पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का रक्षासूत्र बांध कर बाल अधिकारों को संरक्षित करने का वचन लिया

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउंडेशन के सहयोग से जनसाहस संस्था देवास द्वारा संचालित की जा रही चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 द्वारा 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत चाइल्डलाइन द्वारा सप्ताह में बाल अधिकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। 
   इसी कड़ी में चाइल्ड लाइन टीम व साहस स्कोलर्स एकेडमी के 15 बच्चों द्वारा जिले के सभी बच्चों का प्रतिनिधित्व करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का रक्षासूत्र बांध कर बाल अधिकारों को संरक्षित करने का वचन लिया। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने व शिक्षा प्राप्त कर जीवन में उच्च पदों पर जाकर देशहित में काम करने हेतु मार्गदर्शन दिया। चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों को मुसीबत के समय चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर सूचना देने की जानकारी दी गई।  
   इसी प्रकार चाइल्ड लाइन टीम व बच्चों द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्र धुर्वे, बाल संरक्षण अधिकारी लवनीत कोहरी, महिला बाल विकास से सहायक संचालक श्री जगदीशचन्द्र वर्मा, बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी श्रीमती सन्तोष पाण्डे सहित सभी विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का फ्रेण्डशिप का बेल्ट बॉधकर कार्यक्रम का समापन किया गया। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन समन्वयक जितेन्द्र सुनार्तिया, टीम सदस्य रामप्रसाद मौथलिया, संजय चौहान, विमल दिवेकर, जीवन मथनिया, गायत्री पैमाल, रविन्द्र सोलंकी, मुकेश मालवीय, अजयश्री सिसोदिया व विद्यालय स्टॉफ से निहारिका देशमुख व पंकज पालिया सहित सभी की विशेष भूमिका रही।  


Comments