Skip to main content

  पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया


     पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया है, पुलिस वेलफेयर सोसायटी बनाई गई हैं, निश्चित रूप से पुलिस के ऊपर आम जनता का विश्वास होता है, पुलिस हर जगह अपनी सेवाए तत्परता से देती है, निश्चित रूप से यह पेट्रोल पंप सहायक सिद्ध होगा। जनसम्पर्क विभाग आमजनों तक शासन की बात पहुंचाने का काम करता है, पुलिस और जनसम्पर्क विभाग दोनों ही महत्वपूर्ण विभाग है। इस आशय की बात आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का शुभारंभ एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का लोकापर्ण करते हुये व्यक्त किये।
      मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने कहा दोनों विभाग अपने-अपने ढ़ग से जनता की सेवा मे लगातार काम करते है, सरकार उनके हित में काम कर रही है, अब पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को हफ्ते मे एक बार छुट्टी भी मिलने लगी है।
      पम्प पर गुणवत्ता एवं क्वालिटी का विश्वास यहां के नागरिकों के लिए रहेगा, प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप क्वालिटी एवं क्वांटिटी का विशेष ध्यान रख रहे है। पुलिस के इस पेट्रोल पंप पर सभी आम नागरिकों का पूर्ण भरोसा रहेगा। उन्होने कहा जनसम्पर्क विभाग एवं मीडियाजनों को एक जगह संवाद करने में अब सुविधा होगी। मीडिया सरकार की योजनाओ का प्रचार-प्रसार कर उन्हें आम नागरिको तक पहुँचाता है, यह सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है एक सेतु होता है। 
      विधायक राहुल सिंह ने कहा जबसे प्रदेश मे कमलनाथ सरकार बनी है, जनता से जुड़े लाभ के कार्य प्रारंभ हो गये है, उनको लेकर कार्य किया जा रहे हैं। आज यहां पेट्रोल पंप का उद्धघाटन हुआ है, निश्चित तौर पर आप सभी को गुणवत्ता युक्त पेट्रोल मिलेगा। साथ ही साथ यहां पर 4 से 6 लोगो को रोजगार भी मिला है। उन्होंने कहा सरकार हर बात को गंभीरता से लेती है, पुलिस एक ऐसा विभाग है जो जनता के हितों के लिए लगातार बिना रूके कार्य करती रहती हैं। उन्होने कहा हम त्यौहार मनाते है लेकिन हमारे पुलिस साथी त्योहारों पर पेट्रोलिंग करते है, जिससे हम शांति सौहाद्र से त्योहार मनाते है उसमें शत-प्रतिशत पुलिस विभाग का योगदान होता हैं। हमारी सरकार एवं विधायक के तौर पर हम उनकी सेवा मे कटिबद्ध रहेगें।
      जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अपनी बात की शुरूआत एक कहावत से करते हुये कहा शहीदो को याद करते रहने से हमारे अंदर देश भक्ति का जजबा कायम रहता है, जिससे लोग देश एवं समाज के हित के लिए कार्य करने प्रेरित होते है। पुलिस प्रशासन ने शहीद की याद मे उनके नाम पर पेट्रोल पंप बनाया है, आप सभी बधाई के पात्र है।
      कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टण्डन ने कहा पेट्रोल पंप अपनी गुणवत्ता के आधार पर चलते है, निश्चित रूप से इस पेट्रोल पंप के माध्यम से आमजन मानस मे यह विश्वास रहेगा कि यहां जो पेट्रोल या डिजल मिल रहा है वह शुद्ध होगा। उन्होने कहा शहीद की स्मृति मे इस पेट्रोल पंप का नाम रखा गया है, यह बहुत हर्ष का विषय हैं। शहीद की स्मृति मे पेट्रोल पंप बना है, हमारा दायित्व है, हम इसे ओर उचाईयों तक ले जायें। जनसम्पर्क विभाग के भवन का शुभांरभ हुआ आप सबको बधाई।
      पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत जिले मे शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर पुलिस पेट्रोल पंप एवं इंडियन कम्पनी लिमिटेड से अनुबंध कर निर्माण किया गया जिसके तहत 8 पुलिस वेलफेयर सोसायटी का सृजन कर पंजीकरण नियामावली तैयार कराई गई। उन्होंने कहा नवनिर्मित पेट्रोल पंप की क्षमता 60 हजार लीटर है, पुलिस वेलफेयर सोसायटी का उदृदेश्य पुलिस कर्मचारियों का कल्याण करना है।
      उन्होने कहा पुलिस पेट्रोल पंप से प्राप्त आय का 40 प्रतिशत पुलिस मुख्यालय, 40 प्रतिशत जिला पुलिस बल के कर्मचारियो के लिए एवं 20 प्रतिशत राशि इकाई में रिजर्व तथा कन्टेनजेंसी मद मे रखी जायेगी। इस पेट्रोल पंप मे 4 व्यक्तियो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जैसे-जैसे पेट्रोल पंप का विकास होगा, रोजगार की संभावना पड़ती जायेगी। जिससे लगभग 15 से 20 लोगो को रोजगार मिलेगा। श्री सिंह ने कहा रोजगार के लिए पुलिस बल के कर्मचारियो के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य शासन की मंशानुरूप पेट्रोल पंप से आय की राशि पुलिस कर्मचारियों के हितो मे लगाया जायेगा।  
      इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, संगठन प्रभारी सतीश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश नायक, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश तिवारी, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा, परम यादव, हरिशंकर चौधरी, मंजीत यादव, दीपक मिश्रा, राजेन्द्र विदौलिया, त्रिलोक सिंह पटेल, गोविंद सिंह, सोने सिंह, भूपेन्द्र अजवानी, मुख्तार जाफरी, राजा रौतेला, निधि श्रीवास्तव, सोनू जुनेजा, गीता लोधी, हेमा ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह लोधी, दिनेश रैकवार, चंद्रशेखर राय, पिंकी दुबे, अजय जाटव, अनुज ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सम्मानीय मीडियाजन, आमनागरिक और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे एवं आभार प्रदर्शन जनसम्पर्क अधिकारी वाय ऐ कुरैशी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...