ट्रायसायकल पाकर हितग्राही ने जताया संतोष।


   सीहोर निवासी दिव्यांग हितग्राही रसीद खां पिता एहबाद उल्ला को अस्थि बाधिता से चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रसीद द्वारा कलेक्टर को आवेदन देकर जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल की मांग की गई थी। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा रसीद खा की जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि रसीद खां अस्थि बाधिता से ग्रसित है। 
    जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीहोर मे डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हिनोतिया, श्री ब्रजेश सक्सेना प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती रचना बुधोलिया एवं जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञो के द्वारा रसीद खां को ट्रायसायकल प्रदान किया गया। 
    रसीद बताते हैं कि अस्थि बाधिता से ग्रसित होने के कारण उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल प्राप्त होने के बाद अब वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि अब उन्हें पहले जैसी परेशानी नहीं आती है, वह कहीं पर भी आसानी से जा सकते हैं। रसीद खां द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया है।  


Comments