Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब । पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों से 4 पेटी(35 लीटर)देसी शराब की जप्त। तस्करों से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई। तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे  अवैध शराब। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाई।

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन भोपाल  देश में कोरोना संकट से लड़ाई चल रही है। इसी के चलते देश  लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज़्यादा गरीब और मजदूरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  ऐसे में भोपाल के समाज सेवी जाहिद मंसूरी ओर उनकी टीम उन असहाय और गरीब लोगों की मदद करने दिन रात काम कर रही है। जाहिद मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 24 मार्च से असहाय और गरीबों की मदद करने में जुट हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर रोज़ाना जरूरतमंद लोगों तक खाने पीने के सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।  जा हिद मंसूरी,समाजसेवी

भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग

#कोरोना_संक्रमण की रोकथाम हेतु #भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग कर बेवज़ह घूमने वालों के खिलाफ़ सम्बंधित थानों में कानूनी कार्यवाही करवा रही है साथ ही #सोशल_डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन को जागरूक भी कर रही है।

*राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है

थाना चूनाभट्टी थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर *राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है , जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी मुलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील

भोपाल ब्रेकिंग- बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील फूड लाइसेंस भी किया निलंबित खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही कलेक्टर  तरुण पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई  3 दिनों में 1000 से अधिक किराना दुदुकानों  का किया जा चुका है निरीक्षण  आदेशों का उल्लंघन करने पर 1 बेकरी और 2 किराना दुकान के फ़ूड लाइसेंस/रेजिस्ट्रेशन निरस्त किये जा चुके है

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल 

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल आज शाम करीब 4:30 बजे भदभदा चौराहे पर सी एस पी साहब संभाग टीटी नगर श्री उमेश तिवारी जी जब भ्रमण पर थे तब देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर गए हैं सी एस पी साहब द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर तत्काल उनको मदद दी गई उनके पास जाकर उनका हालचाल पूछा उठा कर बैठाया बुजुर्ग ने बताया कि चक्कर आ जाने से गिर गये है उनको पानी पिलाया और नाम पता पूछा जो बुजुर्ग ने अपना नाम राम नारायण सोनी बताया बुजुर्ग ने बताया कि वह दवाई लेने अस्पताल गए थे पैदल ही घर वापस जा रहे थे उनके निवास स्थान ग्राम मुगालिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना कराई और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी करवाया बाद इलाज 108 के डाक्टर द्वारा बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई परिजनों के आने पर उनके लड़के विष्णु सोनी को सुपुर्द किया बुजुर्ग के परिजनों को समझाइश भी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनका ध्यान रखें।

इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में आग लगी

ड्रोन की मदद से समय रहते आग पर पाया काबू- थाना तलैया क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर करीब डेढ़ बजे इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में अचानक आग लगने की वजह से आसपास के लोगों इकट्ठा हो गए एवं जो काफ़ी डर सहम गए थे। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही थी।   इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी श्री मनु व्यास, एसडीएम एवं करीब आधा दर्जन थानों के टीआई व सीएसपी तत्काल एक एक कर मौके पर पहुँच गए।    दोपहर का वक्त होने से आग काफी भड़क रही थी एवं आसपास रहवासी क्षेत्र होने के कारण एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आग को नियंत्रण करने हेतु ड्रोन का इस्तेमाल किया गया ताकि सिचुएशनल अवेयरनेस और प्लानिंग के लिए फायर फाइटर्स की मदद की जा सके, ताकि आसानी से फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सके। अधिकारियों द्वारा ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर लगातार नजर रखी और समय पर सही तरीके से दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के आग लगना बताया जा र...

