Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

कुवैत के शेख सबाह अल अहमद ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की

अरब के मशहूर देश *कुवैत* के शेख *सबाह अल अहमद* ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया मे मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दास्त नही किया जायेगा। इसके उपलक्ष 23 दिसम्बर 2019 को  कुवैत के शेख *सबाह अल अहमद* ने पूरे अरब देश की कुवैत में मीटिंग बुलाई है। जिसमे *सऊदी अरब, दुबई, क़तर, बहरीन ओमान के शेख शामिल होंगे* मीटिंग में   भारत सरकार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

श्रीमती बदरून्नीसा को समाज सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया

खाद्य निरीक्षक 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भोपाल।  लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले के खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद उसके भोपाल स्थित निवास पर तलाशी ली। यहां लोकायुक्त पुलिस को 82 हजार रुपए की नकद राशि मिली। तलाशी में लोकायुक्त पुलिस को तीन बैंक खाते व एक लोन खाता मिला। खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को आष्टा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल स्थित शक्ति नगर के निवास पर तलाशी शुरू की।

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे  नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शर...

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो  से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको  को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान  राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई            कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की  14.4 45 हेक्टेयर   शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का  अतिक्रमण होना मौके पर...

केब पर कमलनाथ का बयान

देश के अंदर नफरत को खत्म करें ,भाईचारे को कायम करें

देश के नौजवानों को और बुजुर्गों विशेषकर हमारी बहन बेटियों को सोचना होगा कि वह नौजवान पढ़े-लिखे चरित्रवान को ही अपना प्रतिनिधि बनाएं चाहे चुनाव ग्राम पंचायत का हो या लोकसभा का, जो सच में अपने गांव का अपने शहर का देश का चौमुखी विकास कर सकें । बहन ,बेटियों की इज्जत बुजुर्गों की इज्जत छोटो से प्रेम, देश के अंदर खुशहाली, रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाली ,भाईचारा ,अमन, चैन सुकून स्थापित कर सकें देश में विकास कर सकें🙏🙌😍🥰👨‍👩‍👧‍👧🇮🇳 हिंदू ,मुस्लिम, ब्राह्मण, दलित, काला -गोरा ,अमीर - गरीब मंदिर मस्जिद ,पाकिस्तान बांग्लादेश चीन, यह सब हमारे देश के भोले-भाले नागरिकों को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं और देश का अरबों रुपया इसमें बर्बाद कर रहे हैं🙄😡 ऐसा करने वाले को बिल्कुल अपना बहुमूल्य वोट ना दें। चाहे वह किसी भी पार्टी,जाति ,धर्म ,समाज यह आपका रिश्तेदार क्यों ना हो 🙏   अगर आपको हिंदुस्तान को सारे जहां से अच्छा बनाना है तो। 🇮🇳💪💯 देश के अंदर नफरत को खत्म करें ,भाईचारे को कायम करें नफरतों से सिवाय नुकसान के फायदा आज तक किसी को नहीं हुआ🙌👋🇮🇳🌹🥰 जय हिंद, भारत ...

विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

  विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंनें इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तैयारियां एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाऐं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।      श्री वर्मा ने बेहट में झिलमिल नदी के किनारे आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फाईन आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सहयोग से नदी किनारे दीवार पर चित्रकला कराई जाए। उन्होंने तानसेन मार्ग पर साफ-सफाई कराने के साथ अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर पड़ने वाले चबूतरों पर मकान मालिकों से चर्चा कर रंगोली बनाई जाएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान बेहट में तानसेन संगीत एवं कला साधना केन्द्र का भी अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश ...

इक़बाल मैदान में महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

भोपाल नागरिक संशोधन बिल को लेकर भोपाल के इक़बाल मैदान में महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी महिलाओं ने कहा कि बिल संविधान के खिलाफ है और भेदभाव पूर्ण है और नारी अत्याचार पर भी महिलाओं ने आपत्ती दर्ज कराई

मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा नागरिक संशोधन बिल,, कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह बताया के कांग्रेस का रुख़ नागरिक संशोधन बिल को लेकर जो है वहीं मध्यप्रदेश में होगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। और देश का निजाम बदला जा रहा है और यह सुनोयोजित तरीक़े से  किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि सहिष्णुता और अनेकता में एकता ही भारत का ताना-बाना है इसी को लेकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। और आपको बताते चलें कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों में नागरिक संशोधन विधेयक को लागू नहीं किया जाएगा।

नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नागरिक संशोधन बिल पारित होने के पश्चात पूर्वी उत्तर राज्यों से इस बिल के खिलाफ़ असम, मेघालय, त्रिपुरा, गुवाहाटी, मध्य प्रदेश आदि से लोग सड़कों पर उतर आए हैं और धरने प्रदर्शन जुलूस आगजनी वगैरा  की घटनाएं आम हो रही हैं। नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल हो गई है। इंडियन मुस्लिम लीग के चार सांसदों ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि धर्म के आधार पर वर्गीकरण की संविधान इजाजत नहीं देता है। इसलिए जरूरी है कि इस विधेयक को रद्द किया जाए। इंडियन मुस्लिम लीग की तरफ़ से कपिल सिब्बल इस केस को लड़ेंगे।

भोपाल से आरिफ मसूद का बड़ा बयान

दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं । ऐसे दिव्यांग जो 10+2 की शिक्षा के पश्चात मेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालयों में लिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का भुगतान किये जाने के लिए आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय डी ब्लॉक पुराना सचिवालय में जमा कर सकते हैं। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, भोपाल ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत जो दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से छूट गए हैं उन्हें आवेदन पत्र जमा करने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।

भोपाल शहर में डेंगू मलेरिया को खत्म करने और लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान लागातार जारी

  भोपाल शहर में डेंगू मलेरिया को खत्म करने और लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान लागातार जारी है।  जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। घरो में मच्छरों को मारने के लिए दवा  का छिड़काव और धुँआ कराया जा रहा है। इसके साथ ही पानी के बर्तनों ,टँकियों,होद में भी ड़ेंगू लार्वा की जांच की गई।      ऐशबाग, शाहजहांनाबाद, पुल बोगदा,  आदि क्षेत्र में जांच और परीक्षण किया गया। आज 137 से अधिक दलों ने 267 से अधिक घरों में जांच के बाद लार्वा पाया गया था। जिसे समझाइश के बाद लार्वा को नष्ट किया गया।

रेप इन इंडिया मामले पर नहीं मांगेंगे राहुल माफी

आज संसद में स्मृति ईरानी और भाजपा की महिला सांसदों  ने राहुल गांधी के बयान, रेप इन इंडिया ,पर राहुल से माफी मांगने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे को राहुल गांधी ने खारिज करते हुए कहा कि मेरे पास मोदी जी की वीडियो क्लिप है मैं नहीं मांगूंगा माफी। और कहां के मेघालय त्रिपुरा  और असम जल रहा है और यह मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

नागरिक संशोधन बिल अगर मध्य प्रदेश में लागू हुआ तो मैं दूंगा इस्तीफा ,,आरिफ मसूद

भोपाल।  नागरिकता संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस बिल को लेकर कई राजैनतिक दल भी विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में CAB और NRC बिल लागू होता वे विधायकी छोड़ देंगे। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जिस तरह से ममता बनर्जी में इसे लागू करने से मना किया वैसे ही प्रदेश की सरकार भी इसका विरोध करें और प्रदेश में इसे लागू न होने दे। उनके इस बयान पर पूर्व भाजपा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा बिना सोचे समझे कैब पर प्रतिक्रिया देना आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए कि वे देश तोड़ने वालों के साथ है या देश जोड़ने वालों के साथ।

,, उनका बाप भी बाल बांका नहीं कर सकता,, आरिफ अकील

मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार के मंत्री श्री आरिफ अकील ने एक कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान पत्रकारों को उत्तर देते हुए कहा के ,,उनका बाप भी बाल बांका नहीं कर सकता,, नागरिक संशोधन बिल को लेकर पत्रकारों ने आरिफ अकील से सवाल किए जिसके जवाब में आरिफ अकील ने उत्तर दिया। आरिफ अकील ने कहा कोई भी बिल बना लो कोई भी कानून बना लो और राहत इंदौरी का मशहूर शेर पढ़ते हुए कहा के ,,सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है,, और कहां कि हम यही जिएंगे और यही मरेंगे और यही दफन होंगे और उनका बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकता।  

हनुमान जी ने तो सिर्फ लंका जलाई थी, लेकिन ये आधुनिक हनुमान जी तो पूरे भारत में आग लगा देंगे

नागरिक संशोधन बिल और असम में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा ट्वीट करके। हनुमान जी ने तो सिर्फ लंका जलाई थी, लेकिन ये आधुनिक हनुमान जी तो पूरे भारत में आग लगा देंगे। ज्ञात रहे कि आज असम और भारत के कई इलाकों में नागरिक संशोधन बिल का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।

नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी ने अपना इस्तीफा दियाl राज्यसभा में जैसे ही नागरिक संशोधन बिल पास हुआ वैसे ही महाराष्ट्र केडर के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने अपना इस्तीफा दे दिया

मिसाइल मैन अब्दुल कलाम

 

हर लाडली बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दिया जायेगा

ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाडली फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा व हर लाडली बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दिया जायेगा। लाड़ली फाउंडेशन 9871727415 ,  9873182468 ,  9717231663 .  77260220 इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।  यह सन्देश सबको भेजे ताकि लोग जान सके।

कैलाश विजयवर्गीय की आंखें हुई नम

नागरिक संशोधन बिल संस्कृति और संविधान के विपरीत ,,ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पास। नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में पड़े 125 वोट। नागरिक संशोधन बिल के विरोध में पड़े 105 वोट। नागरिक संशोधन बिल को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसके विरोध में दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के यह संस्कृति और संविधान के विपरीत है।

लोकायुक्त की टीम ने ₹25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में कल यानी मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के  प्रभारी कार्यपालन यंत्री और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बिजली ठेकेदार अशोक सोनी की लिखित शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग पुष्टि होने पर यह कार्रवाई हुई। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

फांसी लगा कर युवक ने की खुदकशी

*ब्रेकिंग*  शाहजहानाबाद भोपाल   फांसी लगा कर युवक ने की खुदकशी    वजपाई नगर न्यू मल्टी के सी 1 ब्लॉक मे युवक फंदा बना कर लटका आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं है अभी तत्काल का मामाल  पुलिस मौके पर मौजुद

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले में वाहन चेकिंग अभियान जारी

यातायात पुलिस ने 56 चालान बनाकर 26 हजार शमन वसूला। नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान जारी है शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 10 दिसंबर 19 को यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के नेतृत्व में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 56 चालान बनाकर 26 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने बताया कि उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी। अतः आमजन यातायात के नियमों का पालन करते हुए तीन सवारी ना बैठाएं। सीट बेल्ट लगावे। हेलमेट अवश्य लगावे। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। उक्त कार्यवाही यातायात की टीम द्वारा की गई।

असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिक संशोधन बिल सदन में फाड़ा

https://www.facebook.com/210058522394900/posts/2691392250928169/

पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वाॅक का समापन हुआ

   म.प्र. शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन, मप्र पर्यटन विकास निगम तथा मप्र पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वॉक का आज सोमवार को समापन हुआ। दिल्ली के सिटी एक्सप्लोटर संस्था तथा जिला प्रशासन, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयोजन में जबलपुर जिले में 10 सिटी वॉक आयोजित हुईं जिसमें जबलपुर के इतिहास, विरासत, पुरातत्व तथा वस्तुकला के संदर्भ में सहभागियों को जानकारी दी गई।       सिटी वॉक के संदर्भ में नेतृत्वकर्ता तथा सूचनाएं प्राप्त करने वाले मार्गदर्शक को सिटी वॉक लीडर का उद्बोधन दिया गया। दसों वॉक के समन्वयकर्ता को वॉक आइकान संबोधन दिया गया। सिटी वॉक के उपरांत मप्र पर्यटन विभाग महाप्रबंधक एवं सचिव की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्रों का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वितरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा भी मौजूद थे।      इस अवसर पर सिटी वॉक आइकान उपेन्द्र कुमार यादव, ...

सुप्रीम कोर्ट करेगा हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई

महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी का हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर करा इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर को पहली सुनवाई होगी। यह सुनवाई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर हो रही है। हालांकि पहले यह मामला तेलंगाना हाई कोर्ट में था पर अब यह केस सुप्रीम कोर्ट में आ चुका है।

बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

    कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद शहर में प्रदूषण को कम करने और नियंत्रित करने के लिये आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन ने बीमा अभिकर्ताओं को कहा कि पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना किसी भी गाड़ी का बीमा नही किया जाए।       शहर में पर्यावरण को सुधारने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे उसी परिपेक्ष्य में आरटीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में संजय तिवारी ने सभी बीमा अभिकर्ताओं को निर्देश दिया कि यदि किसी भी गाड़ी का बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दूल्हा पड़ा दुविधा में मैं शादी के मंडप में हूं या मौत के........

कांग्रेस ने कहा हर दिन भारत में होते हैं 106 रेप

लोकसभा में उन्नाव रेप केस पीड़िता की मौत पर निराशा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा। भारत में हर दिन 106 रेप होते हैं, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई. हम शर्मिंदा हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कभी कोई बयान नहीं देते , उन्होंने आगे कहां की प्रधानमंत्री सभी मुद्दों पर तो बोलते हैं पर महिलाओं के  मामले में चुप रहते हैं, मेड इन इंडिया से भारत अब धीमे-धीमे रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है।

शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया

    प्याज़ की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी को रोकने के लिए आज भी जिला प्रशासन के नेतृत्व में भोपाल शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया। विट्ठल मार्केट,  पिपलानी, कोलार और बैरागढ़ में खाद्य अधिकारी ने स्टॉल लगवाए। कल भी 4 स्टालों से 16 क्विंटल 50 किलो प्याज़ का विक्रय किया गया था।आज भी चारो प्याज़ स्टाल से 9 क्विंटल से अधिक प्याज़ का विक्रय हुआ है। शासकीय प्याज़ स्टालों के कारण शहर में प्याज का मूल्य स्थिर है।

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही है रुकावट

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य भोपाल में प्रगति पर है और यह मेट्रो प्रोजेक्ट भोपाल के एम्स हॉस्पिटल से लेकर करोंद तक किया जाना है और यह  रूट 16.05 किलोमीटर का होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए ऐशबाग और भारत टॉकीज के समीप आरा मशीनों की जगह चिन्हित की गई है। आरा मशीनों की शिफ्टिंग को लेकर केंद्र सरकार से ₹23 करोड़ की मांग की गई है। जिला व नगर निगम प्रशासन के दौरे के बाद मेट्रो कंपनी की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। पुलबोगदा के पास नगर निगम की फायर स्टेशन की जमीन भी मेट्रो रूट में आ रही है इसे भी शिफ्ट किया जाएगा। और सबसे अहम रुकावट आरा मशीनों की है इनको भी 8 माह के भीतर शिफ्ट किया जाना है।  

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया धरना

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित दार्शनिक स्थल मनुआ भान की टेकरी आज से  8 माह पहले 12 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की गई थी। इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसी कारण से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धरने पर विराजमान हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस धरने को लेकर शिवराज सिंह चौहान की नौटंकी बताया है।

भोपाल में बनेगा सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर

भोपाल मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा द्वारा यह घोषणा की गई के भोपाल में मीडिया कर्मियों के लिए सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनेगा। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों पत्रकार भवन को बिल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया है। और इसी भूमि पर जो पत्रकार भवन की भूमि है यहीं पर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा  इस मीडिया सेंटर में एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा जो पत्रकार बंधुओं के लिए होगा इस मीडिया सेंटर में एक जिम क्लब, रेस्टोरेंट, ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कॉन्फ्रेंस रूम, आर्ट गैलरी, और भी अन्य सर्व सुविधाओं से संपन्न यह मीडिया सेंटर का निर्माण कराया जाएगा यह श्री पी सी शर्मा ने अपनी घोषणा में बताया।    

भोपाल, पंचशील नगर में मिली जली हुई लाश

भोपाल के पंचशील नगर में एक जली हुई लाश बरामद हुई है। जिसकी शिनाख्त पुलिसकर्मी कर रहे हैं और पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं। पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

पत्रकार भवन पर चला बुल्डोजर

पत्रकारिता पर कमलनाथ सरकार का एक और प्रहार पत्रकार भवन पर चला बुल्डोजर विजया पाठक मध्यप्रदेश सरकार भले ही राज्य में पत्रकारों का बेहतर सूचना और संवाद का तंत्र स्थापित न कर पाई हो। पत्रकारों के लिए कोई नीति नहीं बना पाई हो पर वह पत्रकारों के गौरव का केन्द्र रहे पत्रकार भवन को तुड़वाने और बिकवाने के षड़यंत्र में जरूर शामिल हो गई है। कुछ दिन पहले ही  राजधानी में करीब 17 हजार वर्गफीट में बने पत्रकार भवन को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था जिसे आज 09 दिसंबर को तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई से प्रदेश की कमलनाथ सरकार का पत्रकारिता पर कुठाराघात करने का एक और नमूना पेश हो गया है। इससे पहले ही कुछ दिन पहले इंदौर के जीतू सोनी के ठिकानों पर बुल्डोजर चलवाकर पत्रकारों पर पहरा लगाने का कारनामा पेश कर चुकी है। सीएम कमलनाथ एक-एक कर पत्रकारिता को निशाना बनाने पर तुले हुए हैं। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पत्रकारों पर सख्ती बरती जा रही है और इस पेशे को निस्तनामूद करने की कोशिश की जा रही हो। पत्रकार भवन को तोड़ने का ताजा षड़यंत्र सरकार की कई मंशाओं को उजागर कर रहा है। हम जानते हैं कि ज...

असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद में फाड़ा बिल

  एम आई एम के प्रमुख श्री असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को  फाड़ाए।  

अमरावती तबलीगी आलमी इज्तिमा का मंजर 7,8,9 दिसंबर2019

म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का उद्घाटन बड़े तालाब में कमलनाथ द्वारा किया गया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है यहां की सबसे बड़ी झील बड़ा तलाब मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा म्यूजिकल वाटर फ्लोटिंग फाउंटेन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा, सहकारिता मंत्री श्री गोविंद जी और और वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद थे और वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे।

बिजली का बकाया बिल भरवाने हेतु नया तरीका इजाद देखिए वीडियो

बहन की शादी Raju Srivastav ki comedy video

अमरावती इज्तिमा मैं अल्लाह की क़ुदरत

एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराई

भोपाल,कोहेफिजा हॉस्पिटल के सामने बीआरटीएस में एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराई रात्रि की घटना।

भोपाल गैस कांड वो क़यामत की रात

भोपाल गैस कांड पूरे विश्व में मशहूर है इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई महिलाएं ,पुरुष,थी और मासूम बच्चे और बुजुर्ग मर्द औरतें और ज्यादातर मरने वालों में गरीबों की संख्या ज्यादा थी। भोपाल वासी उस 2, 3 दिसंबर की मध्य रात 1984 को आज तक नहीं भूले हैं। मैं उस वक्त 12 साल का था मैंने अपनी आंखों से देखा था के लोग मर्द औरतें बूढ़े बच्चे सारे के सारे रोडो पर भागे चले जा रहे हैं और कह रहे हैं गैस निकल गई गैस निकल गई। उस वक्त आंखों में मिर्ची जैसी लग रही थी और आंखों से आंसू जारी थे और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । क्योंकि मैं 12 वर्ष का था मेरी समझ नहीं आ रहा यह क्या हो रहा है। मानो ऐसा लग रहा था कि यह क़यामत की रात हो। कोई इधर रो रहा है कोई उधर रो रहा है कोई अपने मां को पुकार रहा है कोई अपने भाई को ढूंढ रहा है कोई अपनी बीवी को ढूंढ रहा है कोई मरा उधर पड़ा है कोई मरा इधर पड़ा है रोडो पर अजीब मंजर था मैं और मेरे वालिद हम दोनों मेरे बड़े भाई को ढूंढ रहे थे जो मुझसे दो छोटे भाइयों को लेकर वह भी अपनी जान और मेरे दोनों छोटे भाइयों की जान बचाने के लिए वास्ते भाग गए थे। मैं अपने वालिद साहब के साथ अपने ...

इमरती देवी का वीडियो हो रहा वायरल कांग्रेस ने दी सफाई

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कांग्रेस के मंत्रियों ने इस पर सफाई दी के डांस करने में क्या गलत है।

लोकायुक्त की टीम ने दो पुलिस वालों को ₹6000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

भोपाल जहांगीराबाद क्षेत्र में लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी करके दो पुलिस वालों को रंगे हाथों ₹6000 रुपये लेते हुए पकड़ा। कई दिनों से इन पुलिस वालों की अवैध वसूली जारी थी और शिकायतें मिल रही थी। गिरफ्तार हुए पुलिस वालों में एक आरक्षक अविनाश खत्री और हवलदार महेंद्र सिंह है। लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है। ।

जवान आपस में भिड़े ,7 की मौत, एक गंभीर घायल

आई टी बी पी के जवानों में फायरिंग की घटना सामने आई है। जवानों के आपस में फायरिंग करने से 7 जवानों की मौत की खबर है बीच-बचाव करने आए जवान भी घायल बताए जा रहे हैं एक की हालत गंभीर है। बस्तर के आईजी सुंदर राजन के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर क्षेत्र में जिले के कडेनार कैंप में 2 दिनों से जवानों में विवाद चल रहा था। विवाद क्यों चल रहा था अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है फायरिंग की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।