Skip to main content

Posts

Showing posts from October 5, 2019

अपने रब की कौन कौन सी नेमतों को झुठलाओगे

अस्पताल में ऑक्सीजन का बिल देखकर ज़ारो कतार रोने लगा  सऊदी अरब के शहर रियाद में एक 78 साला बूढ़े शख्स को शदीद थकन की वजह से गिर जाने पर एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया उसे 24 घण्टे ऑक्सीजन पर रखा गया.. बाद में उसकी तबियत ठीक होने पर डॉक्टर ने उसे 600 रियाल का बिल थमा दिया बिल देखने के बाद वो बूढ़ा शख़्स ज़ारो कतार रोने लगा सब डॉक्टर बूढ़े को रोता देख ये समझने लगे कि बिल में मौजूद 600 रियाल की रक़म देख कर रोने लग गया है... लेक़िन उस बूढ़े शख़्स ने सब डॉक्टरों की ग़लत फ़हमी को दूर करते हुए बताया कि वो बिल की रक़म देख कर नही रो रहा है बल्की वो इस रक़म को बहुत आसानी से अदा कर सकता है, हक़ीक़त में वो ये देख कर हैरान है कि हॉस्पिटल वालों ने मुझे 24 घण्टे ऑक्सीजन मुहैय्या करने के 600 रियाल वसूल कर लिये लेक़िन मेरा खुदा मुझे गुज़िश्ता 78 सालों से बगैर किसी मुवावज़े के ऑक्सीजन मुहैय्या कर रहा है जिसने मुझे ज़िन्दा रखा हुआ है लिहाज़ा मैं ये सोंच कर रो रहा हुँ कि मैं अपने अल्लाह तआला  का कितना वाजिबुल हक अदा  कर रहा हूं अल्लाह तआला की नेअमतों का जितना शुक्र अदा किया जाए वो कम है अपने रब की कौन कौन सी नेम...