यूपी: बुलंदशहर के बीबीनगर थाने में दरोगा ने दरोगा की गोली मारकर की हत्या

बुलंदशहर से बड़ी खबर यूपी: बुलंदशहर के बीबीनगर थाने में दरोगा ने दरोगा की गोली मारकर की हत्या। हत्या के बाद भाग रहा हत्यारोपी दरोगा नरेंद्र सिंह गिरफ्तार। गाजियाबाद जिले का रहने वाला है मृतक दरोगा बिजेंद्रपाल। शौच जाने के दौरान नरेंद्र दरोगा की सिर्वीस रिवाल्वर से चली गोली, उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाल के पेट में लगी। नरेंद्र के कमरे के बने शौचालय में शौच करने गया था उपनिरीक्षक बिजेंद्रपाल। SSP मौके पर पर, मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा। बुलंदशहर के बीबीनगर थाने का मामला।

लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे यूवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा

प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे यूवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा - आरोपी से 50 हॉप बोतल मसाला देशी शराब कीमती 10 हजार रुपये की बरामद- भोपाल : दिनांक 22 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा शराब की बिक्री पूर्वरूप से आगामी आदेश तक बंद की गई है। इसी बीच कुछ लोग/तस्कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे है,  जिस पर अंकुश लगाने हेतु एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।     उक्त तारतम्य में थाना कोहेफिजा में आज 22/04/2020 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को जो कि बड़े तालाब में वोट के माध्यम से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए आ रहा था, पकड़ा और उसके पास से करीब 50 हाफ बोतल मसाला देशी शराब को जप्त किया है। आरोपी का नाम किशन पिता शंकरलाल भोई उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 127 शहीद नगर थाना कोहेफिजा का रहने वाला है। वर्तमान ...

मसाजिद कमेटी भोपाल व काजी मुफ्ती हज़रात की रमज़ानों के सिलसिले में  मुसलमानों से अपील

*मसाजिद कमेटी भोपाल व काजी मुफ्ती हज़रात की रामज़ानों के सिलसिले में  मुसलमानों से अपील* *शहर काजी जनाब मुश्ताक़ अली नदवी साहब ने की अपील* माह रमज़ानुल मुबारक का मुकददस महीना शुरू हो रहा है जो एक बरकत रहमत सब्र और गमगुसारी का महीना है। इस माह के रोज़े अल्लाह ने क़ुरआन पाक नज़ील फरमाया जो इस माह के अल्लाह ने फ़र्ज़ फरमाये है  अल्लाल कुरान पाक नाज़ील फरमाया पूरी इंसानियत को सीधा रास्ता दिखता है  इस महीने मव तरावीह की सुन्नत मोअककेदा करार दिया है   फिलहाल करोना वायरस की वजह से लाक डॉउन चल रहा है जिसकी की पाबंदियों का पूरा पूरा लिहाज़ करना जरूरी है

कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा, 21-अप्रैल *कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार -* *81 लीटर देशी कच्ची शराब की बरामद-* थाना कोहेफिजा पुलिस को आज सुबह 9:15 बजे करीब नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 1505 को मुखबिर सूचना के आधार पर तोप तिराहा लालघाटी पर जब चेक किया गया, तो इसमें 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच जिनमें प्रत्येक में करीब डेढ़ सौ एमएल अवैध कच्ची शराब थी को जप्त किया गया है। वाहन चालक सोनू जटालिया  और उसके सहायक शंकर सिर मोलिया एवं बंटी पटोलिया कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है, जो कि भोपाल नगर निगम कचरा वाहन mp04-LD-1505 से अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन  करते हुए पाये गये।        यह शराब गोदर मऊ में किसी महिला से लेना आरोपियों ने बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैफिक सूब...

