इज़्तिमा में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच

 खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी जायरीनों को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए इज़्तिमा में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जांच शुरू कर दी है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इज़्तिमा स्थल पर लगे स्टालों का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों को साफ सफाई रखने, अच्छी खाद्य सामग्री का उपयोग करने की हिदायत दी।
    जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी.के.वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशानुसार इज़्तिमा में साफ शुद्ध सामग्री ही बिके इसके लिये लागातर निगरानी रखी जा रही  है। आज भी खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खाने की दुकानों पर  खाद्य सामग्री के निर्माण और एक्सपायरी दिनांक चेक की और पैक्ड फ़ूड का सेम्पल भी लिया है। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को बताया कि यदि कहीं से भी खराब या दूषित खाने की शिकायत आएगी तो उसकी तुरंत जांच की जाएगी, कोई भी बासी सामग्री ना  बेचे। इसके लिए सभी दुकानदारों  को आगाह किया गया है, खाद्य सुरक्षा विभाग 24 घण्टे यहां तैनात रहकर निगाह भी रखेगा।


Comments