मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

नई दिल्ली: कांग्रेस आज से मोदी सरकार के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का ये प्रदर्शन 5 नवंबर से 15 नवंबर तक जारी रहेगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस मौजूदा आर्थिक संकट, बेरोजगारी, कीमतों में वर्द्धि, बैंकिंग सिस्टम पर संकट, सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरियों की कटौती, किसानों की दिक्कतें जैसे मुद्दों पर फोकस करेगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है.


कांग्रेस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरें और सरकार को अपनी नाराजगी से अवगत कराएं. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों की वजह से देश की जनता में निराशा का माहौल है. पार्टी ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग किसी न किसी रूप में सरकारी प्रताड़ना का शिकार हो रहा है और जनता में सरकार के खिलाफ हर तरफ आक्रोश है.


कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया है कि वे गली मोहल्लों में जाएं, चौक-चौराहों पर लोगों से चर्चा करें और इस सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करें. प्रदर्शन की तैयारियों का मुआयना करने के लिए 2 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बैठक की थी. कांग्रेस ने इन प्रदर्शनों पर नज़र रखने के लिए 31 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. इसके अलावा कांग्रेस के नेता देश के बड़े शहरों में प्रेस वार्ता करेंगे और आर्थिक सुस्ती, बेरोजगारी, कृषि संकट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.


Comments