Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई

25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जिनको बैग मिला था बैग खोला तो 2500000 रुपए तुरंत लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को सौंप दिया कमजोर गरीब परिवार के होने के बावजूद भी इतनी बड़ी रकम देखकर ईमान नहीं डगमगाए ऐसे आस मोहम्मद भाई को दिल से सलूट करता हूं आज मुस्लिम समाज की इज्जत में चार चांद लगा दिए कि मुसलमान ऐसे भी होते हैं सभी धर्म के लोगों को ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जी से सीख लेनी चाहिए सब कुछ पैसा ही नहीं होता यह असल में वह शिक्षा वह ईमान है जो जाति धर्म से ऊपर राष्ट्र धर्म पर चलने की प्रेरणा देता है इंसानियत की प्रेरणा देता है आज गर्व से सीना चौड़ा हो गया दिल से सलूट  संवाददाता फ़राज़ खा़न की रिपोर्ट

एसआई जयकुमार ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए चौथी मंजिल से कूदने वाले छात्र की जान बचाई

एसआई जयकुमार ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए चौथी मंजिल से कूदने वाले छात्र की जान  बचाई,एसआई ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए छात्र को बचाने की काफी कोशिश करी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।एसआई जय कुमार का आज स्थाई विधायक रामेश्वर शर्मा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर और डीसीपी जोन 4 विजय खत्री ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा। भोपाल कोलार थाना क्षेत्र में एक छात्र ने स्कूल के पास वाली बिल्डिंग से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश करी है दरअसल कुछ महीनों पहले शाहपुरा पुलिस ने छात्र को मंदिर में चोरी करने के मामले में पकड़ा था पर तब छात्र नाबालिग था और उसके बाद से उसके क्लास के बच्चे उसे चोर बुलाने लगे थे जिससे वह काफी दुखी था। छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश चाहता था पर स्कूल प्रबंधक ने उसे प्रवेश नहीं दिया इसी कारण गुस्से में छात्र ने स्कूल के पास वाली बिल्डिंग से छलांग लगा दी।पुलिसकर्मी जय कुमार छात्र को समझाने गए थे पर छात्र ने किसी की नही सुनी और ऊपर से छलांग लगा दी जिसे बचाने के लिए एसआई जय कुमार ने कोशिश करी और छात्र उन...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...