कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। (Delhi) के (Tis Hazari Court) का मामला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार यानि आज सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान एकत्रित हुए हैं। सभी जवान काली पट्टी बांध न्याय की गुहार लगा रहे हैं, और वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


 


ये पूरा मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं। 



72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर!

क्या ये है भाजपा का 'न्यू इंडिया'?

देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा?

कहाँ गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह?

मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!!


— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala)

 


बता दें कि प्रदर्शन कर रहे जवानों  का कहना है कि हमें इंसाफ नहीं मिल रहा। हम प्रदर्शन को जारी रखेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे। उन्होंने कहा हमें अब अपनी ड्यूटी करने में भी मुश्किल हो रही है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। 



Mockery of the system. I only wish people at helm of affairs take strictest action. Else morale of the force suffers n will embolden hooligans to take law into their hands.


— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS)


प्रदर्शन कर रहे जवानों से DCP ने अपील कर कहा है कि अभी कोर्ट का ऑर्डर आया है, आप लोग संयम  बनाए रखें। सीनियर लेवल पर इस मामले पर बातचीत चल रही है, लेकिन जवान यहां प्रदर्शन ना करें और अपनी ड्यूटी पर वापस पहुंचे।


Comments