2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा हैकि 2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इस कार्य पर लगभग 14 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बताया है कि सोलर पैनल ऐसे आँगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाएंगे, जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है अथवा बिजली की व्यवस्था करने पर लागत बहुत ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाने वाले सोलर पैनल एक के.व्ही. क्षमता और 3 घंटे बैकअप के होंगे।


Comments