कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद गुना की उच्च स्तरीय रैकिंग के उद्देश्य से शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी। इस हेतु शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि रविवार 01 दिसंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे विधार्थियों को संबंधित स्थल पर उपस्थित कराकर वॉल पेंटिग कराया जाए एवं इसके साथ ही वॉल पेंटिग के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे ब्रश, कलर, ऑयल पेंट आदि संबंधित विद्यालय, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉल पेंटिग की जानकारी (थीम- स्वच्छता, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकृति, अनगढ पेंटिग) के साथ विद्यार्थियों को स्थल पर लाना एवं वापिस ले जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने की संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।
इस आशय की जानकारी में डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री सोनम जैन ने बताया कि 01 दिसंबर 2019 को पी.जी. कॉलेज की बाउण्ड्रीवॉल (साइकिल स्टेण्ड की ओर) पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना क्रमांक-1, पी.जी. कॉलेज की बाउण्ड्रीवाल (पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेलप्रशाल की ओर) पर सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल दुर्गा कालोनी, पी.जी. कॉलेज हॉस्टल की बाउण्ड्रीवॉल पर मॉ निहाल पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, विश्राम भवन (रेस्ट हाउस) की बाउण्ड्रीवॉल (पुलिस पेट्रोल पंप की तरफ) पर बाल शिक्षा निकेतन स्कूल गुना, विश्राम भवन (रेस्ट हाउस) की बाउण्ड्रीवाल (मुख्य गेट की ओर से) पर विद्या भवन स्कूल फतेहगढ रोड गुना, विश्राम भवन (रेस्ट हाउस) की बाउण्ड्रीवॉल (अंबेडकर भवन के सामने से) पर मॉर्डन चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, सर्किट हॉउस की बाउण्ड्रीवॉल (नई कलेक्ट्रेट भवन की ओर) पर नेशनल पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, सर्किट हॉउस की बाउण्ड्रीवॉल (जिला पंचायत भवन की ओर) पर अल्फा हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, संजय स्टेडियम की बाउण्ड्रीवॉल पर सरस्वती शिशु मंदिर फ्रेण्डस कालोनी कैंट तथा महिला बस्तीगृह की बाउण्ड्रीवॉल पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंट गुना के छात्र-छात्राएं वॉल पेंटिंग करेंगे।
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment