देश के नौजवानों को और बुजुर्गों विशेषकर हमारी बहन बेटियों को सोचना होगा कि वह नौजवान पढ़े-लिखे चरित्रवान को ही अपना प्रतिनिधि बनाएं चाहे चुनाव ग्राम पंचायत का हो या लोकसभा का, जो सच में अपने गांव का अपने शहर का देश का चौमुखी विकास कर सकें । बहन ,बेटियों की इज्जत बुजुर्गों की इज्जत छोटो से प्रेम, देश के अंदर खुशहाली, रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाली ,भाईचारा ,अमन, चैन सुकून स्थापित कर सकें देश में विकास कर सकें🙏🙌😍🥰👨👩👧👧🇮🇳 हिंदू ,मुस्लिम, ब्राह्मण, दलित, काला -गोरा ,अमीर - गरीब मंदिर मस्जिद ,पाकिस्तान बांग्लादेश चीन, यह सब हमारे देश के भोले-भाले नागरिकों को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं और देश का अरबों रुपया इसमें बर्बाद कर रहे हैं🙄😡 ऐसा करने वाले को बिल्कुल अपना बहुमूल्य वोट ना दें। चाहे वह किसी भी पार्टी,जाति ,धर्म ,समाज यह आपका रिश्तेदार क्यों ना हो 🙏 अगर आपको हिंदुस्तान को सारे जहां से अच्छा बनाना है तो। 🇮🇳💪💯 देश के अंदर नफरत को खत्म करें ,भाईचारे को कायम करें नफरतों से सिवाय नुकसान के फायदा आज तक किसी को नहीं हुआ🙌👋🇮🇳🌹🥰 जय हिंद, भारत ...