समता सखी विशेष अभियान


    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है, जिससे प्रदेशवासी स्वस्थ्य एवं निरोग रहें। डिंडौरी जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की समता सखी विशेष अभियान चलाकर महिलाओं और युवतियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। समता सखी गांव-गांव और विद्यालयों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों को सेनेट्री नेपकीन का महत्व बतायेंगी कि सेनेट्री नेपकीन महिलाओं एवं युवतियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी है। समता सखी द्वारा बताया गया कि सेनेट्री नेपकीन पैड के उपयोग से स्वच्छता बनी रहेगी और गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। ग्रामीण आजीविका मिषन की समता सखी श्रीमति पुष्पलता मरकाम ने बताया कि गांव की महिलाएं एवं युवतियां सेनेट्री नेपकीन पैड बाजार से खरीदने में हिचकिचाती हैं। समता सखी महिलाओं एवं युवतियों की इस समस्या को देखते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल पर गांव-गांव एवं विद्यालयों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों को सेनेट्री नेपकीन पैड विक्रय करेंगी, जिससे उन्हें बाजार नहीं जाना पडेगा। श्रीमति पुष्पलता मरकाम ने बताया कि सेनेट्री नेपकीन पैड विक्रय करने से उन्हें प्रतिमाह दस से पंद्रह हजार रूपए की आमदानी होगी और गांव-गांव में महिलाएं एवं युवतियां स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगी।


Comments