Skip to main content

पंचायत पदाधिकारियों एवं शासकीय कर्मचारियों से लगभग 2 करोड़ रू राशि की वसूली हेतु  प्रकरण जिला कलेक्टर को प्रेषित किए

शासकीय योजनाओं के समयवद्व एवं भ्रष्टाचार मुक्त क्रियान्वयन हेतु दृढ़संकल्पित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में दोषी पाये गये पंचायत पदाधिकारियों एवं शासकीय कर्मचारियों से लगभग 2 करोड़ रू राशि की वसूली हेतु  प्रकरण जिला कलेक्टर को प्रेषित किए हैं। 
    विगत माह अगस्त सितंबर के दौरान जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विरूद्व स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त षिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला स्तर पर इन ग्राम पंचायतों की जांच हेतु 3 से 04 सदस्यों वाले जिला जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया था। प्रत्येक जांच दल का नेतृत्तव परियोजना अधिकारी स्तर के अधिकारी को दिया गया एवं प्रत्येक जांच दल में एक लेखा विषेषज्ञ को अनिवार्यतः शामिल किया गया। 
    जिला स्तर से गठित इन जांच दलों ने ग्राम पंचायत में किए गये कार्यो का भौतक निरीक्षण किया तथा वित्तीय अभिलेखों का परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत किए । प्राप्त जांच प्रतिवेदनों के आधार पर जिला पंचायत सीईओं द्वारा पंचायत राज अधिनियम की धारा 89 में प्रकरण पंजीबद्व कर वसूली हेतु जिला कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत किए गये हैं। 
    जिला कलेक्टर को धारा 89 अंतगर्त वसूली की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किए गये प्रकरणों में ग्राम पंचायत कादराबाद- सरपंच श्रीमति शर्मीला बाई ,तात्कालीन ग्राम पंचायत सचिव श्री वकील खां, अशरफ खां, रोजगार सहायक श्री अजय मीणा के विरूद्व पंचायत भवन एवं शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता-आंकलित वसूली राशि 4,82,261रू., ग्राम पंचायत कोड़िया छीतू-जनपद- सीहारे के सरपंच श्री केदार, तात्कालीन ग्राम पंचायत सचिव श्री पूनम चंद्र तिवारी के विरूद्व सीसी रोड निर्माण  में वित्तीय अनियमितता-आंकलित वसूली राशि 6,04,850 रू. ग्राम पंचायत खांडावड़- जनपद पंचायत -बुदनी के ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भीमसिंह तथा सचिव श्री शालिगराम के विरूद्व निर्माण कार्यो में अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राशि 41,60,979 रू, 04 ग्राम पंचायत पड़ियाल़ा- जनपद पंचायत - सीहोर के सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक तथा उपयंत्री के विरूद्व निर्माण कार्यो तथा कूप निर्माण में अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राशि 13,50,000, ग्राम पंचायत-निमोटा  जनपद पंचायत - नसरूल्लागंज  के ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव तथा उपयंत्री के विरूद्व सी सी रोड निर्माण कार्यो में अनियमितता-कुल आंकलित वसूली राशि 12,75000, ग्राम पंचायत मुगली़- जनपद पंचायत - आष्टा के सरपंच श्री कैलाष तथा सचिव श्री ओमप्रकाष माहेष्वरी ग्राम रोजगार सहायक श्री भविष्य कुमार मालवीय तथा सहायक यंत्री श्री आरएस तोमर के विरूद्व  मेढ़बंधान, पशुशेड/बकरी पालन शेड  निर्माण कार्यो में अनियमितता-कुल आंकलित वसूली राशि 52,43,229 रू. ग्राम पंचायत हसनपुर तिनोनिया़- जनपद पंचायत - सीहोर के सरपंच सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्व निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने एवं निर्माण कार्यो में अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राशि 77,575 रू. ग्राम पंचायत लाड़कुई - जनपद पंचायत - नसरूल्लागंज