Skip to main content

Posts

Showing posts from December 13, 2019

मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा नागरिक संशोधन बिल,, कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह बताया के कांग्रेस का रुख़ नागरिक संशोधन बिल को लेकर जो है वहीं मध्यप्रदेश में होगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। और देश का निजाम बदला जा रहा है और यह सुनोयोजित तरीक़े से  किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि सहिष्णुता और अनेकता में एकता ही भारत का ताना-बाना है इसी को लेकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। और आपको बताते चलें कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों में नागरिक संशोधन विधेयक को लागू नहीं किया जाएगा।

नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नागरिक संशोधन बिल पारित होने के पश्चात पूर्वी उत्तर राज्यों से इस बिल के खिलाफ़ असम, मेघालय, त्रिपुरा, गुवाहाटी, मध्य प्रदेश आदि से लोग सड़कों पर उतर आए हैं और धरने प्रदर्शन जुलूस आगजनी वगैरा  की घटनाएं आम हो रही हैं। नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल हो गई है। इंडियन मुस्लिम लीग के चार सांसदों ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि धर्म के आधार पर वर्गीकरण की संविधान इजाजत नहीं देता है। इसलिए जरूरी है कि इस विधेयक को रद्द किया जाए। इंडियन मुस्लिम लीग की तरफ़ से कपिल सिब्बल इस केस को लड़ेंगे।

भोपाल से आरिफ मसूद का बड़ा बयान

दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं । ऐसे दिव्यांग जो 10+2 की शिक्षा के पश्चात मेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालयों में लिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का भुगतान किये जाने के लिए आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय डी ब्लॉक पुराना सचिवालय में जमा कर सकते हैं। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, भोपाल ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत जो दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से छूट गए हैं उन्हें आवेदन पत्र जमा करने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।

भोपाल शहर में डेंगू मलेरिया को खत्म करने और लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान लागातार जारी

  भोपाल शहर में डेंगू मलेरिया को खत्म करने और लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान लागातार जारी है।  जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। घरो में मच्छरों को मारने के लिए दवा  का छिड़काव और धुँआ कराया जा रहा है। इसके साथ ही पानी के बर्तनों ,टँकियों,होद में भी ड़ेंगू लार्वा की जांच की गई।      ऐशबाग, शाहजहांनाबाद, पुल बोगदा,  आदि क्षेत्र में जांच और परीक्षण किया गया। आज 137 से अधिक दलों ने 267 से अधिक घरों में जांच के बाद लार्वा पाया गया था। जिसे समझाइश के बाद लार्वा को नष्ट किया गया।

रेप इन इंडिया मामले पर नहीं मांगेंगे राहुल माफी

आज संसद में स्मृति ईरानी और भाजपा की महिला सांसदों  ने राहुल गांधी के बयान, रेप इन इंडिया ,पर राहुल से माफी मांगने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे को राहुल गांधी ने खारिज करते हुए कहा कि मेरे पास मोदी जी की वीडियो क्लिप है मैं नहीं मांगूंगा माफी। और कहां के मेघालय त्रिपुरा  और असम जल रहा है और यह मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

नागरिक संशोधन बिल अगर मध्य प्रदेश में लागू हुआ तो मैं दूंगा इस्तीफा ,,आरिफ मसूद

भोपाल।  नागरिकता संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस बिल को लेकर कई राजैनतिक दल भी विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में CAB और NRC बिल लागू होता वे विधायकी छोड़ देंगे। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जिस तरह से ममता बनर्जी में इसे लागू करने से मना किया वैसे ही प्रदेश की सरकार भी इसका विरोध करें और प्रदेश में इसे लागू न होने दे। उनके इस बयान पर पूर्व भाजपा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा बिना सोचे समझे कैब पर प्रतिक्रिया देना आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए कि वे देश तोड़ने वालों के साथ है या देश जोड़ने वालों के साथ।

,, उनका बाप भी बाल बांका नहीं कर सकता,, आरिफ अकील

मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार के मंत्री श्री आरिफ अकील ने एक कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान पत्रकारों को उत्तर देते हुए कहा के ,,उनका बाप भी बाल बांका नहीं कर सकता,, नागरिक संशोधन बिल को लेकर पत्रकारों ने आरिफ अकील से सवाल किए जिसके जवाब में आरिफ अकील ने उत्तर दिया। आरिफ अकील ने कहा कोई भी बिल बना लो कोई भी कानून बना लो और राहत इंदौरी का मशहूर शेर पढ़ते हुए कहा के ,,सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है,, और कहां कि हम यही जिएंगे और यही मरेंगे और यही दफन होंगे और उनका बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकता।  

हनुमान जी ने तो सिर्फ लंका जलाई थी, लेकिन ये आधुनिक हनुमान जी तो पूरे भारत में आग लगा देंगे

नागरिक संशोधन बिल और असम में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा ट्वीट करके। हनुमान जी ने तो सिर्फ लंका जलाई थी, लेकिन ये आधुनिक हनुमान जी तो पूरे भारत में आग लगा देंगे। ज्ञात रहे कि आज असम और भारत के कई इलाकों में नागरिक संशोधन बिल का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।