निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। संबंधितों को नोटिस जारी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन (ईव्हीपी) के कार्य को संबंधितों द्वारा प्रारंभ दिनांक 01 सितंबर 2019 से आज दिनांक 13 नवंबर 2019 तक कोई भी कार्य नही किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके ईव्हीपी कार्य की समीक्षा की गयी है। जिसमें इनके द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता दिखाए जाने व कार्य को महत्वपूर्ण न समझते हुए कार्य न करने पर निराशा व्यक्त करते हुए आदेशित किया गया हैं कि आप यह कार्य दो दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

    उन्होंने कहा है कि संबंधितों के प्रभार वाले मतदान केन्द्र की आज दिनांक तक परिणामजनक कार्य न किए जाने से निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। इनका यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति घोर उदासीनता का द्योतक है। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के भीतर आप कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर अपना संतोषजनक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत शस्ति अधिरोपित करने एवं निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को प्रेषित किया जाएगा। 

    उन्होंने बताया है कि श्री गोविन्द प्रसाद सुल्लेरे सहायक राजस्व निरीक्षक न.प. पन मतदान केन्द्र क्र. 1162, श्री राजेश सिंह सहा.अध्यापक छात्रावास अधीक्षक शा.बा.जूनियर छात्रावास क्र. 01 मतदान केन्द्र क्र. 166, श्री रविन्द पाठक प्रा.शि.पदेन छात्रावास अधीक्षक अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास क्र. 01 मतदान केन्द्र क्र. 169, श्री अरविंद कुमार रैकवार सहायक ग्रेड-3 उप संचालक कृषि विभाग पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 182, श्री संजय शुक्ला प्रयोगशाला परिचालक छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 191, श्री राम सिंह ठाकुर सहायक रा.नि.न.पा.प. मतदान केन्द्र क्र. 195, श्री कृष्णा यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुराना पन्ना मतदान केन्द्र क्र. 207 को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार श्री रामस्वरूप यादव ग्राम रोजगार सहायक बगौहा मतदान केन्द्र क्र. 215, श्री सचिन सिंह परमार रोजगार सहायक बांधीकला मतदान केन्द्र क्र. 227, श्री अखिलेश कुमार शर्मा रोजगार सहायक इटवाकला मतदान केन्द्र क्र. 229, श्री इन्द्र सिंह गौड मडेयन अध्यापक मतदान केन्द्र क्र. 231, श्री अमीन खान सचिव ग्राम पंचायत हिनौता मतदान केन्द्र क्र. 233, श्री लोमप्रकाश लुनिया सहा.शि. हिनौता मतदान केन्द्र क्र. 234, श्री कुलदीप शिवहरे ग्राम रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्र. 236, श्री राशिद बेग गाम पंचायत रोजगार सहायक जनवार मतदान केन्द्र क्र. 239, श्री अनूप रावत रोजगार सहा. पुरूषोत्तमपुर मतदान केन्द्र क्र. 241, श्री धनप्रसाद यादव सचिव ग्राम पंचायत जनकपुर मतदान केन्द्र क्र. 248, श्री राजकिशोर कुशवाहा पंचायत सचिव दहलान चौकी मतदान केन्द्र क्र. 252, श्री नवीन जैन पंचायत सचिव कृष्णा कल्याणपुर मतदान केन्द्र क्र. 253, श्री रामलाल पटेल सहा. अध्यापक बिलखुरा मतदान केन्द्र क्र. 255, श्री इन्द्र सिंह यादव सहा. अध्यापक बिल्हा मतदान केन्द्र क्र. 256, श्री अरविंद कुमार मिश्रा सचिव इटवांखास मतदान केन्द्र क्र. 261, श्री नारायण सिंह यादव प्रा.शि. बृजपुर मतदान केन्द्र क्र. 277, श्री रामलगन सेन पंचायत सचिव हीरापुर मतदान केन्द्र क्र. 280 तथा श्री देवीदयाल सेन रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्र. 284 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 


Comments