कु. अंजली राठौर निवासी कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ की एक युवा, उत्साही उद्यमी है। अपनी स्नातक शिक्षा के साथ ही उन्होने कुरावर के प्रथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य शुरु कर दिया था। स्नातक के उपरांत उन्होने अपना स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय लिया। उनके पिता का मोबाईल मरम्मत का व्यवसाय था। उन्होंने अपने पिता के साथ बैठकर मोबाईल सेवा एवं मरम्मत का कार्य सीखा एवं बाद में यह उद्यम प्रारंभ करने का निर्णय किया। उनकी दुकान का नाम बाल मोबाईल रिपेयरिंग एवं सेल है। उन्होने म.प्र. ग्रामीण बैंक कुरावर से ऋण हेतु संपर्क किया। बैंक ने उन्हें प्रशिक्षण हेतु आरसेटी संस्थान राजगढ़ में भेजा।
प्रशिक्षण उपरांत बैक ने उन्हें 5 लाख का ऋण स्वीकृत किया। इस ऋण राशि से उन्होंने अपनी दुकान सुसज्जित की, मोबाईल विक्रय हेतु खरीदे, मरम्मत कार्य हेतु मशीन उपकरण खरीदे। उन्होंने मुख्य सड़क पर स्थित अपने पिता के घर मे ही भूतल स्थित दुकान में कार्य प्रारंभ किया है। उन्होने अपनी स्वयं की बचत एवं पिता से ऋण लेकर लगभग 50 हजार से कार्य प्रारंभ किया था।
प्रशिक्षण पूर्व उनकी मासिक विक्र्री लगभग 1 लाख थी जो अब बढ़कर 2 लाख हो गई है, बिक्री एवं मरम्मत से मासिक आमदानी रूपये 5 हजार से बढ़कर रूपये 10 हजार हो गई है। उन्होंने एक युवा को रोजगार भी प्रदान किया है।
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment