प्रोपेन गैस के लीक होने का सायरन बजा और कंपनी के कंट्रोल रूम में गैस रिसाव के कारण 4 कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर

    जिले में 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा अपनी फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज के दौरान आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही आपदा के दौरान त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मंडीदीप स्थित इंसुलेटर एंड इलेक्ट्रिक कंपनी में तकरीबन 12ः00 बजे के लगभग जैसे ही प्रोपेन गैस के लीक होने का सायरन बजा और कंपनी के कंट्रोल रूम में गैस रिसाव के कारण 4 कर्मचारियों के बेहोश होने की खबर मिली तो कंपनी के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कंपनी का पूरा सिक्योरिटी एंड सेफ्टी स्टॉप घटनास्थल पर पहुंच गया। साथ ही साथ कंपनी के कंट्रोल रूम द्वारा एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुला लिया गया तथा साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग व होमगार्ड को भी सूचित कर दिया गया।
सबसे पहले कंपनी के सेफ्टी और सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत पानी की बौछार द्वारा प्रोपेन गैस के एक्स्पोज़र को कम किया तथा तब तक एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई तत्पश्चात टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एनडीआरफ की टीम ने तथा आईटीसी कंपनी के श्री अनुराग सक्सैना , श्री अरुण परिहार  की निगरानी में  टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जिसमें सबसे पहले गैस लीकेज तथा फंसे हुए विक्टिम/घायलों की सर्च किया तत्पश्चात गैस लीकेज को बंद किया गया साथ ही साथ 4 जीवित विक्टिम को निकालते हुए तथा एनडीआरफ के मेडिकल बेस में प्राथमिक उपचार देते हुए एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। दरअसल यह एनडीआरएफ और इंसुलेटर एंड इलेक्ट्रिक कंपनी का संयुक्त मूक अभ्यास था जो कि पूरी पूर्व नियोजित योजना के तहत था।
मूक अभ्यास संपन्न होने के पश्चात आईईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा डिब्रीफिंग किया गया जिसमें की एनडीआरएफ द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम अपने 10 दिवसीय फैमिलियराइजेशन एक्सरसाइज के तहत आई हुई है और कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार तथा 11 वीं वाहिनी कमांडेंट एनडीआरफ की निगरानी में तहसील बार आपदा संभावित क्षेत्रों की रेकी कर रही है। साथ ही जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रमों तथा क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के अंतर्गत स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दे रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार की आपदाओं में बरती जाने वाली सावधानियां एवं बचाव के बारे में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जा रहा है और साथ ही साथ शारीरिक चोट घाट सर्पदंश इत्यादि का प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर आईईसी कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर श्री अनूप कुमार, एनडीआरएफ की तरफ से इंस्पेक्टर संजीव कुमार तथा एसडीआरएफ की तरफ से सब इंस्पेक्टर ज्योति बंसल की टीम शामिल रही।
 


Comments