रायसेन-पुलिस ने देसी शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार

रायसेन-पुलिस ने देसी शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी मंडीदीप क्षेत्र में बेचता था देसी हाथ भट्टी की शराब। आरोपी पन्नियों में भरकर बेचता था शराब। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक के केन से 60 लीटर कच्ची देसी भट्टी शराब की बरामद। आरोपी से की गई जप्त शराब की कीमत 12000 हज़ार। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।  *आरोपी का नाम*  बबलु पिता श्यामलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष काछी मोहल्ला मंडीदीप।   मंडीदीप थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाई।

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया

*ब्रेकिंग* *थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया*    *जहांगीराबाद निवासी जगन्नाथ मैथिल जगन्नाथ मेथिल कि मृत्यु 8 अप्रैल को हुई थी और इसी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार यादव की भी मृत्यु 11 अप्रैल को हुई थी* *दोनो ही मृतकों की अंत्येष्टि मे 35- 40 लोग गए हुए थे दोनों की दोनों मृतकों की जांच सिंपल में करोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद* *मेडिकल टीम ने दोनों ही परिवार वालों का मेडिकल चेकअप किया गया था जिसमें मैथिल परिवार वालों में दो से तीन लोगों के सिम्टम्स पाए गए जिनकी 2 दिन पहले मेडिकल जांच की गयी*  *14 अप्रैल को यादव परिवार का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें करीब 35 से 40 लोगों स्केनिंग और सेम्पल लिए गए  मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने आज दोनों ही परिवार वालों के 45 से 50 लोगों को ऑल सेंट स्कूल गांधीनगर में पहुंचाया गया जहां उनको  डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा*

कोरोना हेल्थ बुलेटिन शाम 6:00 बजे तक के आंकड़े 14 अप्रैल

 कोरोना हेल्थ बुलेटिन शाम 6:00 बजे तक के आंकड़े 14 अप्रैल *लगातार मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।* *इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 411*  *भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 158* *मध्य प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 741* *मध्यप्रदेश में स्वस्थ हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64* *मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस से  मृत 53*

<no title>

भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल  मध्य प्रदेश शासन  समाचार  *कोरोना अपडेट*   *भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला *  भोपाल, 9 अप्रैल 2020  आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक नया मरीज मिला है । आज  देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज कुल 443 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे ।   देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  भोपाल में अभी तक 95 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ  होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। -0- क्रमांक/767/138 विजय/अरुण राठौर

अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है

*आवश्यक सूचना* कोरोना महामारी से प्रभावित सभी बेघर, बेसहारा व्यक्तियों, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है कि अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है, सीएम हेल्पलाइन 181,104 एवं 18002332797 पर शिकायत की जा सकती है।  राशन एवं खाद्यान्न के संबंध में एसडीएम श्री राजेश शुक्ला जी 9425472228, खाद्य कंट्रोलर श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया जी 9425343014, फुड इंस्पेक्टर श्री उइके जी 9981475889 एवं समस्त जोनल अधिकारियों वार्ड प्रभारी वार्ड दरोगा के निगरानी में खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, असुविधा होने पर दिए ऊपर गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें..

शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज़ बढ़ने के कारण, प्रशासन की सख्ती बढ़ गयी है, इसीलिए टीम BBM के एरिया किचन अलॉट हो गये हैं...  नीचे दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें.. .  किचन लोकेशन जिन्सी जहाँगीरबाद, एमपी नगर, वा रचना नगर ज़िम्मदार रमीज़ खान BBM  9303135599 किचन लोकेशन गाँधी नगर  ज़िमेदार अर्शी भाई BBM 9893001703 किचन लोकेशन नारियल खेड़ा  ज़िमेदार आमिर खान BBM 9893803458 किचन लोकेशन हनीफ कालोनी करोंद ज़िमेदार आरिफ खान  9977990342 किचन लोकेशन नवाब कालोनी करोंद ज़िम्मेदार नईम हसन BBM 9300007998 किचन लोकेशन पुतली घर  ज़िम्मेदार उमर खान अकबर खान BBM  9300482207 9329444876 किचन लोकेशन j j शादी हाल के पीछे जहाँगीरबाद ज़िम्मदार तौफीक खान BBM  9329804410 किचन लोकेशन रफ़ीकीया स्कूल नूर मेहल ज़िम्मदार फबी खान BBM 9589944552 किचन लोकेशन टीला जमाल पुरा ज़िम्मदार जुनेद खान BBM  7489936512 किचन लोकेशन चिकलोद रोड जहाँगीबाद ज़िम्मदार अफशान BBM 8120274743 किचन लोकेशन लाल क्वाटर पीले क्वाटर कमला नगर  ज़िम्मदार जावेद खान...

या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा

आज शबे ए बरात है मेरी सभी मुस्लिम भाइयों  से गुजारिश ह अपने घरों में रहे और वहीं से नफ़ली इबादत दरूद  जिक्र दुआ और नफ़ली नमाज़ तहज्जुद, रोजा रखें अपने पड़ोसी का ख्याल रखें चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का क्यों ना हो भूखा ना रहे अल्लाह आपकी इबादत कुबूल करें और इस महामारी से हम सबको निजात दे,अपनी दुआओं में मुझे याद रखें आमीन। या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा।                          संपादक इरफान अली      

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब जुटे हुए हैं  हमारे 18 जिले संक्रमित हैं  3 जिले इंदौर भोपाल और उज्जैन को निर्देशित किया गया है कि यह पूरी तरह से सील  रहेंगे  न यहां  कोई अंदर जा पाएगा और ना यहां से कोई बाहर आएगा  इन शहरों में अगर मृत्यु होती है तो उसी शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा  इन18 शहरों में हम हॉटस्पॉट ढूंढ रहे हैं  हमारे प्रयास है कि लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई होती रहे  लोगों की जिंदगी बचाना महत्वपूर्ण है  मैं और मेरी टीम और हम सब इसी प्रयास में लगे हुए है

सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय-

भोपाल पुलिस *"सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय- *—🙏अति पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल 🙏 भोपाल : दिनाँक 09 अप्रैल 2020 - अति पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने आज जिस बल को होटल , मेरिज गार्डन आदि में रुकवाया गया हे उनका निरीक्षण किया व फ़ोर्स की समस्यायें जानकर उनको दूर किया इटखेड़ि , निशातपुरा थाने जाकर फ़ोर्स का उत्साह वर्धन किया गया व थानो व चेकिंग points का भ्रमण कर उनके साथ चेकिंग भी की गयी व समझीग सी गयी । कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिये जिले की सीमाओँ व शहर के भीतर बेरिगेटिंग/नाकाबंदी कर सघनता व संवेदनशीलता से वाहनों व संदिग्धों की चैकिंग की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगो को घर में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घर से नही निकलें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 188ipc के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  *थाना क्षेत्रों में "अलाउंसमेन्ट" कर किया जा रहा आमजन को जागरुक-* समस्त थानों में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर सुझाव/हिदायत देकर जागरूक किया जा रह...

मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा

*मृत्यु एवं इमरजेंसी केसेज़ के लिए शुरू हुई लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा* * परमिशन के लिए अब कलेक्ट्रोरेट की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़* *प्रत्येक व्यक्ति को पृथक-पृथक जनरेट करना होगा पास* इंदौर,8 अप्रैल 2020 जिला प्रशासन ने मृत्यु एवं अन्य इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा शुरू की है। पास प्राप्त करने के लिए https://epass.egovernments.org/citizen/ पोर्टल पर लॉक डाउन ई- पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल में व्यक्ति को उसका मोबाइल नंबर, नाम एवं राज्य का नाम दर्ज कराना होगा।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की परिस्थिति में मरीज के साथ जाने वाले हर व्यक्ति को प्रथक से पास प्राप्त करना अनिवार्य है। पोर्टल पर लाॅक डाउन ई-पास की सुविधा 9 अप्रैल 2020 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आम व्यक्तियों को इमरजेंसी परिस्थिति में परेशानी ना हो, इसके लिए शुरू की गई है। इस पास के द्वारा पुलिस अधिकारी व्यक्ति को कर्फ्यू के दौरान परिवहन करने की अनुमति दे सकेंगे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च- भोपाल : दिनाँक 08 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग होते हुए थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़  से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी...

