कचरे को तुंरत हटा कर 20 दिन में यहां पर सैल्फी पॉइंट बनाकर उसमें बच्चों की आकर्षक पैंटिंग व स्वच्छता भरें संदेश लिखे जाएं, श्री तोमर

    प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गंदगी से बीमरियां फैलती हैं, बीमारी के प्रकोप से बचना है तो हमें अपने आसपास स्वच्छ, स्वस्थ्य वातावरण निर्मित करना होगा ये तभी होगा जब प्रत्येक व्यक्ति सफाई पर विशेष ध्यान देने लगेगा। साथ ही वर्षों से जो कचरा ठिया बने हैं उनको सैल्फी पॉइंट बनाया जाए।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा 30 दिन तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, आज सफाई अभियान बिरला नगर प्रसूति गृह से चार शहर का नाका तक चलाया गया। मंत्री श्री तोमर ने बिरला नगर प्रसूति गृह के बाहर लगी खरपतबार व झाडियों को हटाया तथा प्रसूति गृह की छत का पानी खुले में बह जाता है उसके लिए मंत्री श्री तोमर ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग कराने के लिए अधिकारियों को कहा। साथ ही वहां लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड 12 में काली माता मंदिर के पास लोगों ने वर्षों से कचरा ठिया बना रखा है इस कचरे को तुंरत हटा कर 20 दिन में यहां पर सैल्फी पॉइंट बनाकर उसमें बच्चों की आकर्षक पैंटिंग व स्वच्छता भरें संदेश लिखे जाएं साथ ही गमलों में सुंदर पौधे लगाकर सैल्फी पॉइंट को और आकर्षित बनायें। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कचरा ठिया तो हटेगा ही साथ ही हमारा नोनिहाल कई बीमारियों से बचेगा इसलिए यह कार्य प्राथमिकता से शीघ्र किया जाए।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने श्यामबाबा से होते हुए जेसी मिल स्कूल के सामने से निकले नाले के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की साथ ही छोटी नालियों की रिपेयरिंग के लिए अधिकारियों को बोला और बिरला नगर चौराहे से सुभाष नगर तक बह रहा नाले को साफ करने के लिए तथा सड़क पर गड्डों की मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
    मंत्री श्री तोमर ने सफाई अभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर बिरला नगर चौराहे से चार शहर का नाके तक आवश्यक जगहों पर सार्वजनिक मूत्रालय बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों से भी अपील की हम सभी को मिलकर अपने क्षेत्र को बीमारियों से बचाना है तो स्वच्छता की ओर ध्यान देना होगा।
    मंत्री श्री तोमर ने सफाई अभियान के बाद हजीरा चौराहे पर लगने वाले ठेला मालिको से भी अपील की आप अपना अपना ठेला हॉकर्सजोन में लगाए, रोड पर ठेला लगाने से यातायात बाधित होता है। हॉकर्सजोन में नगर निगम द्वारा आपके लिए सभी सुविधायें उपलब्ध करा दी जायेगीं।


Comments