मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है।

अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाने हेतु ''आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है''। अनुसूचित जाति वर्ग के कम से कम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व से नियोजित ना हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र 08 नवम्बर तक आवेदन किये जाते है। आवेदक आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, में अंकसूची की सत्यापित छाया प्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए एवं इस योजना के तहत किसी अभ्यार्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही दिया जा सकेगा ।
    प्रशिक्षण डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में दिया जाएगा अतः आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी कार्यालय पुरानी पुस्तकालय भवन ड्योढ़ी से प्राप्त कर उसे नियमनानुसार पूर्ति करते हुए निर्धारित समय अवधि में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यलयीन समय में कार्यपालन अधिकारी से संपर्क कर सकते है।


Comments