कैसे करें कोरोना का सामना

बहुत शानदार जानकारी। तसल्ली से बाँचें। 🔵 कोरोना फोबिया को मिटाएँ  कैसे करें कोरोना का सामना: (वाशिंगटन से एक रिपोर्ट) प्रश्न 1. क्या कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है ? *उत्तर:-* नहीं! कोरोना वायरस एक निर्जीव कण है जिस पर *चर्बी की सुरक्षा-परत* चढ़ी हुई होती है। *यह कोई ज़िन्दा चीज़ नहीं है, इसलिये इसे मारा नहीं जा सकता* बल्कि यह ख़ुद ही रेज़ा-रेज़ा (कण-कण) होकर ख़त्म होता है। *प्रश्न 2.कोरोना वायरस के विघटन (रेज़ा-रेज़ा होकर ख़त्म होने) में कितना समय लगता है?* *उत्तर:-* कोरोना वायरस के विघटन की मुद्दत का दारोमदार, *इसके आसपास कितनी गर्मी या नमी है? या जहाँ ये मौजूद है, उस जगह की परिस्थितियां क्या हैं?* इत्यादि बातों पर निर्भर करता है। *प्रश्न 3.इसे कण-कण में कैसे विघटित किया जा सकता है?* *उत्तर:-* कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। *इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है।* ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। *20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा-परत फट जाती है* और ये नष्ट हो जाता ...

13 मार्च को निज़ामुद्दीन की जमात गलत है तो, 18 मार्च का राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में सांसदों को दिया गया भोज क्या सही है

13 मार्च को निज़ामुद्दीन की जमात गलत है तो, 18 मार्च का राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में सांसदों को दिया गया भोज, और 20 मार्च को भाजपा कार्यालय पर जश्न सही कैसे? 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने देश को #पहली_बार बताया की #22_मार्च को देश में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा और #करोना से राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. (1). महामहिम #राष्ट्रपति_कोवींद जी ने 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में UP और राजस्थान के सांसद के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था. अगर 13 का गैदरिंग गलत था तो ये कैसे सही? जबकि इस भोज में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह भी उपस्थित हुए, जो इससे पहले वो गायक कनिका कपूर के साथ भी पार्टी शेयर कर चुके थे. ये वही कनिका कपूर हैं जिनमें COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया है.  (2). मैं 20 मार्च को भोपाल के भाजपा कार्यालय की तस्वीरें शेयर कर रहा हूं जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हज़ारों समर्थकों के साथ शामिल थे.  #13_से_15_मार्च को  #COVID19 के ख़िलाफ़ सोशल डिस्टेंस या लॉकडाउन की कोई सा...

खबरों में मसाले के  चक्कर में नफरत के कतिथ कारोबार का पर्दाफाश

*खबरों में मसाले के  चक्कर में नफरत के कतिथ कारोबार का पर्दाफाश* *सफेद झूठ कैसे बोलते हैं देखिए* *आज बात एक वर्ग विशेष की है पर ध्यान रखिए किसी और मामलें मैं भी यह फ़र्ज़ी पत्रकार जनता के सामने सफेद झूठ बोल सकते हैं* *इन दलालों ने मीडिया की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगवा दिया ,शर्म आती है जब लोग गोदी मीडिया शब्द का उपयोग करते हैं, यह है आज का भारत जब किसी को बदनाम करने की ठान चुके हैं तो फिर झूठ पर झूठ बोल कर खबरों में मसाले के चक्कर में इंसान से नफरत का कथित कारोबार सच्चे देशभक्त हो तो इसे सबको शेयर करें

भेदभावपूर्ण वर्ताव कर समाज में पूंजीपतियों का खुला समर्थन करते हुए, सारा दोष मुस्लिम समाज पर क्यों थोप देना कहां का न्याय है

