Skip to main content

Posts

Showing posts from November 7, 2019

दिल्ली में प्याज 80 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

नई दिल्ली.  केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति बढ़ाने और मूल्य वृद्धि के उपायों के बावजूद प्याज की खुदरा कीमत पिछले एक सप्ताह में 45 प्रतिशत बढ़कर राष्ट्रीय राजधानी में 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर को दरें 55 रुपये प्रति किलोग्राम थी. महाराष्ट्र जैसे बढ़ते राज्यों में भारी बारिश के बाद आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ ही रही हैं. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष-दर-वर्ष की अवधि से प्याज की कीमतों में लगभग तीन गुना उछाल आया है. नवंबर 2018 में खुदरा बाजारों में प्याज 30-35 रुपये किलो बिक रहा था. दिल्ली ही नहीं, देश भर के अधिकांश उपभोग क्षेत्रों में प्याज की कीमतें बहुत अधिक हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में, प्याज एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील वस्तु रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कीमतें मध्यम होनी चाहिए क्योंकि महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में ताजा फसल की आवक शुरू हो गई है. लेकिन बेमौसम बारिश ने परिवहन को प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पहली बार महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर चुप्पी तोड़ दी है

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पहली बार महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में मची उठापठक बहुत रोचक है। हालांकि वो बोले कि अब सही निर्णय लेने का समय आ गया है। शत्रुघ्न ने कहा कि एनसीपी के नेताओं और कांग्रेस को अब इस दिशा में जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए क्योंकि समय निकला जा रहा है।

चिन्‍मयानंद केस: पीड़िता को फिलहाल राहत नहीं, जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 29 को

प्रयागराज   पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 नवम्बर तक टाल दी है। पीड़िता को अब अगली सुनवाई तक जेल में ही रहना होगा।  हाईकोर्ट में बुधवार को पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई जिसमें उनके वकीलों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए जमानत पर रिहा किए जाने की मांग की। लेकिन राज्य सरकार की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को अपना जवाब दाखिल करने की मोहलत दे दी है। राज्य सरकार को अब अगली सुनवाई से पहले अपना जवाब दाखिल करना होगा।  सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की ओर से भी उनके वकील ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। जस्टिस मंजू रानी चौहान की एकल पीठ में मामले की सुनवाई की हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है।  गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद की सीडी बनाकर उनसे पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा भी जेल की सलाखों के पीछे

वर्कमेन के 671 पदों पर बम्पर वैकेंसी, जानिए आयु सीमा

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड  ने वर्कमेन के 671 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 15.11.2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पोस्ट का नाम - वर्कमेन कुल पोस्ट - 671 स्थान -कोचीन नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से संस्था से 10वीं,आईटीआई,स्नातक डिग्री पास होना चाहिए। इसके साथ ही 1-3 साल का अनुभव प्राप्त होना ज़रूरी है. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं।हालांकि सरकार के नियमों

दिल्ली पुलिस को लगा हाई कोर्ट से जोर का झटका नहीं होगी वकीलों पर एफ आई आर दर्ज

नई दिल्ली:  दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। साथ में उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें साकेत अदालत में हुए मामले में शामिल वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी गई थी। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार (2 नवंबर) को वकीलों और पुलिसवालों के मध्य हुई हिंसक झड़प ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया। मंगलवार को जहां हजारों पुलिसवालों ने दिल्ली की सड़कों पर उतारकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दो नवंबर के बाद से चल रहे वकीलों के प्रदर्शन ने बुधवार (6 नवंबर) को जमकर हंगामा किया। वकील आज दिल्ली की तीन बड़ी अदालतों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छह में से तीन अदालतों (पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट) का कामकाज पूरी तरह बंद हो गया है। इतना ही नहीं वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा भी बंद कर दिया है। साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वह कोर्ट परिसर के भीतर किसी को भी जाने नहीं दे रहे हैं। आम लोगों को इससे काफी परेशानी का साम

पत्नी ने भतीजे संग मिलकर क‍िया पत‍ि का कत्ल

एक महिला ने भतीजे के प्यार में पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को घर में ही दफना कर अपने आशिक भतीजे के साथ फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने घर की तलाशी ली. घर के एक कोने मे मृतक का शव जमीन के नीचे दफन मिला. जिसे पुलिस ने जमीन से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद से मृतक की पत्नी भतीजे के साथ फरार है. यह घटना मध्य प्रदेश में भ‍िंड ज‍िले की है. दरअसल, देहात थाना इलाके के सिरसेदार का पुरा निवासी गंभीर जाटव की पत्नी कांता जाटव का अपने भतीजे ब्रजेश जाटव के साथ काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते कांता दो बार अपने भतीजे के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी लेकिन पारिवारिक पंचायत के बाद कांता घर लौटकर वापस आ गई. गंभीर भी अहमदाबाद की जगह भिंड मे रहकर मजदूरी करने लगा. अचानक तीस सितंबर से गंभीर का फोन लगना बंद हो गया और वह लापता हो गया.गंभीर के भाई लालसिंह को गांव के एक युवक ने फोन पर बताया कि उसने भतीजे ब्रजेश के हाथों मे खून लगा देखा है. ये सुनकर लालसिंह परेशान हो उठा और पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने गंभीर की गुमशुदगी दर्ज करते

50 हजार की रिश्‍वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

गोंदिया:  भ्रष्टाचार अर्थात वह आचरण जो किसी भी प्रकार से अनैतिक और अनुचित हो। जब कोई व्यक्ति न्याय व्यवस्था के मान्य नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी स्वार्थ पूर्ति की खातिर गलत आचरण करता है तो उसे भ्रष्टाचारी कहा जाता है। आज भ्रष्टाचार की जड़ें न सिर्फ भारत में बल्कि गोंदिया जिले में इस कदर फैल चुकी है कि, किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं होता और फाइल इस टेबल से उस टेबल तक नहीं सरकती? ठेकेदार पद्धति पर कार्यरित अभियंता से 1:लाख के मानधन चेक पर हस्ताक्षर करने तथा 5 वर्षों तक पुनः नियुक्ति के लिए संबधित विभाग को सिफारिश पत्र भेजने के ऐवज में 50 हजार रूपये की रिश्‍वत स्वीकारते हुए पंचायत समिति तिरोड़ा के गट विकास अधिकारी दिनेश बृजलाल हरिणखेड़े यह एसीबी के हत्थे चढ़ चुके है। वाक्या कुछ यूं है कि.. शिकायतकर्ता यह पंचायत समिति तिरोड़ा में 7 मार्च 2017 से ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता के पद पर ठेकेदारी पद्धति से कार्यरित था। बाह्य यंत्रणा की निविदा कालावधी समाप्त होने पर शिकायतकर्ता की 30 अगस्त 2019 से सेवा समाप्त की गई , लेकिन पंचायत समिति तिरोड़ा अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 से 30 अग

SC के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली।  तीस हजारी बवाल व साकेत कोर्ट के बाहर पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद दिल्ली पुलिस के जवान मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस प्रदर्शन पर पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को कानूनी नोटिस भेजा है। इस कानूनी नोटिस के जरिए वकील ने पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने प्रदर्शन किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वरुण ठाकुर नाम के इस वकील ने अपने नोटिस में ये भी जिक्र किया है कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना सीधे-सीधे पुलिस बल(रिस्ट्रिक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट 1966 के सेक्शन 3(1) (a)(b)(c) और 3(2) का उल्लंघन है। इन धाराओं के अनुसार पुलिस बल को इस तरह की किसी भी गतिविधि में भाग लेने से मनाही है। इसके बावजूद पूरे दिन ये लोग सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधि करते रहे। नोटिस में आगे लिखा है कि पुलिस बल द्वारा इस तरह की गतिविधि हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है। इसलिए यह मांग की जा रही है कि प्रदर्शन करने वाले पुलिस बलों पर त्वरित कार्रव

लखनऊ वनडे: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, इन दो बल्लेबाजों की तूफानी पारी

6 नवंबर।  रोस्टन चेज (94) और शाई होप (नाबाद 77) के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच इसी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 45.2 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट कर दिया। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने सर्वाधिक 61, इकराम अली खान ने 58, असगर अफगान ने 35 और गुलबदिन नैब ने 17 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जैसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने दो विकेट लिए जबकि शेलडन कॉटरेल और हेडन वाल्श को एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान से मिले 195 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 46.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। विंडीज ने 25 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर चेज और होप ने तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी। चे

दुनिया की खूबसूरत बेहतरीन रहस्यमई जगह आइए जानते हैं

पृथ्वी सौरमंडल में एकलौता ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव है, इस ग्रह में हमे हर तरह के पशु पक्षी, पेड़ पौधे और मनुष्य मिल जाते है जो पृथ्वी की विविधताओं को दर्शाती है, इनके साथ साथ आज हम ऐसे अनेक स्थान के बारे में जानते है जिनके बारे में कुछ रहस्य जुड़े है तो कुछ इतने प्राचीन है कि अब तक हम उनके बारे में ज्यादा नहीं जा पाए है लेकिन जिनके अजीबो गरीब जगहों के बारे में हम पता लगा चुके है उनमें से आज हम आपको 5 ऐसी रहस्यमयी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में जानकार आप भी चकित हो जाओगे.  सोकोट्रा द्वीप (   Socotra Island   ) :   दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगहों में से एक जगह यमन में है ,  जब आप यहाँ पहुँचते हो तो आप खुद को किसी दुसरे ग्रह पर महसूस करोगे क्योकि यहाँ की हर चीज ही अजीब है चाहे वो पहाड़ हो ,  जीव जंतु हो या फिर पेड़ ही क्यों ना हो. यहाँ पायी जानी वाली चीजें संसार के किसी अन्य देश या जगह पर देखने तो क्या सुनने तक को नहीं मिलती. यमन का सोकोट्रा द्वीप हिन्द महासागर और अरब सागर के मध्य स्थित है ,  कई सालों तक तो लोग इसके बारे में जानते तक नहीं थे. इस द्वीप पर मात्र 40 लोग ही रहत

कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  (Delhi) के (Tis Hazari Court) का मामला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार यानि आज सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान एकत्रित हुए हैं। सभी जवान काली पट्टी बांध न्याय की गुहार लगा रहे हैं, और वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।    ये पूरा मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं।  72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर! क्या ये है भाजपा का 'न्यू इंडिया'? देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा? कहाँ गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह? मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!! — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala)   बता दें कि प्रदर्शन कर रहे जवानों  का कहना है कि हमें इंसाफ नहीं मिल रहा। हम प्रदर्शन को जारी रखेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे। उन्होंने कहा हमें अब अपनी ड्यूटी करने में भी मुश्किल हो रही है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।  Mockery of the system. I only wish people at helm of affairs t

'सब चंगा सी कहने वाले चुप क्यों सी' प्रियंका गाँधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला,

नई दिल्ली:  कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका वाड्रा ने बुधवार सुबह बेरोजगारी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है. चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? कांग्रेस नेता ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?' दरअसल, पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब पीएम मोदी ने उस दौरान कहा था कि भारत में सब चंगा सी! आपको बता दें बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आई थी कि देश की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी की तरफ

बैतूल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिले में शुरू हुई काजू की खेती

पाल . काजू और कोको विकास निदेशालय, कोच्ची (केरल) ने प्रदेश के बैतूल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिले की जलवायु को काजू की खेती के लिए उपयुक्त पाया है. इन जिलों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 'रफ्तार' में इस वर्ष काजू क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम लागू कर दिया गया है. इन जिलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के किसानों ने कुल 1430 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू के एक लाख 60 हजार पौधों का रोपण किया है. काजू और कोको विकास निदेशालय, कोच्ची (केरल) द्वारा किसानों को अभी तक रोपित पौधों के अतिरिक्त एक लाख 26 हजार पौधे और उपलब्ध कराये जा रहे हैं. क्र. जिला भौतिक लक्ष्य (हेक्टेयर) वित्तीय लक्ष्य (राशि लाख में) सामा. अजजा अजा योग सामा. अजजा अजा योग 1 बैतूल 650 250 100 1000 78.00 30.00 12.00 12.00 2 छिन्दवाड़ा 15 10 5 30 1.80 1.20 0.60 3.60 3 बालाघाट 130 40 30 200 15.60 4.80 3.60 24.00 4 सिवनी 130 40 30 200 15.60 4.80 3.60 24.00 योग 925 340 165 1430 111.00 40.80 19.80 171.60 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने इन जिलों में काजू की खेती के लिये 171.666 लाख रुपये की राशि

हर मिनट एक ट्रक प्लास्टिक समुद्र में फेंक दिया जाता है: यूएनईपी

यूएन : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने कहा है कि हर साल लगभग 80 लाख टन प्लास्टिक कूडा-कचरा समुद्रों में फेंका जाता है। इसका मतलब इस तरह भी समझा जा सकता है कि एक बड़े ट्रक में समाने वाले कूड़े-कचरे के बराबर ये हर मिनट समुद्र में फेंका जाता है। समुद्री किनारों, उनकी सतहों और जमीन पर जो कूड़ा-कचरा इकट्ठा होता है उसमें से 60 से 90 फीसदी हिस्सा प्लास्टिक से बना हुआ होता है। इस कूड़े-कचरे में सबसे आम चीजें होती हैं सिगरेट के अधजले हिस्से, बैग, और खाने-पीने की चाजों के इस्तेमाल होने वाले डिब्बे। इसके परिणामस्वरूप समुद्री कूड़ा-कचरा वहां जीवित रहने वाली 800 से भी ज्यादा प्रजातियों के लिए खतरा पैदा करता है। इनमें से 15 प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर हैं। ध्यान रखने की बात है कि जब जल में रहने वाली प्रजातियों के भीतर प्लास्टिक पहुंचता है तो वो अंततः मछलियों के सेवन से इंसानों के शरीर में भी पहुंच जाता है। पिछले 20 वर्षों के दौरान तो प्लास्टिक के बारीक कणों और सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को फेंके जाने से ये समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। ज्यादातर लोग समुद्रों

सुप्रीम कोर्ट आडियो मामले की सुनवाई पर सहमत।

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस) |  सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा से जुड़े एक आडियो क्लिप के मामले की सुनवाई पर सहमति दे दी। इस आडियो क्लिप में येदियुरप्पा कथित तौर पर राज्य के कांग्रेस व जद (एस) गठबंधन सरकार के बागी विधायकों का समर्थन करते सुने जा रहे हैं। इन बागी विधायकों के इस्तीफे की वजह से राज्य की एच.डी.कुमारस्वामी की सरकार कुछ महीने पहले गिर गई थी। कांग्रेस की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले को न्यायमूर्ति एन.वी.रमना के समक्ष पेश किया, जिस पर न्यायमूर्ति रमना ने मंगलवार को सुनवाई करने की बात कही। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आडियो में येदियुरप्पा ने एच.डी.कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार को गिराने की बात कबूली है। सिब्बल ने निवेदन किया कि आडियो क्लिप को कर्नाटक के 17 विधायकों द्वारा विधानसभा में अपनी अयोग्यता को चुनौती दिए जाने वाली याचिका के साथ रिकॉर्ड में लिया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने इन विधायकों की याचिका पर अपने आदेश को सुरक्षित रखा है। सिब्बल ने हवाला दिया कि यह उनके तर्क का समर्थन करता है कि 17 विधायकों ने अपने सं

अरबों रुपये के व्यापम घोटाले की साजिश...चार दिन में रच दी गई थी

मध्य प्रदेश में हुए अरबों रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की साजिश महज चार दिन, 23 से 26 अप्रैल 2012 में रच दी गई थी। यह पर्दाफाश सीबीआइ की चार्जशीट में हुआ है। इसे व्यापम मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायधीश डीपी मिश्रा की कोर्ट में पेश किया गया है। पूरे घोटाले को पीएमटी-2012 परीक्षा फॉर्म भरने के तरीके में बदलाव कर अंजाम दिया गया। बदलाव के पीछे की वजह सरकार के नए नियमों को बताया गया। घोटाले की कहानी शुरू होती है पांच अप्रैल 2012 को चिकित्सा शिक्षा के उपसचिव एसएस कुमरे द्वारा जारी किए उस पत्र से, जिसमें उन्होंने सरकार के नए नियमों का हवाला देते हुए व्यापम को पीएमटी आयोजित कराने को कहा गया। इसी पत्र पर 23 अप्रैल को व्यापम के संयुक्त नियंत्रक संतोष गांधी सक्रिय होते हैं। आनन-फानन में वह परीक्षा की निर्देशिका (रूल बुक) तैयार कर देते हैं। जिसके अनुसार परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाए जाने थे। ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन फॉर्म भरवाना साजिश का अहम हिस्सा था। परीक्षा निर्देशिका में बदलाव के लिए नियंत्रक पकंज त्रिवेदी द्वारा केवल मौखिक निर्देश दिए गए। इस नीतिगत बदलाव को व्यापम की चेयरमै

एक बार की चार्जिंग पर हेलिया इलेक्ट्रिक कार चलेगी 900 किलोमीटर

आपने इलैक्ट्रिक कारों के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन यह कार ऐसी है जो एक बार चार्ज होने पर 900 किमी तक दौड़ेगी। सुनने में यह थोड़ा अचरज भरा जरूर है, लेकिन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने इसे सच कर दिखाया है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने हेलिया नाम की इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 559 माइल्स (करीब 900) किलोमीटर चलती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है और इसकी सामान्य स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है। Helia इलेक्ट्रिक कार में 4 लोग बैठ सकते हैं। टेस्ला से दोगुनी है इसकी रेंज खास बात यह है कि रूफटॉप सोलर पैनल का इस्तेमाल किए बिना ही हेलिया की रेंज टेस्ला से दोगुनी है। इस कार को स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस कार में 54 स्क्वायर फुट के सोलर पैनल लगे हुए हैं। इसकी सोलर पैनल इफीशिएंसी 25 फीसदी है और इसका वजन 550 किलोग्राम है। हेलिया को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की इको रेसिंग टीम ने डिवेलप किया है, जिसमें 20 अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स और प्रोग्राम डायरेक्टर जियोफैन जैंग शामिल हैं। कार को डिवेलप करने में

भारत को इन 3 चीज़ों की वजह से कहा जाता था सोने की चिड़िया

भारत प्राचीन काल मे अमीर देश था लेकिन प्राचीन काल मे भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। दोस्तो क्या आप जानते हैं कि भारत को सोने की चिड़िया क्यो कहा जाता था, तो आज हम आपको बताएंगे उन 3 चीजों के बारे मे। तो चलिए दोस्तो कोहिनूर हीरा सबसे खूबसूरत व महंगा हीरा है। प्राचीन काल मे कोहिनूर हीरा भारत मे था जिसके लिए कई राजा आपस मे युद्ध लड़ते थे। आज कोहिनूर हीरा भारत मे नही है, वर्तमान में यह हीरा ब्रिटेन की महारानी के ताज में लगा हुआ है। दोस्तो पुराने समय में भारत एक ऐसा देश था जो पूरी दुनिया मे वस्त्रों का निर्यात करता था। दुनिया के कई देश सूती वस्त्र खरीदने के लिए भारत आते थे। इसलिए भारत कपास से बने वस्त्र के उत्पादन से अच्छी आय प्राप्त करता था।     दोस्तो प्राचीन समय मे भारत मे सभी प्रकार के मसले पैदा होते थे, जिससे भारत दुनिया भर में मसालों का निर्यात करता था। दुनिया के कई देश भारत से मसाले खरीदते थे। जिस कारण से भारत के कई देशों से व्यापारिक सम्बन्ध बने हुए थे। दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करे औऱ हमारे पेज को फॉलो अवश्य करें। धन्यवाद    

50 हजार में यह पूरा का पूरा गांव आपका

अ गर आप एक अदद घर खरीदने के लिए सालों से पैसा जुटा रहे हैं तो आप इस ऑफर को सुनकर दंग रह सकते हैं। अब आप एक घर नहीं पूरा का पूरा गांव खरीद सकते हैं वह भी एक 100 सीसी की मोटरसाइकिल से भी कम कीमत पर। खास बात यह कि यह गांव भी कोई साधारण गांव नहीं बल्कि 11वीं सदी से भी पुराना एक ऐतिहासिक गांव है। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है 'मेगयर'। इस ऐतिहासिक गांव की आर्थिक हालत काफी खस्ता हो चुकी थी। गांव की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मेयर क्रिस्टोफ पेजर ने एक अनूठा तरीका ढूंढ़ निकाला। पैसे जुटाने के लिए उन्होंने पूरा गांव ही किराये पर देने का फैसला किया है। इसके लिए आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। सिर्फ 700 यूरो यानी 50 हजार रुपये देकर आप एक दिन के लिए इस गांव के मालिक बन सकते हैं। पेजर के अनुसार इस ऑफर में कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। पिछले कुछ दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों ने इस बारे में पूछताछ की और करीब 400 लोगों ने इस गांव को बुक कराया है। किराये के रूप में मिलने वाली राशि गांव के विकास पर खर्च किया जाएगा। इस गांव में 7 गेस्ट हाउस है जिनमें

30 सालों से दुल्हन बनकर रह रहा ये शख्स

आपको यह पढ़कर शायद अजीब लगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक मजदूर चिंताहरण चौहान मौत और जादू-टोने के डर से 30 सालों से घर की दुल्हन की तरह कपड़े पहन कर रह रहा है। चौहान की कहानी हार, निराशा और बेबसी से भरी है। पिछले 30 सालों से जलालपुर के हौजखास गांव निवासी चौहान मौत को धोखा देने के लिए प्रतिदिन एक दुल्हन की तरह लाल साड़ी, बड़ी नथुनी, चूड़ियां और झुमका पहनते हैं। उन्होंने कहा, पिछले कई सालों में मेरे परिवार में कई लोगों की मौत हो चुकी है और यह श्रंखला तभी रुकी, जब मैंने दुल्हन के रूप में कपड़े पहनने शुरू किए। चौहान (66) के अनुसार, उनकी पहली शादी 14 साल की आयु में हो गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी पत्नीकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 21 साल की आयु में वह पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक ईंट भट्टे पर काम करने गए थे और वहां मजदूरों के भोजन के लिए अनाज खरीदने का काम करने लगे। वे जहां से नियमित रूप से अनाज खरीदते थे, उस दुकान का मालिक उनका दोस्त बन गया। चार साल बाद चौहान ने उस दुकानदार की बेटी से शादी कर ली। लेकिन उनके परिवार ने इस शादी पर आपत्ति जताई तो चौहान ने अपनी बंगाली पत्नी को

मृत्यु से पहले सिकंदर महान की थीं 3 अंतिम इच्छाएं, जिनसे आज भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है

सिकंदर महान यूनान का एक महाशक्तिशाली योद्धा था | उसका शासन कई साम्राज्यों पर था और वह धीरे धीरे अन्य साम्राज्यों पर भी अपना अधिपत्य स्थापित करने लगा था | एक युद्ध के दौरान जहरीले तीर लगने के कारण उसकी मौत हो गयी थी | मृत्यु से पहले उसकी 3 अंतिम इच्छाएं थीं, जिनसे आज भी सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है | आइये जानते हैं  1: अपनी पहली इच्छा में सिकंदर महान ने कहा कि जनाज़े के समय उसके दोनों हाँथ बाहर की ओर लटका दिए जाएं ताकि लोग यह देख सकें कि इंसान खाली हाँथ पैदा होता है और खाली हाँथ इस दुनिया से जाता है | मैंने पूरी ज़िन्दगी तमाम दौलत और शोहरत अर्जित की लेकिन आज मैं सबकुछ यहीं छोड़कर जा रहा हूँ | इसी कारण संतुष्ट होकर जीवन व्यतीत करना बेहतर है | 2: सिकंदर ने कहा कि जिन हकीमों ने मेरा इलाज किया है, वे ही मेरे जनाज़े को कंधा देंगे ताकि लोग यह देख सकें कि इस संसार में मौत को कोई भी नहीं हरा सकता है | 3: सिकंदर महान ने ने कहा कि जनाज़े की राह में में सारी दौलत को बिछाकर रख दिया जाए, जो मैंने ज़िन्दगी भर इकट्ठा की हैं | ताकि लोगों का यह पता चल सके कि संसार की सारी दौलत मौत के समय काम नहीं आ

पानी मे चलने वाली तीन कार।

1. पानी कार पैंथर वाटर कार्स पैंथर उभयचर वाहन एक कैलिफ़ोर्निया आधारित कार कंपनी है जिसने दुनिया की सबसे तेज़ उभयचर कार डिज़ाइन की है जिसे पैंथर कहा जाता है, जो ऊपर चित्रित है। 13 साल से डेव मार्च, पैंथर के संस्थापक ने एक ऐसी कार बनाने के बारे में सपना देखा है जो पानी पर भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन करेगी जितना उन्होंने जमीन पर किया था। वास्तव में, वह चाहता था कि उसकी कारें पानी में "फ्रीवे" -प्रत्यक्ष गति तक पहुंचें। परिणाम वाटरकार पायथन था, जो दुनिया की सबसे तेज गतिमान कार बन गया, जो 125 मील प्रति घंटे (201 किमी / घंटा) की सड़क गति और कम से कम 60 मील प्रति घंटे 96 किमी / घंटा की गति तक पहुंच गया। पानी कार पैंथर 2. गिब्स हमिंगा: पांच बैठा हुआ 'हमिंगा' कॉन्सेप्ट वाहन एक पूर्णकालिक 4 है जो 350 बीएचपी वी 8 इंजन द्वारा संचालित है, जो 160 किमी भूमि पर और 65 किमी पर पानी में सक्षम है। गिब्स टेक्नोलॉजीज द्वारा डिज़ाइन किया गया था, यह सार्वजनिक रूप से फरवरी 2012 में घोषित किया गया था और इसे विशेष रूप से दूरस्थ और शत्रुतापूर्ण इलाके तक पहुंचने के लिए बनाया गया था। यह गिब्स एक्वाड

