272 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। 

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान करने हेतु जिले में आयोजित किये जा रहे चिन्हांकन शिविरों की श्रृंखला में आज रामकृष्ण आश्रम स्कूल में लगाये गये पहले शिविर में 272 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। 
    प्रभारी संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित के मुताबिक शिविर में चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों में से तेरह दिव्यांगों को कैलीपर्स, तीन को कृत्रिम पैर, दस को एस.आर. किट, दस को स्मार्ट कैन, छह को स्मार्ट फोन, एक को छड़ी, पन्द्रह को वैशाखी, चौदह को व्हीलचेयर, आठ को ट्राइसाइकिल, सात को मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, दो को रोलेटर, एक को सीपी चेयर, छब्बीस को कान की मशीन और 156 दिव्यांगों को जिंक ईयर बैटरी प्रदान की जायेगी। 


Comments