Skip to main content

निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। संबंधितों को नोटिस जारी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन (ईव्हीपी) के कार्य को संबंधितों द्वारा प्रारंभ दिनांक 01 सितंबर 2019 से आज दिनांक 13 नवंबर 2019 तक कोई भी कार्य नही किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके ईव्हीपी कार्य की समीक्षा की गयी है। जिसमें इनके द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता दिखाए जाने व कार्य को महत्वपूर्ण न समझते हुए कार्य न करने पर निराशा व्यक्त करते हुए आदेशित किया गया हैं कि आप यह कार्य दो दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

    उन्होंने कहा है कि संबंधितों के प्रभार वाले मतदान केन्द्र की आज दिनांक तक परिणामजनक कार्य न किए जाने से निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। इनका यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति घोर उदासीनता का द्योतक है। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के भीतर आप कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर अपना संतोषजनक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत शस्ति अधिरोपित करने एवं निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को प्रेषित किया जाएगा। 

    उन्होंने बताया है कि श्री गोविन्द प्रसाद सुल्लेरे सहायक राजस्व निरीक्षक न.प. पन मतदान केन्द्र क्र. 1162, श्री राजेश सिंह सहा.अध्यापक छात्रावास अधीक्षक शा.बा.जूनियर छात्रावास क्र. 01 मतदान केन्द्र क्र. 166, श्री रविन्द पाठक प्रा.शि.पदेन छात्रावास अधीक्षक अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास क्र. 01 मतदान केन्द्र क्र. 169, श्री अरविंद कुमार रैकवार सहायक ग्रेड-3 उप संचालक कृषि विभाग पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 182, श्री संजय शुक्ला प्रयोगशाला परिचालक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 191, श्री राम सिंह ठाकुर सहायक रा.नि.न.पा.प. मतदान केन्द्र क्र. 195, श्री कृष्णा यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुराना पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 207 को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार श्री रामस्वरूप यादव ग्राम रोजगार सहायक बगौहा मतदान केन्द्र क्र. 215, श्री सचिन सिंह परमार रोजगार सहायक बांधीकला मतदान केन्द्र क्र. 227, श्री अखिलेश कुमार शर्मा रोजगार सहायक इटवाकला मतदान केन्द्र क्र. 229, श्री इन्द्र सिंह गौड मडेयन अध्यापक मतदान केन्द्र क्र. 231, श्री अमीन खान सचिव ग्राम पंचायत हिनौता मतदान केन्द्र क्र. 233, श्री लोमप्रकाश लुनिया सहा.शि. हिनौता मतदान केन्द्र क्र. 234, श्री कुलदीप शिवहरे ग्राम रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्र. 236, श्री राशिद बेग गाम पंचायत रोजगार सहायक जनवार मतदान केन्द्र क्र. 239, श्री अनूप रावत रोजगार सहा. पुरूषोत्तमपुर मतदान केन्द्र क्र. 241, श्री धनप्रसाद यादव सचिव ग्राम पंचायत जनकपुर मतदान केन्द्र क्र. 248, श्री राजकिशोर कुशवाहा पंचायत सचिव दहलान चौकी मतदान केन्द्र क्र. 252, श्री नवीन जैन पंचायत सचिव कृष्णा कल्याणपुर मतदान केन्द्र क्र. 253, श्री रामलाल पटेल सहा. अध्यापक बिलखुरा मतदान केन्द्र क्र. 255, श्री इन्द्र सिंह यादव सहा. अध्यापक बिल्हा मतदान केन्द्र क्र. 256, श्री अरविंद कुमार मिश्रा सचिव इटवांखास मतदान केन्द्र क्र. 261, श्री नारायण सिंह यादव प्रा.शि. बृजपुर मतदान केन्द्र क्र. 277, श्री रामलगन सेन पंचायत सचिव हीरापुर मतदान केन्द्र क्र. 280 तथा श्री देवीदयाल सेन रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्र. 284 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...