हनीप्रीत की परेशानी कम हुई, देशद्रोह की धारा हटने के बाद अब मिली जमानत

पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंचकुला में हुई हिंसा में दर्ज एफआईआर नम्बर 345 में हनीप्रीत को जमानत दी गई है। बता दें कि हनीप्रती को कोर्ट से दूसरी राहत मिली है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनीप्रीत से देश द्रोह की धारा हटाई थी। हनीप्रती की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। जिसके बाद उन्हें जमामत दे दी गई। हनीप्रीत इस समय अंबाला की जेल में बंद हैं।   गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हुए दंगे के बाद पंचकूला में 25 अगस्त, 2017 को भड़के दंगों के मामले में एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोप लगे थे। लेकिन बीते दिनों राम रहीम की मुंहबोली और पंचकूला हिंसा की आरोपी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली थी। पुलिस के कमजोर केस के कारण कोर्ट ने राजद्रोह की धारा हटा दी थी। 

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

नई दिल्ली:  कांग्रेस आज से मोदी सरकार के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का ये प्रदर्शन 5 नवंबर से 15 नवंबर तक जारी रहेगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस मौजूदा आर्थिक संकट, बेरोजगारी, कीमतों में वर्द्धि, बैंकिंग सिस्टम पर संकट, सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरियों की कटौती, किसानों की दिक्कतें जैसे मुद्दों पर फोकस करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरें और सरकार को अपनी नाराजगी से अवगत कराएं. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों की वजह से देश की जनता में निराशा का माहौल है. पार्टी ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग किसी न किसी रूप में सरकारी प्रताड़ना का शिकार हो रहा है और जनता में सरकार के खिलाफ हर तरफ आक्रोश है. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो कभी करते थे शराब की दुकान में नौकरी

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का लंबी बीमारी के बाद 21 अगस्त, 2019 को निधन हो गया। बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे। बाबूलाल भाजपा के कद्दावर नेता थे और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम रहे। बाबूलाल गौर को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कभी चुनाव नहीं हरा पाए। बाबूलाल गौर के बारे में कहा जाता है कि एक बार उन्हें जेपी ( जयप्रकाश नारायण ) ने आशीर्वाद दिया था उसके बाद वो कभी चुनाव नहीं हारे। 1974 में पहली बार उपचुनाव में दर्ज की थी जीत 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1977 में गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और वर्ष 2018 तक वहां से लगातार विधानसभा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचते रहे। गौर को हराने के लिए विपक्षी दलों ने कई उम्मीदवार बदले पर कोई भी उम्मीदवार बाबूलाल गौर को हरा नहीं सका। बाबूलाल गौर भाजपा के अजेय उम्मीदवार रहे। 1993 के विधानसभा चुनाव में 59 हजार 666 वोटों से चुनाव जीतकर गौर ने रिकार्ड बनाया था और 2003 के विधानसभा चुनाव में 64 हजार 212 मतों के अंतर से विजय पाकर अपने ही कीर्तिमान को तोड़ा था। बाबूलाल गौर 41 साल तक गो

पीएफ घोटाला: पीके गुप्ता व सुधांशु द्विवेदी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

लखनऊ।  यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले में यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव पीके गुप्ता और तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बुधवार को दोनों को रिमांड पर भेजने के लिए सुनवाई में यह फैसला लिया गया। बता दें कि पीएफ के पैसे को डीएचएफएल (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) में निवेश करने के लिए जो निर्णय लिया गया उस बैठक में बतौर चेयरमैन संजय अग्रवाल, एमडी एपी मिश्रा, निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) सत्य प्रकाश पांडेय और सचिव पीके गुप्ता शामिल हुए थे।   इसके पहले मंगलवार को तड़के यूपी पावर कार्पोरेशन (यूपीपीसीएल) के पूर्व एमडी अयोध्या प्रसाद मिश्रा को पुलिस ने उनके आवास से तड़के साढ़े तीन बजे हिरासत में ले लिया। एपी मिश्रा से दिन में कई राउंड ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पूछताछ की। ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ और दस्तावेजों के आधार पर प्रथम दृष्टया उनकी संलिप्तता पाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एपी मिश्रा का आमना-सामना पीके