Skip to main content

लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध करें कार्यवाही 

  



     खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो विकास कार्य और निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर काम करें। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को निर्देश दिए है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाए। अवैध उत्खन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
    जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने नगर पालिका अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के संबंध में सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शहर में जगह-जगह गंदगी नहीं दिखना चाहिए। नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करें। प्रातः 6 बजे से टीम सफाई के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा है कि पटवारी, आरआई, तहसीलदार की ड्यूटी लगाकर जांच कराए कि सफाई कर्मी ड्यूटी पर मौजूद है या नहीं। उन्होंने कहा है कि शहर के प्रमुख नालों, बड़ी दुकानों आदि को चिहिंत करें। साथ ही दुकानदारों को समझाईस दें कि वह कुड़ेदान रखें और निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें।
    बैठक में स्वस्थ्य भारत मिशन, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय भी लिया गया कि मेडीकल कॉलेज का नाम स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
    प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा को स्पष्ट कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को तत्काल ईलाज मुहैया कराया जाए। जिले में जहां कहीं भी चिकित्सकों की कमी है। उसके लिए रिटायर्ड एवं अन्य विशेषज्ञों से संपर्क करके उनकी सेवाएं ली जा सकती है।


लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध करें कार्यवाही 

    प्रभारी मंत्री ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। स्कूलों में शिक्षक नहीं जाते है। ऐसे लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। साफ ही अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाए।


खराब सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश

    प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां कहीं सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और वह अपूर्ण है। उन्हें समय-सीमा में तैयार किया जाए। इसके अलावा जिन सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। बहुत अधिक गड्डे है, ऐसे सभी मुख्य सड़क मार्गों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...