आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए


   आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के लिए शनिवार को बस के द्वारा जिला प्रशासन का दल आकस्मिक ग्राम बमनावर पहुंचा। बमनावर में जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम विकास एवं चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि ग्राम के आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। उन्‍होंने ग्राम की नल जल स्‍पॉट योजना को पूरे ग्राम में बढाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्राम में साफ सफाई एवं पानी निकासी के लिए नालियों की सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनहोंने ग्राम के मुख्‍य सड़क पर लगे हैण्‍डपम्‍प के पास सोखपिट बनाये जाने के निर्देश पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


Comments