भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है।

भोपाल। प्‍याज की कीमत आसमान पर बने रहने और तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी कीमतों में गिरावट न आने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है। इन केंद्रों पर प्‍याज की बिक्री जिला प्रशासन द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है। वहीं भोपाल के खुदरा बाजारों में प्‍याज 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा


भोपाल के बिट्टन मार्केट, बैरागढ़ सब्जी मंडी, भेल पिपलानी और कोलार के सर्वधर्म इलाके में जिला प्रशासन ने सस्ती प्याज का स्टॉल लगाया, जहां 50 रुपये प्रति किलो की दर से अच्छी क्वालिटी की प्याज बेची जा रही है.


व्यक्ति को सिर्फ दो किलोग्राम प्याज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये केंद्र बैरागढ़ सब्जी मंडी, बिट्टन मार्केट, भेल और सर्वधर्म कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने प्रदेश के व्यापारियों के लिए प्याज के भंडारण की सीमा निर्धारित की थी।


इस आदेश के मुताबिक प्याज के थोक विक्रेता और कमीशन एजेंट अधिकतम 500 क्विंटल तथा खुदरा व्यापारी अधिकतम 100 क्विंटल प्याज का स्टॉक रख सकते हैं। यह आदेश 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी प्‍याज की कीमतों में नरमी नहीं आ रही है। केंद्रीय बफर स्‍टॉक से कई राज्‍यों में प्‍याज की बिक्री किए जाने का भी कोई असर कीमतों पर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।


Comments