Skip to main content

Posts

Showing posts from October 19, 2021

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस।

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस। कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं जमीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता। दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा वीरा सुन्दर सिंह की जिन्हें लोग प्रिया राजवंश के नाम से जानते है। प्रिया राजवंश का जन्म साल 1937 में शिमला में हुआ था। शिमला में ही प्रिया ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई की थी। बचपन से ही कला में रुचि रखने वाली प्रिया ने पढ़ाई के दौरान कई नाटकों में हिस्सा लिया था। प्रिया राजवंश ने शिमला से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से पढ़ाई की। उसी दौरान लंदन में एक फोटोग्राफर द्वारा क्लिक प्रिया की फोटो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गई। फिर क्या था उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में होने लगे।  और वही निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद अपनी आने वाली फिल्म "हक़ीक़त" के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और जब प्रिया राजवंश की तस्वीर उनके हाथ में आई। तो चेतन आनंद की तलाश खत्म हुई और उन्होंने फौरन प्रिया राजवंश से संपर्क क...