Skip to main content

Posts

Showing posts from April 8, 2020

मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा

*मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा* * परमिशन के लिए अब कलेक्ट्रोरेट की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़* *प्रत्येक व्यक्ति को पृथक-पृथक जनरेट करना होगा पास* इंदौर,8 अप्रैल 2020 जिला प्रशासन ने मृत्यु एवं अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा शुरू की है। पास प्राप्त करने के लिए https://epass.egovernments.org/citizen/ पोर्टल पर लॉक डाउन ई- पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल में व्यक्ति को उसका मोबाइल नंबर, नाम एवं राज्य का नाम दर्ज कराना होगा।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की परिस्थिति में मरीज के साथ जाने वाले हर व्यक्ति को प्रथक से पास प्राप्त करना अनिवार्य है। पोर्टल पर लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा 9 अप्रैल 2020 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आम व्यक्तियों को इमरजेंसी परिस्थिति में परेशानी ना हो, इसके लिए शुरू की गई है। इस पास के द्वारा पुलिस अधिकारी व्यक्ति को कर्फ्यू के दौरान परिवहन करने की अनुमति दे सकेंगे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च- भोपाल : दिनाँक 08 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग होते हुए थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़  से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी...