रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा। 

 केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार अगले चार से साढ़े चार साल में ट्रेनों के अंदर वाई-वाई (WiFi) सर्विस मुहैया कराने की योजना बना रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिलहाल वाई-फाई सर्विस भारत के 5150 रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि अगले साल के अंत तक हम सभी 6500 स्‍टेशन पर वाई-फाई सर्विस उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा। 


 


रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई सुविधा शुरू होने से रेलवे की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। हर कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड पुलिस को मिलती रहेगी। साथ ही ट्रेनों के ऑपरेशन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा।


Comments