्धारित किये गये है।

अशोकनगर की शान कहे जाने वाले खेल बुशू की होनहार खिलाड़ी कु.पूर्वा नरवरिया ने  बुशू खेल में पहला गोल्‍ड मेडल प्राप्‍त किया

    अशोकनगर की शान कहे जाने वाले खेल बुशू की होनहार खिलाड़ी कु.पूर्वा नरवरिया ने  बुशू खेल में पहला गोल्‍ड मेडल प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश एवं जिला अशोकनगर का नाम रोशन किया है। कु. पूर्वा की इस उपलब्धि पर कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। कु. पूर्वा  विश्वामित्र अवार्डी वूशु कोच ब्रजेश धुरेंटे से दो वर्षों से लगातार ट्रेनिंग ले रही हैं। उल्‍लेखनीय है कि 19वी सब जूनियर नेशनल बुशू प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में किया जा रहा है। जिसमें देश भर के हजारों बुशू खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।  अशोक नगर की पूर्वा ने अपने चनक़्वान इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 प्रतिद्वदियों में 8.20 का सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त किया और पूर्वा ने मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। पूर्वा ने मैच के दूसरे दिन भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जियांसू में कांस्य पदक जीतकर अशोकनगर सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

बुंदेली स्वांग शैली में "आ गईं पूना बावरी" का मंचन होगा

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला "अभिनयन" आयोजित की जा रही है। इस श्रंखला में 29 नवम्बर को शाम 6:30 बजे से श्री लीलाधर रैकवार (सागर) के निर्देशन में बुंदेली स्वांग शैली में "आ गईं पूना बावरी" का मंचन होगा। श्री रैकवार कई वर्षों से रंग कर्म के क्षेत्र से जुड़े हैं। 

मध्यप्रदेश को मिलने वाली राशि में की गई कटोती की राशि केंद्र सरकार से दिलवाने के संबंध में।

*༺꧁ ।। सूचना ।।  ꧂༻* *कल दिनांक 30 11 2019 को दोपहर 12:00 बजे मध्यप्रदेश को मिलने वाली राशि में की गई कटोती की राशि केंद्र सरकार से दिलवाने के संबंध में। माता मंदिर से भोपाल की सांसद महोदया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी के निवास रेवरा टाउन तक पैदल मार्च करेंगे एवं उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।।* *कैलाश मिश्रा* *अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल*

खदान के चारों ओर फेन्सिंग न लगाने पर पट्टा निरस्त

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि स्वीकृत खदान के चारों ओर फेन्सिंग नहीं लगाने पर गत माह जिले के आठ पट्टेदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। एक पट्टेदार मेसर्स भगवती इन्टरप्राइजेस पार्टनर राम निवास शर्मा को स्वीकृति उत्खनी पट्टा पत्थर से गिट्टी निर्माण में स्वीकृत खदान के चारों ओर फेन्सिंग न लगाने एवं पट्टें की शर्तो की उल्लंघन के लिये जारी किये गये नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस कारण कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के आदेशानुसार पट्टा निरस्त किया गया है। उन्होने बताया कि खनिज विभाग द्वारा लगातार खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है। जो भी पट्टाधारी स्वीकृत खदान के चारों ओर फेन्सिंग नहीं लगाता है एवं पट्टे की शर्तो का पालन नहीं करता है तो नियत प्रावधानों के अनुसार पट्टा निरस्ति की कार्यवाही की जायेगी।

दो ढ़ाबा संचालकों को नोटिस जारी

   अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा बरेला मार्ग पर भूमि का मद परिवर्तन कराये बिना ढ़ाबा चलाने पर दो ढ़ाबा संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं तथा तीन दिन के भीतर डायवर्सन शुल्क जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।      तहसीलदार जबलपुर श्री आर.के. चौरसिया के मुताबिक अपर कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने आज बरेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से संचालित दोनों ढ़ाबा का निरीक्षण किया था और ढ़ाबा संचालकों को डायवर्सन शुल्क जमा कराने नोटिस देने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार दोनों ढ़ाबा संचालकों दिनेश वल्द रामगोपाल तिवारी एवं मुतलाबाई बेबा बाबूलाल को भूमि का मद परिवर्तन कराने और डायवर्सन शुल्क जमा कराने तीन दिन का नोटिस दिया गया है।      इधर अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सभी ढ़ाबों का निरीक्षण करने और डायवर्सन शुल्क नहीं जमा कराये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

जन-सामान्य को निर्माण कार्यो के लिए सस्ती और सुलभ दरों पर गौण खनिज उपलब्ध कराने का निर्णय

