Skip to main content

Posts

Showing posts from September 14, 2021

रिवाल्वर गर्ल का इस्तीफ़ा हुआ मंजूर। सोशल मीडिया से सुर्खियों में आई थीं

कानपुर, सोशल मीडिया से सुर्खियों में आई रिवाल्वर गर्ल जिसने सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ वीडियो अपलोड किया था । कानपुर की आगरा में तैनात रही महिला सिपाही का इस्तीफ़ा स्वीकार हो गया।मूलरूप से औरैया के बेला की रहने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का कानपुर नगर के कल्याणपुर में भी घर है। कानपुर में रहकर उसने पुलिस भर्ती की तैयारी की थी और वर्ष 2020 में पुलिस आरक्षी पद पर भर्ती हुई थी। झांसी में ट्रेनिंग के बाद इसी वर्ष आगरा के एमएम गेट थाने में पहली तैनाती मिली थी। इस्तीफ़ा स्वीकार होने की वजह से अब वे बेरोजगारी की कागार पर है और नौकरी जाने से अब वह बहुत दुखी हैं। और उन्होंने कहा कि मैंने भावुक होकर इस्तीफा दिया था मैं एक ट्रेनिंग सिपाही थी और मुझे सही जानकारी नहीं थी क्या ग़लत है और सही क्या है। मुझे उम्मीद थी कि मुझे समझा जाएगा और मैं मान जाऊंगी। फिलहाल समझ नहीं पा रही हूं कि आगे क्या करूंगी।प्रियंका ने बताया कि इस्तीफा स्वीकार होने का विभाग ने कागज थमा दिया है। इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि ट्रेनिंग का डेढ़ लाख रुपया देना होगा। यह भी लिखा है कि उसके पर...