सिकंदर महान यूनान का एक महाशक्तिशाली योद्धा था | उसका शासन कई साम्राज्यों पर था और वह धीरे धीरे अन्य साम्राज्यों पर भी अपना अधिपत्य स्थापित करने लगा था | एक युद्ध के दौरान जहरीले तीर लगने के कारण उसकी मौत हो गयी थी | मृत्यु से पहले उसकी 3 अंतिम इच्छाएं थीं, जिनसे आज भी सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है | आइये जानते हैं
1: अपनी पहली इच्छा में सिकंदर महान ने कहा कि जनाज़े के समय उसके दोनों हाँथ बाहर की ओर लटका दिए जाएं ताकि लोग यह देख सकें कि इंसान खाली हाँथ पैदा होता है और खाली हाँथ इस दुनिया से जाता है | मैंने पूरी ज़िन्दगी तमाम दौलत और शोहरत अर्जित की लेकिन आज मैं सबकुछ यहीं छोड़कर जा रहा हूँ | इसी कारण संतुष्ट होकर जीवन व्यतीत करना बेहतर है |
2: सिकंदर ने कहा कि जिन हकीमों ने मेरा इलाज किया है, वे ही मेरे जनाज़े को कंधा देंगे ताकि लोग यह देख सकें कि इस संसार में मौत को कोई भी नहीं हरा सकता है |
3: सिकंदर महान ने ने कहा कि जनाज़े की राह में में सारी दौलत को बिछाकर रख दिया जाए, जो मैंने ज़िन्दगी भर इकट्ठा की हैं | ताकि लोगों का यह पता चल सके कि संसार की सारी दौलत मौत के समय काम नहीं आती | आगे भी ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए कृपया हमें फॉलो करें
Comments
Post a Comment