प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे यूवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा - आरोपी से 50 हॉप बोतल मसाला देशी शराब कीमती 10 हजार रुपये की बरामद- भोपाल : दिनांक 22 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा शराब की बिक्री पूर्वरूप से आगामी आदेश तक बंद की गई है। इसी बीच कुछ लोग/तस्कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त तारतम्य में थाना कोहेफिजा में आज 22/04/2020 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को जो कि बड़े तालाब में वोट के माध्यम से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए आ रहा था, पकड़ा और उसके पास से करीब 50 हाफ बोतल मसाला देशी शराब को जप्त किया है। आरोपी का नाम किशन पिता शंकरलाल भोई उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 127 शहीद नगर थाना कोहेफिजा का रहने वाला है। वर्तमान में जगह-जगह पर