के सरपंच,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्व अपूर्ण निर्माण कार्य तथा निर्माण कार्यों में अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राषि 2,15,600 रू., ग्राम पंचायत मुरावर - जनपद पंचायत - आष्टा की सरपंच श्रीमति सुशीलाबाई सचिव श्री लखनलाल  के विरूद्व  अपूर्ण खेल मैदान तथा निर्माण कार्यों में अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राषि 1,56,564 रू. ग्राम पंचायत नोगांव - जनपद पंचायत - आष्टा की सरपंच श्रीमति सुमित्राबाई, ग्राम रोजगार सहायक श्री विक्रमसिंह, उपयंत्री श्री बी एल मण्डलोई के विरूद्व  विना कार्य किए ही राषि के आहरण एवं वित्तीय अनियमितता - कुल आंकलित वसूली राषि 90,000 रू. ग्राम पंचायत मानपुरा - जनपद पंचायत-सीहोर  के  सरपंच श्री मायाराम अहिरवार सचिव श्री जयनारायणजाटव एवं तात्कालीन उपयंत्री श्री नोमान उर रहमान के विरूद्व सीसी रोड निर्माण में निर्धारित मापदण्डों का पालन नहीं करने एवं कार्य में लापरवाही- कुल आंकलित वसूली राशि 51,923 रू. ग्राम पंचायत अमलाहा- जनपद पंचायत -इछावर की पूर्व सरपंच श्रीमति मनुबाई एवं तात्कालीन सचिव श्री संतोष सेन के विरूद्व हाट बाजार निर्माण कार्य अधूरा एवं कर वसूली राशि का अनियमित आहरण - कुल आंकलित वसूली राषि 14,63,917 रू., ग्राम पंचायत बड़घाटी - जनपद पंचायत-आष्टा के सचिव श्री जयसिंह पवार के विरूद्व किचन शेड निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण न किए जाने एवं वित्तीय अनियमितता-कुल आंकलित वसूली राषि 31,492 रू., ग्राम पंचायत पिपलानी- जनपद पंचायत -नसरूल्लागंज के सरपंच श्री अखिलेश, सचिव श्री सुनील बारेला  ग्राम रोजगार सहायक  श्री अरूण माहेष्वरी,  के विरूद्व शौचालय, सीसी रोड एवं चबूतरा निर्माण कार्य अधूरे तथा वित्तीय अनियमितता एवं लापरवाही-कुल आंकलित वसूली राशि 3,73,850 रू., ग्राम पंचायत रामदासी- जनपद पंचायत-इछावर के सरपंच सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्व  वृक्षारोपण कार्य में वित्तीय अनियमिता-कुल आंकलित वसूली राशि 28000 रू., ग्राम पंचायत बसंतपुर पांगरी - जनपद पंचायत-नसरूल्लागंज  की सरपंच श्रीमती चिंताबाई  तथा पूर्व सचिव श्री लाल खां के विरूद्व  बिना अनुमति  निर्माण कार्यो प्रारंभ करने एवं अधूरे निर्माण कार्यो में अनियमितता-कुल आंकलित वसूली राशि 13,45,000 रू., ग्राम पंचायत खजूरी-जनपद पंचायत-नसरूल्लागंज के सरपंच तथा तात्कालीन सचिव श्री विजय मीणा के विरूद्व अनुसूचित जनजाती योजना अंतगर्त निर्मित किए गये मांगलिक भवन एवं मुख्य मंत्री हाटबाजार कार्य में  में अनियमितता -कुल आंकलित वसूली राशि 6,57,000 रू, ग्राम पंचायत आगरा-जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के सेवा निवृत्त पीसीओ श्री लक्ष्मन यादव के विरूद्व पंचायत भवन कार्य पूर्ण न होने के कारण कुल आंकलित वसूली राशि रू. 1,74,300 रू. ग्राम पंचायत खबादा जनपद पंचायत बुदनी के हितग्राही श्री सीताराम /चंदन सिंह के कूप निर्माण में अधिक्य व्यय राषि रू. 51,996 रू वसूली योग्य पायी गयी। ग्राम पंचायत कुरावर जनपद पंचायत आष्टा की सरपंच श्री कमलसिंह एवं सचिव श्री मनोज जोशी,  तथा उपयंत्री श्री अनिल खरे, सहायक यंत्री आर एस तोमर  तथा हल्का पटवारी के विरूद्व कपिलधारा कूप निर्माण मे वित्तीय अनियमितता कुल आंकलित वसूली राषि रू.2,58,000 रू. ग्राम पंचायत मुरावर जनपद पंचायत आष्टा की सरपंच श्रीमति सुशीलाबाई, तात्कालीन सचिव श्री शंकरलाल चैरैया के विरूद्व कपिलधारा कूप निर्माण वित्तीय अनियमितता,  कुल आंकलित वसूली राशि - 241000 रू. है। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...