जय जगत यात्रा 26 नवंबर को भोपाल पहुंच रही है

दिल्ली से जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड जा रही पैदल यात्रा 'जय जगत 2020' मे शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे 4 महाद्वीपों के युवा, कर रहे है 9 देशों का प्रतिनिधित्व । जय जगत यात्रा 26 नवंबर को भोपाल पहुंच रही है।


2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की समाधि से शुरू हुई जय जगत 2020 यात्रा 1000 किलोमीटर से ज़्यादा पैदल सफर पूरा कर 26 नवम्बर को भोपाल मे प्रवेश करेगी । 28 नवम्बर से 1 दिसंबर तक श्यामला हिल्स स्थित गांधी भवन में जय जगत 2020 यात्रा के आगमन पर 'जन उत्सव' मेले का आयोजन किया जाएगा । इस मेले मे गांव की बनी हुई वस्तुओं, जैविक फल, सब्ज़ी, डेरी और जैविक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे । जन उत्सव मेले मे एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें जय जगत के अब तक के सफर के साथ डॉ जी डी गाडगिल और भोपाल गैस त्रासदी के नायक अब्दुल जब्बार भाई के जीवन से जुड़े हुए चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे ।


21 दिनों के लिए जय जगत पदयात्रा मे शामिल होकर अहिंसा का पाठ सीखने आए 9 देशो के 10 युवा । विदिशा मे जय जगत यात्रा से जुड़ेंगे, सांची के पदयात्रा कर भोपाल मे प्रवेश करेंगे । यह युवा अलग अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े है और वापस जाकर अपने देश मे जय जगत, अहिंसा का संदेश देंगे ।


साउथ अफ्रीका से मोलाटेलो, एल सेल्वडोर से विल्मा, इंडोनेशिया से सीफू और जोशुआ, इक्वेडोर से फातिमा, बांग्लादेश से रहमान, फिलीपीन्स से मेलिस्सा, गुजरात से सालिम और उत्तर प्रदेश से विजेंद्र।


गले साल 2020 मे 10000 किलोमीटर का सफर पूरा कर जय जगत 2020 यात्रा जिनेवा स्विट्ज़रलैंड पहुँचेगी जहां फिर से यह सब साथी शामिल होंगे ।


Comments