प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ।


    खिलचीपुर के ग्राम भाटखेड़ा निवासी भंवरी बाई का पूरा जीवन झोपड़ी में कटा उन्हें ऐसा लगता था कि अब उनके भाग्य में पक्के मकान में रहना बना ही नहीं है किंतु भंवरी बाई के मन की अभिलाषा उनके चौथे पन में पूरी हुई जब उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ भंवरी बाई को भरोसा हो चला अब हमारे छप्पर के दिन बीत जाएंगे और हम चैन की नींद सो सकेंगे भंवरी बाई का जब पक्का मकान बनकर तैयार हुआ और उन्होंने गृह प्रवेश किया तो उन्हें ऐसा लगा मानो उनकी जिंदगी की सारी अभिलाषा पूरी हो गई हैं अब उन्हें ना तो बरसात में छप्पर सुधारने की चिंता थी और ना इस बात की चिंता थी कि पानी टपकेगा तो रात में इधर-उधर खिसकना पड़ेगा अब वह अपनी नातिन के साथ स्वयं के मकान में चैन की नींद सोते हैं उन्हें इस बात पर गर्व है कि अब वहां पक्के मकान की मालकिन है।


Comments