राज्य शासन ने जन-सामान्य को निर्माण कार्यो के लिए सस्ती और सुलभ दरों पर गौण खनिज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। खनिज साधन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 29 के उप नियम 5 के अधीन गौण खनिजों की पुनरीक्षित रॉयल्टी और अनिवार्य भाटक दरें जारी की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अनुवांशिक कुम्हार वर्गो को रॉयल्टी से छूट यथावत जारी रहेगी।     मार्बल और ग्रेनाइट्स के ब्लॉक्स के निर्माण में निकलने वाले अनुपयोगी छोटे पत्थरों की निर्माण कार्यो में सुलभता से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई दरें निर्धारित की गई हैं। अब ग्रेनाईट का अनुपयोगी वेस्ट 120 रूपये प्रति घन मीटर और मार्बल का अनुपयोगी वेस्ट 200 रूपये प्रति घन मीटर की दर पर उपलब्ध होगा। इस प्रयास से खदानों से निकलने वाले अनुपयोगी पत्थरो का उपयोग निर्माण कार्यो में किया जा सकेगा। मार्बल एवं ग्रेनाइट के आकारीय पत्थरों की रॉयल्टी दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। साथ ही, गिट्टी और पत्थरों की दरों में पांच वर्षो में बाजार मूल्यों को देखते हुए 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।     खनिज साधन विभाग ने अनुपयोग पड़ी खदानों को

कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनो को कम्बल वितरित किये

कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर इंदौर रोड पर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनो को कम्बल वितरित किये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री एस.एस सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री विजय राय, तहसीलदार श्री भास्कार गाचले भी उपस्थित थे। 

35 हजार मीट्रिक टन यूरिया का हो चुका है वितरण

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रबी फसलों हेतु 394380 हेक्टर प्रस्तावित हैं। इसके विरूद्ध अभी तक 324470 लगभग हेक्टर में बोनी हो चुकी है। इस वर्ष अधिक वर्षा होने से समस्त जल स्त्रोत पूर्णरूपेण भरे हुए हैं, जिससे फसलों में पर्याप्त सिंचाई हो सकेगी। गत वर्ष गेहूँ का रकबा 245000 हेक्टर था, इस वर्ष लगभग 292000 हेक्टर में बोनी होने की संभावना है। यूरिया का उपयोग केवल टाप ड्रेसिंग (पहली व दूसरी सिंचाई के समय) में किया जाता हैं। अभी तक जिले में सहकारी संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से 35000 मीट्रिक टन (70 प्रतिशत पूर्ति) यूरिया का वितरण किया हो चुका हैं। यूरिया की जिले में अभी लगातार आवक बनी हुई है, जिसे समितियों एवं निजी संस्थाओं के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।     कृषकों से अपील की जाती है कि प्रथम सिंचाई के समय लगने वाले यूरिया की मात्रा अनुसार यूरिया का उठाव अभी कर लें। आगामी सप्ताह तक लगने वाली यूरिया रैक से द्वितीय सिंचाई के समय पुनः टाप ड्रेसिंग हेतु पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। 

पंचायत पदाधिकारियों एवं शासकीय कर्मचारियों से लगभग 2 करोड़ रू राशि की वसूली हेतु  प्रकरण जिला कलेक्टर को प्रेषित किए

शासकीय योजनाओं के समयवद्व एवं भ्रष्टाचार मुक्त क्रियान्वयन हेतु दृढ़संकल्पित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में दोषी पाये गये पंचायत पदाधिकारियों एवं शासकीय कर्मचारियों से लगभग 2 करोड़ रू राशि की वसूली हेतु  प्रकरण जिला कलेक्टर को प्रेषित किए हैं।      विगत माह अगस्त सितंबर के दौरान जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरूद्व स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त षिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला स्तर पर इन ग्राम पंचायतों की जांच हेतु 3 से 04 सदस्यों वाले जिला जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया था। प्रत्येक जांच दल का नेतृत्तव परियोजना अधिकारी स्तर के अधिकारी को दिया गया एवं प्रत्येक जांच दल में एक लेखा विषेषज्ञ को अनिवार्यतः शामिल किया गया।      जिला स्तर से गठित इन जांच दलों ने ग्राम पंचायत में किए गये कार्यो का भौतक निरीक्षण किया तथा वित्तीय अभिलेखों का परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत किए । प्राप्त जांच प्रतिवेदनों के आधार पर जिला पंचायत सीईओं द्वारा पंचायत राज अधिनियम की धारा 89 में प्रकरण प

4 दिसंबर तक रहेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि पुरूष नसबंदी पखवाडे को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिकतम उपलब्धि सुनिश्चित करें। 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक दो चरणों में संचालित होने वाले पखवाडे़ में जिला स्तर प्रचार-प्रसार सारथी रथ द्वारा ग्रामीण स्तर पर भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा वहीं प्रचार-प्रसार सामग्री का आम लोगों को वितरण किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर, एमपीडब्ल्यू, ए.एन.एम., आशा सहयोगी तथा आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीण स्तर पर घर-घर पहुंचकर परिवार कल्याण के लक्ष्य दंपत्ति चिन्हित किए जाएंगे तथा चिन्हित दंपत्तियों को सेवा आवष्यकता के लिए ब्लाक स्तर पर आयोजित  निश्चत दिवसों में विशेषज्ञ एन. एस.व्ही.टी., एल.टी.टी.सर्जन द्वारा परिवार कल्याण की स्थायी सेवाएं प्रदान की जाएगी। 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2019 तक सेवा प्रदायगी सप्ताह का संचालन होगा जिसमें पूरे जिले में ब्लाक स्तर परिवार कल्याण की सेवाएं विशेष रूप से दी जाएगी। पखवाडे़ के दौरान ग्रामीण स्तर पर चौपाल लगाकर, जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर भी परिवार कल्याण