Skip to main content

Posts

Showing posts from November 10, 2020

इमरती की फीकी पड़ी मिठास 8000 वोटों से हुई पराजित

इमरती देवी जो अक्सर अपने बयानों से विवादों में घिरी रहती हैं और कमलनाथ की एक सभा में आइटम से काफी चर्चा में आई और जिनका प्रचार करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा में सभा की थी और डबरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसली थी और उन्होंने कहा था कि हाथ के पंजे वाला बटन दबाना है फिर बाद में उन्होंने बात को संभालते हुए कमल के फूल का बटन दबाना है कहा था आपको बताते चलें कि आज 10 नवंबर उपचुनाव का नतीजा आना था तो इमरती देवी या यूं कहें कि इमरती की मिठास चली गई आपको बताते चलें के अपने प्रतिद्वंदी सुरेश राजे से इमरती देवी 8000 से ज्यादा वोटों से पराजित हो गई है और डबरा की जनता ने इमरती देवी को नकार दिया है   संवाददाता : फ़राज ख़ान