कॅरोना वायरस आया  नहीं लाया गया और यह बात मैं बेवजह नहीं कह रहा बल्कि मेरे पास सबूत है जो मुझे यह मानने के लिए मजबूर करते हैं करोना वायरस भारत आया नहीं बल्कि लाया गया है पूरी पोस्ट  पढ़िए और खुद फैसला कीजिए   BBC न्यूज के मुताबिक जनवरी  2020 से  मार्च 2020 तक विदेशों से लगभग 336 फ़्लाइट भारत आई।  जिसमें चीन ईरान और इटली खास करके अपने नागरिक लाने के लिए प्लेन भेजे गए थे 27/03/20 के दैनिक जागरण के समाचार पत्र में लव अग्रवाल और डॉ. रमन गंगाखडेकर के वयान के अनुसार भारत में 64,000 से अधिक लोग विदेश से भारत आए। लिंक👇 https://www.patrika.com/miscellenous-india/health-ministry-says-64000-people-from-abroad-after-21-march-covid19-5931129/ उसमें से महज़ 8 हज़ार लोगों को ही अलग थलग रखा गया है, और बाकी कम्युनिटी सर्विसेज़ मे है। जिनकी संख्या लगभग 56,000 के करीब हैं। भारत में कॅरोना वायरस का सबसे पहला मरीज़ केरल में 30 जनवरी को मिला जो चीन के वुहान शहर मे डॉ. की पढ़ायी पढ़ रहा था, भारत बापस आया था, ये थी भारत में कॅरोना वायरस से पहली मौत.....😢  लिंक👇 https://aajtak.int...

निजामुद्दीन मरकज के लीगल एडवाइजर ने वीडियो जारी किया।

भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, 01 अप्रैल शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज - दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 01 अप्रैल तक 11 दिन में धारा 144crpc में जारी आदेशों उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 ipc एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत कुल 240 प्रकरण हुए पंजीबद्ध-

केंद्र सरकार जवाब दे केजरीवाल जवाब दे! लाक डाउन की उड़ रही है धज्जियां

2नई दिल्ली में इंडिया गेट पर दो टूरिस्ट बसें दिखीं जिसमे एक बस में लगभग 100 विदेशी टूरिस्ट यानी लगभग  200 विदेशी टूरिस्ट थे जिनको ट्रेफिक पुलिस ने रोक कर पूछा और जाने दिया । आज 1अप्रेल को इस लाक डाऊन की स्थिति जब पूरा मीडिया दिल्ली के मरकज़ जो तबलीगी जमात का सेंटर है को कोरोना वायरस को लेकर बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है, तब इन विदेशियों को किसने अनुमति दी।क्या यह देश की जनता के साथ धोखा खिलवाड़ नही है। केन्द्र सरकार जवाब दे। केजरीवाल जवाब दें। इस विडियो को खूब शेयर करें ताकि इस कृत्य में शामिल लोगों को जवाब देना ही पड़े।

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष नूरुल हसन बैग ने दिल्ली मरकज पर अपना बयान दिया

इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन।

इंदौर। इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन। नगर निगम उन पत्रकारों के लिए भी भोजन सामग्री की व्यवस्था कर रहा है जो कोरोना संक्रमण के दौरान  अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह व्यवस्था निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त संदीप सोनी ने 1अप्रैल से की है।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में गए हुए जायरीन दिल्ली में ही कोरेनटाइन-भोपाल के सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,नागरिकों से पैनिक नही होने की अपील -

कलेक्टर  श्री तरुण पिथोड़े ने बताया है कि निजामुद्दीन,नई दिल्ली मरकज में गए हुए भोपाल के सभी 32 व्यक्ति दिल्ली में ही कोरेनटाइन किए गए हैं । कोई व्यक्ति भोपाल नहीं आया इसके साथ ही विदेशों से आए 55 और अन्य  जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले है,फिर भी सतर्कता के दृष्टिगत  उनके सैंपल लिए गए हैं । उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बिल्कुल भी पैनिक नहीं हों,प्रशासन सजग और सतर्क है।     कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जमातियों के साथ रहने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए है। यह भी सुखद है कि सभी जमातियों ने 21 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा  कर लिया है।किसी भी जमाती में  अन्य किसी प्रकार का कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। भोपाल की जनता को पैनिक होने की कोई जरूरत नही है।सभी लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भी भेज दिये गए हैं।